विपक्षी अफवाह फैला रहें हैं-दिनेश शर्मा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

विपक्षी अफवाह फैला रहें हैं-दिनेश शर्मा

लखनऊ . भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य तथा डा दिनेश शर्मा ने सम्बोधित किया. सोमवार को राजधानी लखनऊ के पंचायत भवन, अलीगंज में कबीर दास जी तथा वीरांगना झलकारी बाई को नमन करके प्रारम्भ हुए सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री श्री भानुप्रताप वर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री रमापति शास्त्री, श्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी), पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री देवेश कोरी, श्रीमती अन्जुला माहौर, विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा, श्रीमती मनीषा अनुरागी, श्री हरिशंकर माहौर आदि ने भी सम्बोधित किया. 
उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष का इस बार के चुनाव में हमेशा के लिए सूपडा साफ होने वाला है. विपक्ष पर जनता को बहकाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लोग केवल झूठी अफवाह फैलाने का काम करते हैं. अंग्रेज बांटो व राज करो की नीति पर काम करते थे तथा कांग्रेस ने भी इसी नीति के आधार पर शासन किया. पंजे ने देश को बहुत नुकसान पहुचाया है. भाजपा बांटने में नहीं बल्कि जोडने में यकीन करती है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल हवा हवाई घोषणा कर रहा है. उन्हे खुद भी मालूम हैं कि वे सत्ता में नहीं आने वाले हैं. उनकी हालत तो ऐसी है कि चुनाव के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. एक दल तो विजय यात्रा निकाल रहा है पर उन्हें भी मालूम है कि आने वाले समय में पराजय यात्रा ही निकलने वाली है. 
डा. शर्मा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश में सर्वोच्च स्थान पर अनुसूचित समाज के व्यक्ति विराजित है. कोरोना काल में देश और प्रदेश ने मजबूत काम किया है क्योकि देश और प्रदेश की सरकारें जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए कटिबद्ध हैं. कोरोना काल में गरीब को राशन, हर रेहडी वाले को 1000 रुपए आदि जैसी तमाम सुविधाएं मोदी और योगी सरकार की देन हैं. जीवन स्तर में आये सकारात्मक बदलाव से लोगों का शासन के प्रति भरोसा बढा है. नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में 42 लाख गरीबों के आवास बनाये गए हैं. इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है. उज्ज्वला योजना में 1.56 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं सौभाग्य योजना में 01 करोड़ 38 लाख से अधिक निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. 
डा. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकास के सर्वोच्च पायदान की ओर अग्रसर है. प्रदेश में सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है. सडकें दूरियों को कम कर रही है. हमीरपुर से राठ जाने वाली जिस सडक पर साढे तीन घंटे का समय यात्रा पूरी करने में लगता था आज वही यात्रा मात्र एक घंटे में पूरी हो रही है. जिस बुन्देलखण्ड में लोग पानी के लिए परेशान रहते थे वहां अब हर घर में नल से पानी की व्यवस्था हो रही है. गांव गांव पानी की टंकियां लग रही हैं. शिक्षा क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव आए हैं. 250 से अधिक माध्यमिक विद्यालय, 77 नए महाविद्यालय तथा 12 विश्वविद्यालय पिछले चार साल में बने हैं. उत्तर प्रदेश  शिक्षा का नया माडल बना है. जब सरकार बनी थी तो प्रदेश में गिने चुने मेडिकल कालेज थे पर वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की दिशा में काम आगे बढाया. आज प्रदेश में 33 मेडिकल कालेज बनने की दिशा में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इच्छा है कि समाज के लोग पढ लिखकर आगे बढें और सरकारी नौकरियों में उनकी भागीदारी बढे. 3.5 लाख युवाओं को संविदा पर नियुक्ति, ओडीओपी से 2 करोड को रोजगार, स्टार्टअप नीति से 5 लाख युवाओं को रोजगार जैसे तमाम रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं. करीब 6000 रुपए साल किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुच रही है. यह बदले हुए उत्तर प्रदेश की कहानी है. यह वही उत्तर प्रदेश है जिसमें पिछली सरकारों के समय में माफियाओं की सवारी निकलती थी और जनता भयत्रस्त रहती थी. वर्तमान सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है. अब माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी छोडकर ही चले गए हैं या फिर सरकार से माफी की गुहार लगा रहे हैं. अपराध के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति से प्रदेश में अमन चैन कायम हुआ है. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :