मनुआपुल की आरजू परवीन विजयी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मनुआपुल की आरजू परवीन विजयी

आलोक कुमार 
बेतिया. जिला पश्चिम चम्पारण के प्रखंड चनपटिया के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 के तहत जिला परिषद सदस्य का चुनाव परिणाम सामने आ गया है.मनुआपुल की रहने वाली आरजू परवीन विजयी घोषित हुई हैं.उनकाे 8179 वोट प्राप्त हुआ.बेतिया में बाजार समिति परिसर में मतगणना हुई.वहीं पर चनपटिया प्रखंड के 24 पंचायतों के लिए हुए मतगणना हो गई है.24 पंचायतों में से मात्र 4 मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाएं.शेष 20 नए चेहरे हैं. सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से यहां मतगणना निर्धारित समय सुबह आठ बजे की बजाय करीब ढाई घंटे की देर से सुबह 10:30 में शुरू हुई.देर रात तक आए नतीजों के अनुसार चनपटिया प्रखंड के सभी 24 पंचायत में 20 पुराने मुखिया की हार हुई है.4 पुराने मुखिया ने जीत दर्ज की. बेतिया में गोपालपुर थाना में घुसकर प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा पत्थरबाजी व हुड़दंग में थाने के चार पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. हवलदार शिवनंदन प्रसाद के सिर में गंभीर चोट लगी है. उनका सिर फट गया है.सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.थाना की गाड़ी के आगे का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं. आज एक अक्टूबर को मतगणना हुई.शेष दो अक्टूबर को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी.इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.मतगणना केंद्र के चारों तरफ पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. 

प्रखंड चनपटिया के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 के तहत जिला परिषद सदस्य का चुनाव परिणाम सामने आया.इसमें मनुआपुल की आरजू परवीन विजयी घोषित हुई.1. मनुआपुल की आरजू परवीन को 8179 2. चुहड़ी की मंजू गुप्ता को 7296 3. कुड़वा गठिया की सुशीला देवी को 5706 4. सेमरा परसा की अनिता देवी को 4286 5. हीरा पाकड़ की सुभाषिनी देवी को  3832 6. नौरंगिया की सलमा खातून को 3608 7.बड़हरवा की सती देवी को 3563 8. हीना पाकड़ की जहान आरा को 2987 9.तुनिया विशुनपुर की मुन्नी को 2773 10.गोइता टोला की सुमन को 1520 वोट पड़े.  

वहीं चनपटिया के 24 पंचायतों में बनेगी पंचायत की सरकार.24 पंचायतों में से मात्र 4 मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाएं. शेष  20 नए चेहरे हैं. 1.मुसहरी सेनुवारिया से अरविंद महतो. 2. चारगहां से प्रियंका देवी. 3.भैसहि पोखरिया से परशुराम राम. 4. चुहड़ी से प्रभात कुमार. 5.लखौरा से दीपू कुमार सिंह. 6.जैतीया से कृष्णावती देवी. 7.बकुलहर से ऐश्वर्या देवी. 8.दक्षिणी घोघा से अनंता देवी.9.उत्तरी घोघा से बिनोद प्रसाद.10लोहियारिया से विनोद कुमार पांडेय. 11.रानीपुर से रामपुरवा शोभा देवी.12.कुडवा मठिया से रूबी तिवारी.13.सिरिसिया से एतवारी देवी.14.पूर्वी तुरहपट्टी से दिनेश्वर तिवारी.15.पश्चिमी तुरहपट्टी से शिवम तिवारी. 16.तुनिया विशुनपुर से धर्मशीला देवी.17.गुरवालिया से मोबिना खातून.18.बेतिया डीह से अल्लाउद्दीन शाह.19.औरैया से रंजन वर्मा.20.लालगढ़ से कविता देवी.21. खरग पोखरिया से मनोज शाह.22.बनकट पुरैना से सितारा बेगम.23.महना कुली से संतोष साह और 24.लखौरा से दीपू कुमार सिंह. 

पश्चिम चंपारण में शिक्षित उम्मीदवारों को मतदाताओं ने इस बार तरजीह दिया है.पश्चिम चंपारण में सेवानिवृत डीएसपी को जनता ने अपना मुखिया चुना है. भैसही पोखरिया पंचायत से सेवानिवृत डीएसपी परशुराम राम ने मुखिया पद के लिए दावेदारी ठोकी थी. जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया है. परशुराम राम ने जीत दर्ज की है. एमबीए की शिक्षा लेने वाले युवा अरविंद कुमार महतो को मुखिया की कमान मिली है. 

चनपटिया के जिला परिषद क्षेत्र 32  

बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव में वोटों की गिनती हो रही है. बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया चनपटिया के जिला परिषद क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन उनकी किस्मत ने इसबार धोखा दे दिया है. डिप्टी सीएम के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को उनके प्रतिद्वंदी ने चुनावी मैदान में धूल चटा दिया है. उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें कि जिला परिषद में नामांकन के बाद से चुनाव प्रचार में भी उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. 

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू चनपटिया के जिला परिषद क्षेत्र 32 से अपनी किस्मत अजमा रहे थे. लेकिन जनता ने उनपर भरोसा नहीं जताया और डिप्टी सीएम के भाइ को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इस क्षेत्र से अजय कुशवाहा को जीत मिली है, इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान जिला पार्षद राजेश चौरसिया को हराया है. 

आपको बता दें कि रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई हैं. दो साल पहले बेतिया में उनकी दबंगई औऱ गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था. पिन्नू ने बीच बाजार में एक दवा दुकानदार की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी थी. दवा दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पिन्नू के दुकान में आने के बाद उठ कर खड़ा नहीं हुआ था. दुकान में पिटाई के बाद दुकानदार को खींच कर दूसरी जगह ले जाया गया था औऱ वहां भी उसकी पिटाई की गयी थी.  

इसी साल जुलाई महीने में भी डिप्टी सीएम के भाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो पटना के पटेलनगर इलाके में एक बेशकीमती जमीन कब्जाने पहुंचे थे. जमीन मालिक ने ये संगीन आरोप लगाया था.  जमीन की कीमत लगभग 6 करोड़ रूपये बतायी जाती है. जमीन मालिक ब्रह्मानंद सिंह औऱ श्रवण कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा था. 

जमीन मालिक ने सीएम से लेकर तमाम आलाधिकारियों को दिये गये शिकायत पत्र में कहा था कि डिप्टी सीएम के भाई पिन्नू हथियार से लैस होकर पूरे अमले के साथ उनकी जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश की. जब जमीन मालिक ने विरोध किया तो पिन्नू ने कहा कि इसे उठा कर डिप्टी सीएम आवास ले चलो. वैसे डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा है कि उन्होंने अपने भाई से काफी पहले से संबंध तोड़ रखा है. 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :