किसान की तरह संविधान भी कुचल देंगे-अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

किसान की तरह संविधान भी कुचल देंगे-अखिलेश यादव

   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा के चुनाव जनता के भविष्य के चुनाव हैं. भाजपा चुनाव के समय कुछ भी कर सकती है, उससे सावधान रहना है. भाजपा को रोकने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी और जनता की है क्योंकि किसान की तरह संविधान भी कुचल देंगे. उत्तर प्रदेश की जनता जानती है कि जो जहां से आएगा तो वहीं से निकाला जाएगा. कोई भी अहंकारी बचा नहीं, जनता ने सबको सबक सिखाया है. 
    श्री अखिलेश यादव आज सहारनपुर जनपद में चौधरी यशपाल सिंह जी की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यद्यपि हमारे बीच आज चौधरी साहब नहीं है फिर भी हम उन्हें इसलिए याद करते हैं कि वे लगातार किसानों-गरीबों और आम जनता की लड़ाई लड़ते रहे थे. 
    श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को कुचला, साथ ही कानून को भी कुचला गया, अब संविधान को भी कुचलने की तैयारी है. किसान अन्नदाता है, उसे अपमानित किया जाता है. मवाली और आतंकवादी बताया जाता हैं वे अब तक संघर्ष कर रहे हैं. जब तक तीन काले कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. किसानों को फसल की कीमत नहीं मिली, उनकी आय दुगनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ. किसानों को गन्ना का बकाया भुगतान अभी तक नहीं मिला. कोरोना संक्रमण के दौर में दवा, इलाज नहीं मिला, लाशों का विधिपूर्वक दाह संस्कार भी नहीं हो सका. सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया. 
   श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में बढ़ती महंगाई से सभी त्रस्त हैं. पेट्रोल 100 रूपये के पार हो गया है, कीटनाशक दवाएं, खाद, महंगे हुए हैं. इस सरकार ने खाद की बोरी से खाद चोरी की है. बिजली और सरसों का तेल महंगा हो गया है. लोगों का जीवन चलाना दूभर हो गया है. नोटबंदी से भ्रष्टाचार कहां कम हुआ है? उन्होंने कहा भाजपा राज में नौजवानों का भविष्य चौपट हुआ है. उनको रोजगार नहीं मिल रहा है. लखीमपुर में एफआईआर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे के खिलाफ तब दर्ज हुई जब हम उस लड़ाई में नहीं गए. सरकार तो उसे बचा रही है. 
    श्री यादव ने कहा कि कोई चुनाव छोटा-बड़ा नहीं होता. यह देश की तकदीर बनाता-बिगाड़ता है. यह किसानों-नौजवानों के भविष्य का सवाल है. भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जी केवल रंग और नाम बदलकर अपना काम चला रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा को केवल सत्ता चाहिए. नदियों में गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प लिया था परन्तु गंगा आज भी मैली है. 
    श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय सम्पत्ति, सब बेचे जा रहे हैं. आशंका है एक दिन सरकार भी आउटसोर्स से चलाने की बात कह कर भाजपाई निकल जाएंगे. तब बाबा साहेब के संविधान में उल्लिखित अधिकारों का क्या होगा? 
    श्री यादव ने सहारनपुर वासियों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी सरकार बनने पर एम्बूलेंस बढ़ेंगे, पुलिस को गाड़ियां मिलेंगी, किसानों के लिए अलग से भी फंड बनाकर मदद दी जाएगी, किसानों के बकाए का तुरन्त भुगतान होगा. स्थानीय अधूरा पड़े अस्पताल का निर्माण शुरू होगा, स्थानीय नेता मांग करेंगे तो कोई बड़ा काम भी प्राथमिकता से होगा. 
    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रुद्रसेन चौधरी, श्री इंद्रसेन, विधायक श्री संजय गर्ग, प0 शिवकुमार शास्त्री, कृष्ण पाल राठी, प्रमोद त्यागी, अतुल प्रधान, पूर्व विधायक श्री आशु मलिक, प्रो0 सुधीर पंवार, फकीर चंद गूजर, योगेश वर्मा मजाहिर राणा, राहुल भारती आदि भी मौजूद रहे. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :