यह सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है-अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

यह सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है-अखिलेश यादव

लखनऊ .  लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या से शोक संतप्त परिवारों से मिलकर सांत्वना देने के लिए खीरी जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर ही अवैध तरीके से रोकने और उनकी गिरफ्तारी से आज पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया. अखिलेश यादव के आवास के सामने आज तड़के से ही पुलिस ने घेरा डाल रखा था. श्री यादव जब लखीमपुर-खीरी जाने के लिए निकले तो उन्हें पुलिस अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की. तब तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां आ गए थे. श्री यादव के न रूकने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ईको गार्डेन ले जाया गया जहां उनके साथ तमाम पार्टी नेता, कार्यकर्ता भी गिरफ्तारी देने के लिए जमा हो गए. उनके साथ प्रो0 रामगोपाल यादव कई मंत्रीगण तथा विधायक भी थे. 
    श्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के साथ जुल्म हो रहा है. सरकार सच सामने नहीं आने देना चाहती. किसानों पर इतना अत्याचार और उत्पीड़न कभी नहीं हुआ जितना भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने पूरे मामले में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री और उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि किसानों की हत्या हुई है, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले. श्री यादव ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, पीड़ित किसानों के परिजनों को दो-दो करोड़ रूपए मुआवजे में दिये जाए तथा घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. 
    श्री यादव ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को किसानों के परिजनों से मिलने से रोकना हिटलरशाही है. आय दुगनी करने का वादा करने वाली यह सरकार असफल है. उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ भाजपा काला कानून क्यों लाई है? सरकार के लोग किसानों को आतंकवादी और मवाली कहकर अपमानित कर रहे हैं. हम अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ जाना चाहते है तो सरकार क्यों रोक रही है? भाजपा सरकार पुलिस के माध्यम से चल रही है.  अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है, इसलिए किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कुचल दिया. 
    समाजवादी पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों पर इस घटना के विरोध में आज धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया. कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका. पुलिस से कई स्थानों पर झड़पें हुई. 
    समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को भाजपा की तानाशाही तथा अलोकतांत्रिक रवैया बताया है. उन्होंने कहा कि सपा के प्रमुख महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों की गिरफ्तारी असंवैधानिक है. भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल रही है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा तानाशाही कर रही है. जनता की आवाज दबाई जा रही है. सरकारी मशीनरी विपक्ष का दमन कर रही है. पुलिस प्रशासन सरकार का मोहरा बन गया है. 
    आज श्री अखिलेश यादव और प्रो0 रामगोपाल यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश में आक्रोश आ गया. सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. जगह-जगह विरोध धरना-प्रदर्शन होने लगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :