पंचायत के चुनावी दंगल में

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पंचायत के चुनावी दंगल में

आलोक कुमार 
पटना.सीधे तौर पर चुनावी मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय न आएं.मगर चुनावी परिणाम पक्ष में लाने का हथकंडा अपनाने में पीछे नहीं रहते हैं.जोड़तोड़ में माहिर बनते जा रहे हैं.पटना नगर निगम की वार्ड नं.22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी को डिप्टी मेयर बनाकर दम लिये.भाई की पत्नी हैं वार्ड पार्षद रजनी देवी.अब अपने भतीजे चंदन कुमार को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनावी दंगल में उतार दिया है. 

पटना सदर प्रखंड के नकटा दियारा ग्राम पंचायत से पंचायत समिति के सदस्य के प्रत्याशी के रूप में शनिवार को चंदन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं.पंचायत समिति का क्षेत्र दक्षिणवारी और पूर्ववारी टोला है.इस क्षेत्र में वार्ड नं. 8 -14 है.चार हजार वोटर हैं.अकेले वार्ड नं.13 और 14 बिंदटोली में 676 वोटर हैं.जो एकतरफा मतदान करने को तैयार हैं. 

बता दें कि सातवें चरण में पटना के फुलवारी शरीफ, पटना सदर, दनियावा में मतदान होंगे. वहीं, बांका में शंभूगंज, भागलपुर में रंगरा चौक गोराडीह, जमुई में झाझा, मुंगेर में जमालपुर, खगड़िया में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 और 5, बेगूसराय में बेगूसराय प्रखंड में मतदान होंगे. 

सातवें चरण में ही शेखपुरा के चेवाड़ा, अररिया के फारबिसगंज, लखीसराय के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 3 और 4, पूर्णिया के कसबा और जलालगढ़, कटिहार के मनिहारी और अमदाबाद, किशनगंज में बहादुरगंज, मधेपुरा में बिहारीगंज, समस्तीपुर में सरायरंजन और मोरवा, सुपौल में त्रिवेणीगंज, सहरसा में बनमा इटहरी, मधुबनी में हरलाखी मधवापुर, शिवहर में शिवहर प्रखंड, सीतामढ़ी में सुरसंड, परसौनी बैरगनिया प्रखंड में मतदान होंगे. 

वहीं,दरभंगा के केवटी और जाले, वैशाली के भगवानपुर और गोरेल, सिवान के गोरिया कोठी और बसंतपुर, गोपालगंज के कुचायकोट, मुजफ्फरपुर के कांटी और मीनापुर, पूर्वी चंपारण में संग्रामपुर, मेहसी और छरादानो, सारण के जलालपुर, नगरा और रिविलगंज, औरंगाबाद के मदनपुर, जहानाबाद के मखदुमपुर, गया के बोधगया, टनकुप्पा और डोभी, नवादा के वारसलीगंज काशीचक, नालंदा के चंडी और नूरसराय, बक्सर के चक्की चौगाई में मतदान होगा. 

सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो गयी है.नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगा. उसके उपरांत 28 अक्टूबर तक नामांकन पर्चों की जांच की जाएगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं. सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होगा. मतगणना 17-18 नवंबर को होगी. 

पटना सदर प्रखंड में है ग्राम पंचायत नकटा दियारा.इस पंचायत में 14 वार्ड है. गंगा नदी के उस पार 12 और इस पार 2 वार्ड है. इस पार का मतलब है बिंद टोली. इस बिंद टोली में दो वार्ड 13और 14 है.आज बिंद टोली( पटना) से प्रत्याशी शनिचरी देवी ने वार्ड संख्या -14 से वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल कर दी हैं.इस बात की जानकारी राजकिशोर कुमार ने दी है. 

सुपौल जिले त्रिवेणीगंज प्रखंड में है पंचायत थलहा गढिया उत्तर.इस पंचायत में कुल 13 वार्ड है.स्वर्गीय एलियास एडवर्ड के पुत्र प्रभु दयाल उर्फ गोलू कुमार ने वार्ड 5 खोरिया मिशन से वार्ड सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 

इस बात की जानकारी प्रभु प्रकाश अलबेला ने दी है.उन्होंने कहा कि मेरे अग्रज हैं प्रत्याशी प्रभु दयाल उर्फ गोलू कुमार.प्रजातंत्र के राजा जनता के निवेदन पर स्नातक उर्तीण चुनावी मैदान में पहली बार उतरे हैं. खोरिया मिशन वार्ड नं.5 से वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं.इस वार्ड में टोटल 471 वोटर हैं.जो फतह करवाने को कटिबद्ध हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :