शनिचरी देवी मुआवजा पाने के लिए भटक रही है शनिचरी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

शनिचरी देवी मुआवजा पाने के लिए भटक रही है शनिचरी

आलोक कुमार 
पटना.आज 14 अक्टूबर है.आज से 06 साल पूर्व सोहन मांझी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.महादलित मुसहर समुदाय के सोहन मांझी की मौत14 अक्टूबर 2015 को हुई थी.तब से स्व0 सोहन मांझी की विधवा शनिचरी देवी मुआवजा पाने के लिए भटक रही है.सबसे पहले राज्य अनुसूचित जाति आयोग,बिहार में आवेदन  देकर मुआवजा देने की मांग की गयी.आयोग भी असहाय साबित हुआ. 

06 साल से स्व0 सोहन मांझी की विधवा शनिचरी देवी मुआवजा के लिये भटक रही हैं.किसी का सहयोग लेकर माननीय आयुक्त महोदय 
पटना प्रमंडल सह परिवहन सचिव संजय अग्रवाल जी बिहार,पटना के पास ई-मेल भिजवाने में सफल हो गयी. 

स्व0 सोहन मांझी की विधवा शनिचरी देवी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि महादलित मुसहर समुदाय के सोहन मांझी की मौत सड़क  दुर्घटना में 14 अक्टूबर 2015 को हो गई.घटना स्थल एलसीटी घाट,थाना पाटलिपुत्र में कांड संख्या-384/15 के आई0ओ0 देव कुमार राम हैं.06 साल के बाद भी मुआवजा नहीं मिल रहा है. 

उनका कहना है कि महज पटना नगर निगम के द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में असमर्थ होने के कारण विधवा को    मुआवजा नहीं मिल रहा है.जबकि एफआईआर,पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आईओ देव कुमार राम के द्वारा प्रेषित चार्जशीट और अन्य साक्ष्य के आधार पर सोहन मांझी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.यह सब साक्ष्य होने के बाद पटना नगर निगम के द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा जा रहा है.हजारों रूपए खर्च करना पड़ेगा.मालिक के मर जाने के बाद खाना खाने को मोहताज हैं. 

विधवा कहती हैं फिलवक्त पीएमजी की मृत्यु प्रमाण उपलब्ध        करवाने में अक्षम साबित हो रहे है.इस फाइल पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में लालफीताशाही के शिकार है.वह कहती है कि इस तरह की हालात को देखकर नए सिरे से घोषित मुआवजा देकर लाभान्वित करवाने का कष्ट करें. 

इस प्रकार है संपूर्ण विवरण 
14 अक्टूबर 2015 को सड़क दुर्घटना में सोहन मांझी की मौत हुई थी.इसके बाद राज्य अनुसूचित जाति आयोग,बिहार में आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की गयी थी.आयोग के उप सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना को बताया कि पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या -384/15 के मृत महादलित स्व0 सोहन मांझी के आश्रित को मुआवजा देने के संबंध में माननीय अध्यक्ष को संबोधित है. आवेदिका शनिचरी देवी,पति-स्व0 सोहन मांझी,एल0सी0टी0 घाट,गंगा अपार्टमेंट के सामने मुसहरी सदाकत आश्रम पटना-10 द्वारा सरकारी मापदंड के अनुसार मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया गया. 

उल्लेखनीय है कि आवेदिका के पति-स्व0 सोहन मांझी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में दिनांक -14.10.2015 को हो गयी एवं प्राथमिकी पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या-358/15 के रूप में दर्ज है.अनुरोध है कि अभ्यावेदन में उठाये गये बिन्दुओं की जांच कराकर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुये मुआवजा दिलाने की कृपा की जाय एवं कृत कार्रवाई से आयोग एवं आवेदिका को 15 दिनों के अंदर अवगत कराया जाय। ज्ञापांक-633 पटना, दिनांक 15 दिसम्बर,2015 है. 

इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक,कार्यालय के मानव अधिकार आयोग में जाने से जानकारी मिली कि डीआर नम्बर-10761/सामान्य शाख दिनांक 19.12.2015 को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के पास प्रेषित किया गया.पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के कार्यालय में जानकारी दी गयी कि पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या-384/15 लम्बित है.यह कहा गया कि पाटलिपुत्र थाना में जाकर जानकारी हासिल करें.पाटलिपुत्र थाने में जाने से जानकारी मिली कि कांड संख्या-384/15 के आई0ओ0 देव कुमार राम हैं. इनका मो0नम्बर-8539891270 है. 

फिलवक्त विधवा द्वारा पीएमजी का मृत्यु प्रमाण उपलब्ध   करवाने में अक्षम साबित हुई है.तब पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में स्व0 सोहन मांझी की फाइल                लालफीताशाही के शिकार है.महादलित मुसहर समुदाय के स्व. राजेन्द्र मांझी का घर नासरीगंज मुसहरी (बिस्कुट फैक्ट्री रोड) में है.उनका पुत्र सोहन मांझी (45 साल)हैं.सोहन मांझी का विवाह शनिचरी देवी के संग हुआ है. दोनों के शरीर से 6 बच्चे हुए. 1 लड़की और 1लड़का की मौत हो गयी है. 2 लड़की और 2 लड़के जीर्वित हैं. पटना सदर प्रखंड के पटना नगर निगम वार्ड सं. 22 सी में स्थित एल.सी.टी.घाट, गंगस्थली मुसहरी में सोहन मांझी का श्सुराल है.नासरीगंज में रहने वाले भीम सिंह का सोहन मांझी हलवाहा है. शेरपुर में जाकर वह हलवाहा का कार्य करता था. इसकी हालात को देखकर नए सिरे से घोषित मुआवजा देकर लाभान्वित करवाने का कष्ट करें. 

रोते  बिलखते शनिचरी देवी व उनके बच्चों के अंधकारमय भविष्य को देखकर आवेदन पत्र प्रेषित है.जांच पड़ताल करने के बाद मुआवजा देने के साथ आवेदन प्रेषित.कृत कार्यवाही से अवगत करवाने का कष्ट करेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :