समाज का गर्व है मेरी आडलीन पर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

समाज का गर्व है मेरी आडलीन पर

आलोक कुमार 
बेतिया.बेतिया धर्मप्रांत की चुहड़ी पल्ली में रहने वाली है सुश्री मेरी आडलीन.दिन प्रति दिन कमाल ही कमाल करती जा रही हैं.वह पश्चिमी चम्पारण जिले की राजकीय + 2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका -सह- समाजसेवी हैं.दो दिनों के अंतराल में दो बार सुश्री मेरी आडलीन सम्मानित होकर तहलका मचा दी हैं.उसने 17 अक्टूबर को बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा समस्तीपुर में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित हुई.वहीं 19 अक्टूबर को 
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 103वां स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में साहित्य चूड़ामणि सम्मान से सम्मानित हुई. 

पश्चिम चम्पारण के चनपटिया प्रखंड में चुहड़ी पल्ली है. 2019 में ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन चर्च चुहड़ी के 250वीं जयंती समारोह का उद्घाटन बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सेबस्टियन गोवियस ने किया था.इसी चुहड़ी पल्ली में मेरी आडलीन रहती हैं.252 साल की अवधि में चुहड़ी पल्ली के रहवासी जो न कर पाये वह आज मेरी आडलीन कर रही हैं.अभी तक करीब दो सौ अवार्ड/पुरस्कारों से सम्मानित हो पायी हैं.मगर वह अभी तक केंद्रीय सरकार के द्वारा सम्मानित नहीं हो पायी हैं.इस पर मेरी आडलीन को कोई पछतावा नहीं हैं.वह कहती हैं हम तो मानव सेवा करने के लिए बने हैं.करते ही रहेंगे. 

वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. जुनून से बढ़कर प्रयास और प्रयास से बढ़कर प्रतिभा मेरी आडलीन की पहचान है.उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सरोकार को अपने जीवन के अनेकों वर्ष दिए हैं. उन्होंने राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया, प० चम्पारण में शिक्षिका के रूप में कार्य करते हुए सदस्य राज्य संसाधन साक्षरता बिहार के रूप में भी साक्षरता और सरकारी योजनाओं और प्रयासों को भी निखारा है.चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी की रहने वाली मेरी आडलीन स्वर्गीय कार्नेट डेनिस की सुपुत्री है. 

बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा 17 अक्टूबर को समस्तीपुर में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.जिसमे डॉ आलोक रंजन, माननीय मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, के द्वारा बिहार के 12 शख्सियत को समाजसेवा, पर्यावरण, एडुकेशन, लोक संस्कृति आदि अलग- अलग क्षेत्र में महती योगदान देने एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया. 

इसी क्रम में प० चंपारण जिले की राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री आडलीन को प्राइड ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया.सुश्री आडलीन ने बताया कि उन्हें यह सम्मान समाजसेवा और कोविड 19 के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के उपलक्ष्य में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के माननीय मंत्री डॉ आलोक रंजन के द्वारा मोमेंटों प्रदान करके सम्मानित किया गया. बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित समारोह में राज्य के 11 अन्य लोगों डॉक्टर, पर्यावरणविद, लोक नर्तक, एजुकेस्टनिस्ट आदि को भी सम्मानित किया गया. 

बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 103 वां स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार, पटना में आयोजित सम्मान समारोह में 19 अक्टूबर को श्री अश्विनी कुमार चौबे, माननीय राज्य मंत्री, खाद्य एवं वन, भारत सरकार, श्री तारकिशोर प्रसाद, माननीय उप- मुख्यमंत्री बिहार सरकार, के द्वारा देश के 22 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया.जिसमें देश के आठ विद्वानों को साहित्य मार्तण्ड सम्मान, ग्यारह विदुषियों को साहित्य चूड़ामणि सम्मान एवं तीन को साहित्य सार्दुल सम्मान से सम्मानित किया गया.  
       
इसमें प० चम्पारण जिले की राजकीय+2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान करके माननीय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, श्री अश्विनी कुमार चौबे एवं माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, श्री तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को पदमश्री डॉ सी पी ठाकुर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार,  पुलिस महा निदेशक प्रशिक्षण, बिहार श्री आलोक राज, डॉ अनिल सुलभ, अध्यक्ष बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. 



अभी हाल में द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया और नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित हुई हैं शिक्षिका -सह-समाजसेवी मेरी आडलीन.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार द्वारा पांच सितारा सेरोटन होटल, नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले की शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन "द मोस्ट इंस्पायरिंग विमेंस ऑफ इंडिया" और "नारी शक्ति सम्मान" से सम्मानित हुई हैं.  कार्यक्रम के आयोजक स्वर्ण भारत परिवार के फाउंडर -सह- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीयूष पंडित ने बताया कि सुश्री मेरी आडलीन को यह सम्मान उनके द्वारा सदैव निःस्वार्थ भाव से गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंदों की मदद करने के साथ- साथ कोरोना महामारी और बाढ़ जैसी आपदाओं में जरूरतमंदों के बीच जाकर समाजसेवा करने के उपलक्ष्य में दिया गया है. 

सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि मुझे गर्व और खुशी है कि देश की 11 अतिविशिष्ट महिलाओं में मैं भी शामिल हूँ, जिन्हें "द मोस्ट इंस्पायरिंग विमेंस ऑफ इंडिया" का अवार्ड  और "नारी शक्ति सम्मान" से सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम के आयोजक श्री पीयूष पंडित ने बताया कि '' मोस्ट इंस्पायरिंग विमेंस ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है, जो हर वर्ष आयोजित की जाती है.यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है.  इस वर्ष 101 चयनित महिलाओं, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को मोमेंटो, ट्रॉफी, मेंडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया.वही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण और समाज के लिए कार्य कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट महिलाओं को "द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया" का अवार्ड प्रदान किया गया. जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से 51 हज़ार रू.की सहयोग राशि दी गयी. 

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में सोनल मान सिंह एमपी, सामाजिक कार्यकर्ता राधिका चीमा , चेयरपर्सन महिला बोर्ड दिल्ली स्वाति मालीवाल,अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आनंद गिरी जी महाराज ,अंतरराष्ट्रीय सुपर मॉडल इंका वर्मा, योग गुरु पण्डित हेमन्त गुरु महाराज व मारवाह स्टूडियों प्रमुख संदीप मारवाह, चारु प्रज्ञा, जीएसटी कमिश्नर राकेश शुक्ला, दिल्ली मेट्रो डीसीपी जितेंद्रमणि त्रिपाठी, यूनाइटेड किंगडम से भारत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली एम्बेसडर डॉ परींन सोमानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :