आंदोलन से निकलें नेताओं को सम्मान करते हैं राहुल गांधी- कन्हैया कुमार

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आंदोलन से निकलें नेताओं को सम्मान करते हैं राहुल गांधी- कन्हैया कुमार

आलोक कुमार 
पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार बिहार की धरती पर आएं राष्ट्रीय नेता कन्हैय्या कुमार ने कहा कि हमारे जैसे आंदोलन के निकले नेताओं का सम्मान राहुल गांधी करते हैं. कांग्रेस की खासियत है कि वो सबको साथ लेकर चलती है. कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाई है और कांग्रेस ही देश की आजादी को बचाएगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के पहली बार बिहार आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह उन्होंने ये बातें कही. 

राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि त्याग, तपस्या, ज्ञान और परिश्रम बिहार की पहचान है.रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए बिहार के लोगों को बाहर जाना पड़ता है तब यहां 30 साल से चल रही गैर कांग्रेसी सरकारों से पूछना चाहिए कि उन्होंने विकास के लिए क्या किया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को याद करते हुए कहा कि जो पूछते हैं बिहार के लिए कांग्रेस ने क्या किया तो बिहार को बिहार कांग्रेस ने बनाया है.उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को छोड़कर किसी एक दल का नाम बता दें जो सत्ता के लिए भाजपा के साथ न गया हो. उन्होंने साढ़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से आगामी विधानसभा की लड़ाई लड़ने को तैयार हो जाएं. 

स्वागत समारोह में पहली बार बिहार आएं गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि  संवैधानिक संस्थाओं की आड़ में भाजपा ने युवाओं को परेशान किया. रोजगार, किसान, युवाओं और महिलाओं की लड़ाई को केवल कांग्रेस पार्टी ही लड़ सकती है.समाज, गांव परिवार की रक्षा केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है.उन्होंने कहा कि गुजरात से आरएसएस और भाजपा को भगाने की तैयारी हो चुकी है अब बिहार के युवाओं को जगना होगा और बिहार से इनको भगाना होगा.उन्होंने गुजरात और बिहार के सम्बंध पर बोलते हुए कहा कि गुजरात के करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बनाने वाला बिहार आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है तो राज्य में स्थापित सत्ता और केंद्र उसके लिए जिम्मेदार है. 

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि दलित, आदिवासियों, पिछड़ों के हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है. जबकि वर्तमान सत्ता पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है. अशफाकउल्ला खां, कर्पूरी ठाकुर, रामप्रसाद बिस्मिल, अम्बेडकर, भगत सिंह की भूमि को आज बचाने की जरूरत है. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 12 करोड़ रोजगार छिनने वाली यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चलती है.आज देश का 14 लाख करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केवल 100 पूंजीपति मित्रों के पास जमा है. उन्होंने युवाओं से सबको साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस की विचारधारा को बचाने की लड़ाई में आगे आने का आह्वान किया. 

इसके पहले पटना एयरपोर्ट पर कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.स्वागत समारोह को सम्बोधित करने से पूर्व बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी को माल्यार्पण किया गया. 

कार्यक्रम के शुरुआत में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने तीनों युवा नेताओं को कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह और शॉल से सम्मानित किया.प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पार्टी में कन्हैया कुमार के आगमन पर प्रसन्नता जाहिर की.मंच संचालन राष्ट्रीय सचिव व विधायक डॉ शकील अहमद खान ने किया. 

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कन्हैया कुमार के साथ सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.साथ ही दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद प्रत्याशी रहें रजनीकांत पाठक, डॉ नरेश सिंह, मुन्ना चमन, मुकेश मिश्र, संजय सिंह मनटुन सहित एआईएसएफ छोड़कर आएं सैंकड़ों छात्र नेताओं और सैकड़ों अन्य सामाजिक लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. 

स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, सांसद मोहम्मद जावेद, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र ने सम्बोधित किया.उनके अलावे मुख्य रूप से मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक इजहारुल हुसैन, राजेश कुमार, आनन्द शंकर सिंह, प्रतिमा दास, नीतू सिंह, सन्तोष मिश्र, मुरारी गौतम, अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, विनय वर्मा, पूनम कुमारी, लालबाबू लाल, अमित कुमार टुन्ना, प्रवीण सिंह कुशवाहा, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश कुमार मुनन, जया मिश्र, गुंजन पटेल, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, शशि रंजन, डॉ आशुतोष शर्मा, चुन्नू सिंह,  ज्ञान रंजन, मुकुल यादव, मृणाल अनामय, दौलत इमाम, शशि सिंह, असफर आलम, जयप्रकाश चौधरी, सर्जन सिंह, सुशील कुमार समेत कई बड़े नेता शामिल रहें. 

पहले ही जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कह रखा था कि यदि कांग्रेस  राजद का समर्थन वापस ले लें तो जाप कांग्रेस का समर्थन करेंगा. आज वह समय आ गया.कांग्रेस पार्टी के बिहार के प्रभारी भक्तचरण दास का ने कह दिया कि 'कांग्रेस पार्टी बिहार में अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं है.'  

इसके साथ ही बिहार के सियासी गलियारी से बड़ी खबर आने लगी. दरअसल महागठबंधन में टूट की खबरों के अटकलों के बीच बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने खुद ऐलान करते हुये कहा कि बिहार में अब कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगा.बिहार में महागठबंधन आज से खत्म हो गया है. जाहिर है बिहार की सियासत के लिहाज से यह बहुत बड़ी खबर है क्योंकि कांग्रेस और राजद का साथ करीब तीन दशक से चला आ रहा है. हालांकि दो-एक ऐसे मौके आए थे जब कांग्रेस-आरजेडी की राहें अलग हुई थीं. 

इधर इसी बीच जाप प्रमूख पप्पू यादव ने भी उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. जिसके बाद भक्त चरण दास ने कहा कि पप्पू यादव के समर्थन से कांग्रेस को चुनाव में मजबूती मिलेगी. पटना में पप्पू यादव और भक्त चरण दास की मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है, अब जल्द ही पप्पू यादव की पार्टी जाप कांग्रेस में शामिल हो सकती है. इस बार उपचुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देते नजर आएंगे. 

इस बीच, छात्र नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar )दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृह राज्य पहुंचे, यहां वे दो सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव में वे पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिगनेश मेवानी जब शुक्रवार को पटना पहुंचे तो बिहार कांग्रेस ने अपने अंदाज़ में स्वागत किया. पार्टी मुख्यालय सदाक़त आश्रम में आयोजित स्‍वागत समारोह में कन्हैया ने NDA सरकार को निशाने पर रखा.  
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :