कैरम खिलाड़ी नेहा कुमारी को ब्रांड एंबेसडर बनाया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कैरम खिलाड़ी नेहा कुमारी को ब्रांड एंबेसडर बनाया

चनपटिया.आजकल चर्चा में है नगर के वार्ड संख्या-1. वजह इस वार्ड के निवासी श्यामकिशोर प्रसाद उर्फ मुन्ना की पुत्रियों ने कैरम में शोहरत बटोर रही हैं.नगर पंचायत प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022 के लिए प्रसिद्ध कैरम खिलाड़ी नेहा कुमारी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. 

बताया जाता है कि श्यामकिशोर प्रसाद की पुत्री ममता एवं सोनाली ने मालदीव में भारत का परचम लहरा चुकी हैं.इंडो-मालदीव टेस्ट सिरीज में सगी बहन ममता एवं सोनाली ने भारत को 5-0 से जीत दिलाया.भारतीय कैरम टीम जूनियर का नेतृत्व ममता ने किया. दोनों बहनों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिरीज के सभी मैचों में जीत दर्ज की.प्रतियोगिता के एकल बालिका वर्ग में टाइगर स्लैम लगाने पर सोनाली को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी हासिल हुआ. 

वहीं ममता एवं सोनाली की दो और बहनें नेहा एवं निशा भी कैरम की ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी हैं. इनके खाते में कैरम की कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धियां दर्ज हैं. इनकी उपलब्धियों को लेकर नेहा एवं ममता को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा निशा को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड स्कॉलरशिप देता है इस्मा पब्लिक स्कूल की दशम वर्ग की छात्राओं प्रगति, स्नेहा, खुशी, रागिनी, एकता, मुस्कान,निशा, सृजन आदि ने विजेता खिलाड़ियों के घर जा कर उन्हें सम्मानित किया. 

उलेख्य है कि कैरम में देश-विदेश में जीत का परचम लहरा चुकी नेहा को ब्रांड एंबेसडर बनाने से स्वच्छता के प्रचार प्रसार में नागरिकों को प्रोत्साहित करने पर बल मिलेगी.नेहा ने सोशल मीडिया पर प्रमोशनल गतिविधियों में जुड़ने की सहमति भी दी है. नेहा नगरवासियों को स्वच्छता एप के प्रति प्रोत्साहित भी करेगी. स्वच्छता के प्रति लोगों की आदत और रुझान बढ़ाने में भी वह अपना सहयोग देगी. इसमें कोशिश होगी कि लोग स्वच्छता के प्रति सकारात्मक रुख और नजरिया रखें.  

कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि स्वच्छ चनपटिया के लिए नेहा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.पूर्व नपं अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि नेहा का चयन चनपटिया के लिए गर्व की बात है.चनपटिया की बेटी नगर पंचायत की ब्रांड एम्बेसडर चुनी गई है. 

नेहा को स्वच्छ चनपटिया के ब्रांड एम्बेसडर के रूप मेें चुने जाने पर नगरवासियों समेत पश्चिमी चम्पारण जिले में खुशी की लहर है. नेहा को एम्बेसडर चुनें जानें पर निर्वतमान प्रमुख बीरेंद्र मांझी,पुर्व प्रमुख बसंत सिंह, मुखिया एतवारी देवी, पत्रकार अशोक कुमार सिंह , वन दैनिक इंडिया न्यूज परिवार समेत कई गणमान्य लोगों ने बिटिया रानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है. 
इन दिनों कैरम में चनपटिया के खिलाड़ियों का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहा है.यहां की पांच लड़कियों ने राष्ट्रीय खिताब जीतकर पूरे देश में कामयाबी का डंका बजा दी है. हाल ही में फरीदाबाद में  39 वीं सब जूनियर तथा 40 वीं जूनियर नेशनल कैरम प्रतियोगिता में यहां की खिलाड़ियों ने खिताब पर कब्जा जमाया है.39 वीं सब जूनियर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप के कैडेट बालिका एकल की विजेता निशा कुमारी, कैडैट बालक में तृतीय स्थान प्राप्त आकीब, 40 वीं जूनियर (एकल) में तृतीय स्थान प्राप्त काजल कुमारी तथा जूनियर टीम स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त काजल, अर्चना, नेहा, शहजीना तथा सब जूनियर बालिका एकल में तृतीय स्थान प्राप्त नेहा का चनपटिया पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. 

बिहार टीम के मैनेजर संजय कुमार एवं राष्ट्रीय अम्पायर इरशाद हुसैन ने बताया कि पिछले दो बार की विजेता निशा कुमारी ने यूपी की मंतशा को 2-0 से पराजित कर लगातार तीसरी बार कैडेट बालिका एकल की विजेता बनी.वहीं कैडेट बालक एकल में म. आकीब ने तमिलनाडू के खिलाड़ी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.जूनियर बालिका एकल में काजल कुमारी ने चंडीगढ़ की प्रिया शर्मा को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सब जूनियर बालिका एकल में नेहा ने बिहार की ही रिंकी को हराकर तीसरा स्थान बनाया. जूनियर बालिका टीम स्पर्धा में यहां की काजल, अर्चना, नेहा एवं शहजीना ने महाराष्ट्र को हराकर तीसरा स्थान बनाया. 

जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, चनपटिया के खेलप्रेमी नेहाल अहमद, सुनील कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, विजय राव, रतन साहू, प्रदीप केसरी, अजय साहू, चंद्रकिशोर, अभय, रंजीत, वतन, वीरेन्द्र सिन्हा, धर्मेन्द्र, मुन्ना प्रसाद सामरी आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :