एक डोज अधूरा, दो से पूरा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

एक डोज अधूरा, दो से पूरा

आलोक कुमार 
बेतिया.”एक डोज अधूरा, दो से पूरा”.इसी नारा के साथ 02 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प लगेगा.सेकेन्ड डोज लेना है अनिवार्य, नजदीकी सेशन साइट पर जाकर अवश्य लें कोविड-19 टीका का सेकेन्ड डोज.लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में दो-तीन टीकाकरण केन्द्र का निर्धारण किया गया है. 

महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2021 को जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उदेश्य से मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है.मेगा कैम्प की सफलता के लिए आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. 

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आयोजित मेगा कैम्प की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न हो सके. उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन, सिरिंज, वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय. 

उन्होंने कहा कि आमजन को यह भी बतायें कि एक अधूरा, दो से पूरा अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है.इसलिए नजदीकी सेशन साइट पर जाकर सेकेन्ड डोज अवश्य लें. 

उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में फर्स्ट डोज ले लिये हैं तथा दूसरे डोज का समय हो गया है, उन्हें उत्प्रेरित करते हुए नजदीकी सेशन साइट पर सेकेन्ड डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय.साथ ही जिला कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सेकेन्ड डोज के योग्य लाभार्थियों को कॉल कराकर तथा एसएमएस के माध्यम से टीका का सेकेन्ड डोज लेने को बताएं.  

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में दो-तीन टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं.सभी टीकाकरण केन्द्रों पर मेडिकल टीम, वेरिफायर आदि की व्यवस्था की जा रही है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण केन्द्र को चिन्हित करने के उपरांत विभिन्न माध्यमों से आमजन को इसकी जानकारी दी जाय ताकि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं. 

उन्होंने कहा कि आमजन को वैक्सीन लेने के लिए मोटिवेट करने के लिए मोबलाईजर के रूप में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां, विकास मित्र, टोला मरकज कार्यकर्ता, डीलर, पीआरएस, शिक्षकों को युद्धस्तर पर लगाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के सेकेन्ड डोज सहित फर्स्ट डोज से लाभान्वित किया जा सके.साथ ही पंचायतों में प्रॉपर तरीके से माईकिंग सहित अन्य माध्यमों से लाभार्थियों का उत्प्रेरण करायें. 

उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों को वैक्सीन से लाभान्वित करने के उपरांत सेम डे में ही कोविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य पूर्ण करना है.इसके लिए पर्याप्त संख्या में दक्ष डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था की जाय तथा अपडेशन कार्य के लिए उन्हें अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जाय.उन्होंने कहा कि फर्स्ट डोज लेने वाले व्यक्तियों को फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज लेने वाले व्यक्तियों को सेकेन्ड डोज में त्रुटिरहित इन्ट्री करायी जाय. 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ससमय सेशन साइट प्रारंभ हो जाना चाहिए.सभी मेडिकल टीम सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों, वैक्सीन के साथ सेशन साइट पर ससमय उपस्थित रहेंगे.सिविल सर्जन को इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.वहीं अनुमंडल पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करने को कहा गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :