पटना में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पटना में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं

आलोक कुमार 
पटना.राजधानी पटना में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.केवल लिखकर टांग दिया गया है कि बिना मास्क का  पंडाल के अंदर प्रवेश न करें.इसकी जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर थमने के बाद राहत की सांस ले रहे बिहार के लोगों की चिंता नए मरीजों के मिलने से बढ़ गई है. पटना जिले के पुनपुन में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले हैं. कोरोना के मरीज मिलने से पुनपुन में हड़कंप मच गया है. 

पुनपुन में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले. पुनपुन बाजार में मिले संक्रमित वर्धमान से आए हैं. वहीं दीघा वाले की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं मिली है.सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि पुनपुन बाजार से जिन तीन लोगों की जांच की गई, उसमें तीनों लोग संक्रमित मिले हैं, जिसमें दो पहले से संक्रमित हैं. 
पुनपुन के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा, 'तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत फिलहाल सामान्य है. सर्दी, खांसी और बुखार की जांच कराने के लिए एक मरीज पटना के निजी अस्पताल में गए थे. इलाज से पहले डॉक्टर ने उन्हें कोविड जांच कराने की सलाह दी. उन्होंने कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद डॉक्टर ने उनके माता-पिता की भी जांच करवाई, जिसमें सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.'"तीनों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. उनको दवा देते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उनकी सेहत की जांच की जा रही है. सभी की सेहत अभी ठीक है. सर्दी, खांसी और हल्के बुखार का लक्षण उनमें है."- डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारीबता दें कि बिहार में कोरोना के 35 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं और 6 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. बेगूसराय में 5, भागलपुर में 2, भोजपुर में 3, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 1, कटिहार में 1, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 1, पटना में 15 और वैशाली में कोरोना के 2 मरीज हैं. 

इस बीच राजधानी पटना में दशहरा मेला (Dushehra Fair) के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) घूमने के लिए काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. राजधानी के 10 बड़े पूजा पंडाल स्थान जहां लोगों की सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है उन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से अस्थाई कोरोना जांच केंद्र (Temporary Corona Test Center) और वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) बनाया गया है. 


दरअसल, दशहरा मेला के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल घूमने के लिए काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और पूजा पंडाल के अंदर जाकर मत्था टेक रहे हैं. पूजा पंडाल के गेट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ नजर आ रही है. इन पंडालों के पास अस्थाई कोरोना जांच केंद्र और और वैक्सीनेशन सेंटर पर एंटीजन कीट के माध्यम से जांच कम लोग ही करा रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन में लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस दिख रहा है. 

मेला घूमने के बहाने निकले ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय आ गया है. वह वैक्सीनेशन सेंटर देख वहां अपना वैक्सीनेशन करा रहे हैं. पटना के जिन 10 जगहों पर अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर और कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है उनमें- डाक बंगला, खाजपुरा, बोरिंग रोड, आर ब्लॉक, कदम कुआं, सिटी चौक, पश्चिम दरवाजा, मारूफ गंज, जीएम रोड, बंगाली अखाड़ा लंगर टोली है. 

स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील किया है कि जो लोग दूसरा डोज अब तक नहीं ले पाए हैं. समय पूरा हो चुका है. ऐसे लोगों को अगर वैक्सीनेशन सेंटर तक जा पाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो मेला घूमने निकले तो उसी दौरान जहां भी वैक्सीनेशन सेंटर नजर आए. वहां 2 मिनट समय निकाल कर जाएं और वैक्सीनेशन का लाभ लें. 

इसके साथ ही भीड़-भाड़ में अगर किसी को फ्लू की शिकायत हो जाती है तो वह पास में बने कोरोना जांच केंद्र के पास जाकर जांच कराएं. इसके अलावा पटना के विभिन्न पूजा पंडालों के पास टीकाकरण वैन घूम-घूम कर टीकाकरण का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल इसलिए शुरू की है क्योंकि कोरोना की तीसरे लहर की आशंका अभी तक बरकरार है. 

सरकार दूसरी लहर की त्रासदी जैसी स्थिति फिर से नहीं चाहती है. तमाम पूजा-पंडालों के पास लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना गाइड लाइन से जुड़े तमाम निर्देश बैनर पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किए जा रहे हैं. जागरुकता को लेकर लगातार माइकिंग भी की जा रही है. पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास मौजूद पूजा समिति के सचिव अमित कुमार ने बताया कि ''दुर्गा पूजा पंडाल और माता दुर्गा की मूर्ति हमेशा से काफी भव्य और वृहद रही है. इसको बनाने के लिए तमाम तैयारियां 3 से 4 महीने पहले से शुरू हो जाती है. कारीगर भी अन्य राज्यों से आते हैं. इस बार दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापित करने और छोटे पंडाल ही बनाने की अनुमति काफी लेट से मिली ऐसे में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में मूर्ति के बजाय मां दुर्गा की 3D तस्वीर लगाई गई है.'' 

देव कुमार ने कहा कि कलश की स्थापना की गई है. इसके साथ ही एक छोटा सा पंडाल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूजा पंडाल के पास कोरोना जांच और वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है. जहां लोग पहुंचकर अपना जांच करा रहे हैं इसके साथ ही जो लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं वह वैक्सीन भी लगवा रहे हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :