आग लग गई है सब्जियों में

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आग लग गई है सब्जियों में

आलोक कुमार 
पटना.इन दिनों सरकार सब धान बाईस पसेरी मुहावरे को  साकार करने में लगी है.इस क्रम में डीजल को पेट्रोल से पीछे नहीं रखा जा रहा है.यह बीजेपी के दलीय नारा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास को प्रगाढ़ बना रहा है.सब को एक समान समझा चाहिए.इसमें किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए. सभी लोगो के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए.यही कारनामा तेल कंपनियां कर रही है. 

तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं, जिससे शनिवार को शहर में ईंधन की कीमतों में नई वृद्धि हुई. रविवार को 35 पैसे प्रति लीटर की ताजा बढ़ोतरी के साथ, पटना में डीजल की कीमतें 99.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं.सोमवार (11 अक्टूबर) को लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी की गई. लगातार सातवें दिनों से पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. 

मुंबई और हैदराबाद के बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर तथा संघ शासित प्रदेश लेह में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है.गांधीनगर में अब डीजल 100.63 रुपये प्रति लीटर और लेह में 100.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.भोपाल, रायपुर और जयपुर जैसी अन्य राज्यों की राजधानियों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है. 

इससे पीछे बिहार भी नहीं है.शनिवार को डीजल का भाव कई जिलों में शतक लगा गया.उदाहरण के लिए इन जिलों में डीजल भी पेट्रोल की तरह 100 रुपये लीटर से अधिक की दर पर आ गया है. शनिवार को बिहार के कम से कम 13 जिलों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर की दर से बिका.अररिया (100.40 रुपये),बांका (100.46 रुपये),बक्सर (100.05 रुपये),गोपालगंज (100.39 रुपये),जमुई (100.45 रुपये,कैमूर (100.27 रुपये),कटिहार (100.18 रुपये),किशनगंज (101.06 रुपये),मुंगेर (100.44 रुपये),रोहतास (100.10 रुपये),सीतामढ़ी (100.07),सुपौल (100.17 रुपये) और पश्चिम चंपारण (100.77 रुपये). 

इस समय कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से 82 डॉलर के पार पहुंच गई है.इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं.एक ओर कच्चे तेल की मांग बढ़ती जा रही है. दूसरी ओर इसकी सप्लाई का सही इंतजाम नहीं है. इसी वजह से पिछले सप्ताह अंतिम कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें करीब ढाई फीसदी चढ़ गई.नवंबर 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी क्रूड का दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के पार गया. सिंगापुर में सुबह ब्रेंट क्रूड  0.52 डॉलर तेज हो कर 82.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.67 डॉलर बढ़ कर 80.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. 

लगातार सात दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाने के बाद से लोगों के महीने का खर्च गड़बड़ा गया है. उसके बाद अब पेट्रोल की तरह सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. गोभी तो पेट्रोल के दाम तक पहुंच चुके हैं. वहीं हरा धनिया गैस सिलेण्डर के दाम के पीछे भाग रही है. 

सब्जी बाजार जाते ही लोग गोभी की ओर मुंह फेर लेते हैं. ऐसा लगता है मानो लोगों को गोभी पसंद ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. गोभी के भाव बढऩे से लोग खरीद नहीं पा रहे हैं. वहीं जो लोग गोभी खरीद रहे हैं वह अधिकतर एक पाव ही खरीद रहे हैं, यह सोचकर की शायद कल भाव कम हो जाए.बाजार में सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हो चुका है. 

इसमें सबसे अधिक हरा धनिया के भाव हैं. 60 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिकने वाला हरा धनिया का आज सबसे अधिक भाव है.हरा धनिया 300 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.10 रुपए में गिनती के पत्ते मिलेंगे, वह भी इन दिनों बाजार से गायब हो चुके हैं.जबकि लाल भाजी इसी भाव में 7 से 8 जुरी मिल जाएंगे. 

बाजार में केवल गोभी के भाव में बढ़ोतरी हुई हो ऐसा नहीं है. लगभग सभी सब्जियों के दाम काफी बढ़ चुके हैं। यदि सबसे सस्ता सब्जी माना जाएगा तो केवल भाजी है. इसके बाद मूली, टमाटर, बैगन, लौकी, कद्दू, कुंदरू, भिंडी, आलू और पत्तागोभी है.यह 20 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम से मिल रहे हैं. 

बिहार विधान परिषद के विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा ने कहा है कि बिहार में पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 के पार चला गया है.वाह रे अच्छे दिन वाली नीतीश-मोदी सरकार !! वहीं रोशन कुमार का कहना है कि शिकारी आएगा जाल बिछाएगा लोभ से उसमें फंसना नहीं.उसी तरह मोदी आएगा 35 रुपया पेट्रोल करने का वादा करेगा लोभ से उसे वोट देना नहीं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :