औपनिवेशिक कानून है राजद्रोह

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

औपनिवेशिक कानून है राजद्रोह

आलोक कुमार 
आगर.देश में लोकतांत्रिक सिद्धांत का विकास हो रहा है और धारा-124 ए औपनिवेशिक काल की निशानी के तौर पर अभी भी बरकरार है.आईपीसी की धारा-124 ए (राजद्रोह) ब्रिटिश काल का औपनिवेशिक कानून है.ये कानून ब्रिटिश राज के खिलाफ आवाज को कुचलने के लिए था जिसे लोकतंत्र में जारी रखने की इजाजत नहीं होनी चाहिए.ये कानून अब अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंट रहा है.जो सरकार में है अगर कोई उसकी नीति के विपरीत अभिव्यक्ति करता है तो 124 ए का प्रावधान उसकी अभिव्यक्ति का गला घोंट रहा है और इस तरह से जीवन और लिबर्टी के अधिकार को खतरा है. 

सर्वज्ञात है कि 17वीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी. उसने 303 सीटें हासिल कर अकेले ही बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया. एनडीए को 352 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं.यूपीए इस बार 96 सीटों तक पहुंची.अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने वाला है.बहुसंख्यकों के वोटों का ध्रुवीकरण करने का मौका बीजेपी के पास है.पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर मुकदमा योगी जी का एक सख्त कदम आ गया है.इस कदम से भारत में रहकर दुश्मन देश की जीत का जश्न मनाने वालों को गद्दार कहा जा रहा है.इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा ठोंका जा रहा है.ताकि भविष्य में ऐसी हिम्मत कोई देशद्रोही ना उठा पाए. 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट आदित्य रंजन, वरुण ठाकुर और एक अन्य ने अर्जी दाखिल कर कहा था कि राजद्रोह कानून औपनिवेशिक काल का कानून है और ब्रिटिश ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ इस्तेमाल के लिए ये कानून बनाया था. महात्मा गांधी और बाल गंगाधर तिलक के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया गया था.अब इस कानून का इस्तेमाल विचार अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचलने के लिए किया जा रहा है.सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया था कि आईपीसी की धारा-124 ए के दुरुपयोग का मामला बढ़ा है.संवैधानिक लोकतंत्र और लोगों को मिले मौलिक अधिकार पर उसका डरावना प्रभाव पड़ रहा है. कानून का गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है.जर्नलिस्टों, महिलाओं, बच्चों और स्टूडेंट्स के खिलाफ इस कानून का इस्तेमाल हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस कानून हुई व्याख्या की ये अवहेलना है.यह लिखने पर भय सता रहा है कि सरकार का कोपभाजन न बन जाए. 

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन और भारतीय टीम की निंदा करने के मामले में बरेली के इज्जतनगर थाने में दो अलग-अलग लोगों के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गये हैं. इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत की खुशियां मना रहे सेंट्रल जेल में तैनात पुलिस कांस्टेबल अर्श अली मालिक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकद्दमा दर्ज करवाया. 

अर्श मालिक के वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था "इंडिया ने देखे पाकिस्तान के तेवर, यहां तो दो ही भारी पड़ गये, सानिया मिर्जा के देवर" स्टेटस देखने के बाद हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने सिपाही अर्श अली मालिक से बात की. इस पर सिपाही ने उनको धमकाया और आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी. हिन्दू जागरण मंच की शिकायत पर अर्श अली मालिक के खिलाफ इज्तजनगर थाना पुलिस ने गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 

लखनऊ: भारत पाकिस्तान के बीच हुए T-20 WorldCup 2021 के बाद देश विरोधी टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध यूपी पुलिस ने सख्त लहजा अख्तियार किया है. पुलिस ने इन लोगों खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई करेगी. 

इस सबंध में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में पांच अभियोग पंजीकृत कर सात व्यक्तियों को नामजद किया गया है, जिनमें से पांच व्यक्ति हिरासत में ले लिए गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था. भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ दर्ज की थी. 

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था. जब आरोपी कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुए तो भाजपा युवा मोर्चा के नेता हरकत में आए. 

भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरबीएस इंजीनियरिंग कालेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ दर्ज की थी.बुधवार शाम जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्र गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कालेज प्रबंधन का कहना है कि काॅलेज को बदनाम करने के लिए बाहरी लोगों ने हंगामा किया था. यह हरकत सही नहीं हैं. हम इस बारे में कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से मिलेंगे. इसके साथ ही अब आरबीएस ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थान अनिश्चतकाल तक बंद रहेंगे.भजपा युवा मोर्चा और हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारियों ने बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग कालेज पर मंगलवार की रात हंगामा किया था. यह प्रदर्शन 24 अक्टूबर की रात टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों के जश्न मनाने के विरोध किया गया था. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की शिकायत पर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, धारा 505 (1) b और 66 F के तहत एफआईआर दर्ज की.यह कार्रवाई तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने और देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के चलते हुई थी. तीनों ही कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुए तो भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को जानकारी हुई. 

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले आरबीएस इंजीनियरिंग कालेज बिचपुरी के आरोपी कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पहले ही आबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज प्रबंधन से आरोपी तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया था. आरबीएस ग्रुप के सभी संस्थान अनिश्चकालीन बंद रहेंगे. 

आरबीएस इंजीनियरिंग कालेज बिचपुरी के डारेक्टर डा. पंकज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को संस्थान में बाहरी लोगों ने जबरन घुसने का प्रयास किया था. उन्हें जैसे-तैसे रोका गया. बाहरी लोगों ने प्रतिष्ठित संस्थान के बाहर हंगामा किया था. नारेबाजी की थी. संस्थान पहले ही पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया था.इन कश्मीर छात्रों को केंद्र सरकार की पीएमएसएसएस के तहत यहां दाखिला मिला था. इसके बाद भी संस्थान की छवि को खराब करने के लिए बाहरी व्यक्तियों ने ऐसा किया तो गलत है. एशिया में ख्याति प्राप्त संस्थान को बदनाम करने वाले बाहरी लोगों को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो. 

बाहरी तत्वों की ओर से संस्थान के बाहर किए गए प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी के विरोध में अब आरबीएस ग्रुप के सभी संस्थान अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे. इसे लेकर ग्रुप के सभी संस्थान के हेड की बैठक भी हुई थी. इसमें आरबीएस कालेज के प्राचार्य यूएन सिंह, आरबीएस इंटर काॅलेज के प्राचार्य यतेंद्र पाल सिंह समेत अन्य संस्थान के प्राचार्य और हेड मौजूद रहे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :