किसान हिंसा पर गांधीवादियों का "सबको सम्मति दे, भगवान" उपवास

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

किसान हिंसा पर गांधीवादियों का "सबको सम्मति दे, भगवान" उपवास

आलोक कुमार 
भोपाल.देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शहर के गांधीवादियों ने समय-समय पर खुलकर समर्थन किया है. बीती शाम लखीमपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर शहर के गांधीवादी विचारको ने गांधी भवन परिसर में दिनभर का उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम 'सबको सम्मति दे, भगवान' पर केंद्रित रहा. उपवास सुबह दस बजे से प्रारंभ हुआ.उपवास की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई.इसके पश्चात उपवासकर्ताओ ने बापू द्वारा लिखित पुस्तक 'मंगल प्रभात' के 'अहिंसा' अध्याय का स्वाध्यायन किया और आपस में विचारों का आदान-प्रदान करते हुए लखीमपुर की हिंसक घटना पर चिंतन किया. 

एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अनीष कुमार ने लखीमपुर की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए गांधी के चंपारण आंदोलन को याद करते हुए कहा कि "हिंसा गलत है, चाहे वह किसी भी प्रकार की हिंसा हो और हिंसा कोई भी करे, क्योंकि हिंसा किसी चीज का सामाधान नहीं है.किसानों, प्रशासन और जनता से हमारी अपील है कि वे उत्तेजित न हों और दूसरे पक्ष द्वारा हिंसा किए जाने पर भी हिंसक न हों."  

सत्याग्रह में शांतिप्रिय लोगों ने अपने विचार प्रकट किए. इस क्रम में गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा की.उन्होंने कहा कि बापू के देश में किसानों की हत्या किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है. सरोकार संस्था की संस्थापक और उपवासकर्ता कुमुद सिंह ने कहा कि गांधी जयंती को बीते दो दिन हुए हैं, और देश में इस प्रकार का हिंसक माहौल बना हुआ है. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. मध्य प्रदेश सर्वोदय मंडल के शिवाषीश तिवारी ने  हिंसा में शहीद हुई आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों के प्रति सद्भावना प्रकट की. 

शहर के शांतिप्रिय लोगों ने एक दिवसीय उपवास रखकर किसानों, शासन और प्रशासन से अपील की कि वह अहिंसा के दायरे में रहकर ही आगे कदम उठाएं और इस घटना से सबक लेते हुए हिंसा का प्रतिरोध करने के लिए कार्य करें.एक दिवसीय उपवास को नैतिक समर्थन देने के लिए उपवास स्थल पर कांग्रेस की ओर से विधायक कुणाल चौधरी, अवनीश भार्गव, शकील हुमेद और कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से शैलेंद्र शैली, सत्यम पांडेय, प्रल्हाद दास बैरागी के अलावा शहर के गणमान्य लोग पहुंचे. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :