क्या अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तेज प्रताप ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

क्या अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तेज प्रताप ?

आलोक कुमार 
पटना.कभी अनुज तेजस्वी यादव को कृष्ण और खुद को अर्जुन कहने वाले अग्रज तेज प्रताप यादव परेशान हैं.उस परेशानी में इजाफा आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कर दिया है.उन्होंने कह दिया है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अब आरेजडी से कोई नाता नहीं है.इस वक्तव्य से  राजनीतिक गलियारे में कफ्यूजन और परिवार में फूट डालने की कोशिश करार दिया गया हैं. 

बिहार में दो उप चुनाव सर पर है.वैसे में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है. पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं.कभी यह आरोप लगाया  जा रहा है कि भाई तेजस्वी से मुलाकात के दौरान उनकी ठीक से बात नहीं हो पा रही है. 

सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि 'चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे!' इस तरह हमेंशा उन्होंने साफ करते आ रहे हैं कि  भाई तेजस्वी यादव के साथ वो हर कदम पर साथ रहेंगे. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी को टारगेट नहीं किया लेकिन उनका इशारा किसकी ओर ये हर कोई समझ रहा है. 

इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अब आरेजडी से कोई नाता नहीं है. शिवानंद तिवारी का यह बयान आने के बाद राजनीतिक गलियारे में कफ्यूजन पैदा हो गया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. पार्टी की ओर से उन्हें इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है. इसलिए वह इसपर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शिवानंद तिवारी का बयान क्या है, वह जानने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. 

वहीं तेज प्रताप यादव के करीबी और छात्र जनशक्ति परिषद के मुख्य प्रवक्ता मोहित शर्मा ने कहा कि किसी नेता के कहने से तेज प्रताप यादव आरजेडी से बाहर नहीं चले जाएंगे. तेज प्रताप यादव आरजेडी के टिकट पर जीतकर विधायक बने हैं.पार्टी के अंदर मौजूद कुछ लोग परिवार में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.तेज प्रताप यादव को अगर आरजेडी से निकालना है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस संबंध में बयान देंगे या कोई पत्र जारी करेंगे.मोहित ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि यह एक एनजीओ की तरह काम करने वाली संस्था है. 

तेज प्रताप यादव के करीब मोहित ने ये भी आरोप लगाया कि शिवानंद तिवारी बीजेपी के एजेंट हैं. ये वही नेता हैं जिन्होंने लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने का काम किया है. 

बताते चले कि हाजीपुर में आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर में आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'तेजप्रताप पार्टी में हैं कहां? उन्होंने नया संगठन भी बनाया है.वो पार्टी में नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को निष्कासित करने का क्या सवाल है. वह तो अपने निष्कासित हो चुके हैं.उन्होंने जो संगठन बनाया है उसमें तो उन्होंने लालटेन का सिंबल लगाया था.तभी उनको कह दिया पार्टी ने कि नहीं लगा सकते हैं. खुद कबूल किया कि भाई हमको मना कर दिया गया है. यह तो मैसेज क्लियर है. 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी ने कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है लेकिन इस लिस्ट में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का नाम नहीं है. 

आरजेडी के स्टार प्रचारकों की सूची में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्याम रजक, तनवीर हसन, वृषिण पटेल, मनोज कुमार झा, भरत मंडल समेत कुल 20 नेताओं का नाम शामिल है लेकिन तेजप्रताप का नाम लिस्ट से गायब है जबकि इससे पहले के चुनावों में तेजप्रताप का नाम इस लिस्ट में शामिल होता रहा है. 

अभी राजद द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में तेज प्रताप नाम लिस्ट में शामिल नहीं है.इस बीच कहने वाले कह रहे है कि राजनीति में कुछ भी संभव है.अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए राजनीतिक दल पाला बदलने में भी देर नहीं करते. बिहार विधान सभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में यही देखने को मिला. इस चुनाव में महज एक सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी की वर्षों पुरानी दोस्ती की गांठ खुल गई. दूसरी तरफ राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से रामविलास पासवान की पार्टी भी दो टुकड़े में बंट गई.इसी राजनीति की वजह से लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच शीत युद्ध भी जारी है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार कुशेश्वर स्थान से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.अशोक राम ने दावा किया है कि उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से हुई है और उन्होंने यह कहा है कि वह कुशेश्वर स्थान में अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने आएंगे.कांग्रेसी नेता अशोक राम ने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव अपना अलग संगठन बना चुके हैं.उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं यह उनके ऊपर निर्भर करता है. 



 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :