महंगाई और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने दिया धरना

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

महंगाई और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने दिया धरना

पटना. महंगाई, टीकाकरण, बेरोजगारी और काले कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में धरना दिया गया.इस धरना का नेतृत्व बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने किया. 

धरना को सम्बोधित करते हुए डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि   देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.कोरोना से अर्थव्यवस्था बदहाल हो चुकी है बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां जनता के दर्द को समझ नहीं रही है.सरकारी नियुक्तियों पर कुंडली मारे सरकार बैठी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक टीकाकरण को सुनिश्चित करने में भी केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है और देश में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने की आवश्यकता को दरकिनार कर रही है. 

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं, किसानों और बेरोजगारों की हकमारी कर रही है.देश के आर्थिक हालात को जानबूझकर हाशिये पर ले जाया जा रहा है. 
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि देश की सत्ता पर विभाजनकारी शक्तियां काबिज हो गयी हैं जो केवल अपने पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए दिन-रात काम कर रही है.युवाओं, किसानों और दिहाड़ी मजदूरों के आगे आर्थिक संकट के हालात पैदा कर दिए गए हैं.जीवाश्म ईंधनों को जीएसटी के दायरे में लाकर आम भारतीय को लाभ देने की बजाय इसे अनियंत्रित रखकर अम्बानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. 
केंद्र सरकार के नीतियों से आम आदमी का कमर टूट गया है. 

धरना कार्यक्रम में विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र,  पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, विधायक, इजहारुल हुसैन, विधायक अजय कुमार सिंह,  प्रवक्ता आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, ऋषि मिश्र, विनय वर्मा, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबु लाल, डॉ. अजय कुमार सिंह, सतीस कुमार, मदन मोहन तिवारी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवीन सिंह कुशवाहा, अम्बुज किशोर झा, गुंजन पटेल, चन्द्र प्रकाश सिंह, अरबिंद लाल रजक, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, कमल देव नारायण शुक्ल, शशि कान्त तिवारी, धनंजय शर्मा, मृणाल अनामय, केशर कुमार सिंह, रामायण प्रसाद यादव, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, विनोद पाठक, संजय कुमार मिश्रा, उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरुण पाठक, कामेश्वर प्रसाद सिंह, सीताराम चौधरी, प्रदुमन कुमार यादव, अरविन्द कुमार मुकुल, वसी अख्तर, दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, मो. असद, विद्यानंद मिश्रा, अजय कुमार यादव, राजेंद्र चौधरी, अबू तमीम, राजीव सिन्हा, एम.एम. वेदुआ, निधि पाण्डेय, अजय सिंह, रूम सिंह, सतीश कुमार मंतन, अलोक हर्ष, मुकुल यादव, कुमार रोहित, बिट्टू यादव, श्रीकृष्ण हरि, विकाश झा, निरंजन कुमार सहित विभिन्न जिले के जिलाध्यक्ष समेत सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित रहें.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :