उम्मीदवार ने कहा , मुझको भइया-दीदी भूल गये

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

उम्मीदवार ने कहा , मुझको भइया-दीदी भूल गये

आलोक कुमार 
बेतिया.बुधवार 29 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत था.उसी दिन जनतंत्र का भी पर्व था.पहले मतदान और बाद में जलपान का व्रत लेकर महिला और पुरूष मतदाता सुबह से ही तमाम मतदान केंद्रों पर कतार में लगे रहे.पहले वोट डाल आएं, फिर घर के काम निपटाएंगे. कुछ ऐसी ही सोच के साथ महिलाएं वोट डालने के लिए निकलीं.वृद्धा से लेकर पहली बार मतदान करने आई नवयुवती भी शामिल दिखी. प्रजातंत्र का राजा बनकर लोयोला बालक मध्य विद्यालय, चुहड़ी में प्रथम बार मतदान करने राजा नामक मतदाता आये.यहां शाम पांच बजे तक 55% मतदान की सूचना है.  
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान समाप्त हो गया.बेतिया के चनपटिया प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में महिला मतदाताओं के उत्साह ने गांव की राजनीति में नए समीकरण गढ़ दिए.मतदान केंद्रों के बाहर लगी मतदाताओं की कतार में गांव की बेटियां भी मतदान करने को लेकर खूब उत्सुक दिखीं. यहां बड़ी उम्र की कई महिला मतदाता गर्मी बढ़ने पर कतार से निकलकर छांव में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करती दिखी. दक्षिणी घोघा बूथ संख्या 79 पर पहली बार वोट डालने पहुंचीं प्रतिभा, रानी व आरती ने कहा कि मतदान कर बहुत खुश हूं.बेसब्री से उनको इस दिन का इंतजार था. 

कुड़वा मठिया बूथ पर मतदान करने आई राधिका देवी ने कहा कि उन्होंने मत देने के अधिकार का पूरी ईमानदारी से पालन किया. प्राथमिक विद्यालय कुमार बाग मतदान करने आई रागिनी देवी ने कहा कि चूल्हा-चौका की फिक्र नहीं थी, बस चिंता थी अपने मताधिकार के पालन करने की.वोट करने के बाद घर जाकर खाना बनाऊंगी.महना कुली पहुंचे महिलाओं के दल में शामिल आरती देवी, लक्ष्मी कुमारी, सरोज सिंह ने कहा कि वे अपने अधिकार का प्रयोग करना जानती हैं.हमें जो अधिकार मिला है, उसे पूरा करने आई हैं. 

चुनाव के लिए आए मतदाता कतार में लगे रहे और बारिश होती रही. बारिश में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. चनपटिया प्रखंड के 24 पंचायत में मतदान के लिए आए मतदाताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया और ना ही मौजूद मतदान कर्मियों ने पालन कराया. किसी भी मतदाता के मुंह पर मास्क नहीं था, ना ही सोशल डिस्टेंस. 


बेतिया के चनपटिया में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत होती ही रही. दिनभर में तीन बूथों पर पुलिस-पब्लिक में झड़प की घटनाएं हुई हैं.चनपटिया के घोघा, उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों में झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. 
घोघा पंचायत में हंगामे के बाद डीएम-एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कैंप किया.प्रखंड के गिद्धा पंचायत के बूथ संख्या 162 पर पुलिस पब्लिक में भिड़ंत हो गई.जानकारी के अनुसार कुछ प्रत्याशी के समर्थक वोटरों को बहला-फुसला रहे थे. उस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रत्याशी के समर्थक पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे. 

प्रखंड के दक्षिणी घोघा पंचायत के बूथ संख्या 157, 158 और 159 पर प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि कुछ प्रत्याशी के समर्थक बूथ के करीब कुर्सी पर बैठे हुए थे, जहां पुलिस पहुंच उन्हें खदेड़ने लगी और एक को अपने हिरासत में ले लिया.प्रत्याशी के समर्थक पुलिस से धक्का-मुक्की करने और हाथ में लाठी-डंडा लेकर पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. 

वहीं उत्तरी घोघा पंचायत के बूथ संख्या 126 पर प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया.जहां गोपालपुर थाना के एक चौकीदार भी घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि उत्तरी घोघा पंचायत के बूथ संख्या 126 पर प्रत्याशी के कुछ समर्थकों द्वारा बूथ के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया.हालांकि इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.बाद में जानकारी मिलने पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार और बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कैंप किए. 

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चनपटिया प्रखंड को 8 जोन और 50 सेक्टर में विभक्त किया गया. हर जोन और सेक्टर के लिए अलग-अलग लोगों की जिम्मेवारी दी गई.जिले में दूसरे चरण के तहत चनपटिया प्रखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को वोट डाले गये. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच व जिला परिषद सदस्य के कुल 2834 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 69 हजार 979 मतदाता किये. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई. 313 मतदान केंद्रो के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई .पहली बार इवीएम से हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर चार पदों के लिए अलग अलग इवीएम मशीन लगाये गये.चुनाव को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी या चुक नही हो इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये थे.जो 24 घंटे काम करेगा. 

चनपटिया प्रखंड के 24 पंचायतों के लिए वोट डाले गये, जिसमें 30, 31 व 32 जिला परिषद क्षेत्र के लिए क्रमश: 22, 10 और 26 प्रत्याशी मैदान में है.वहीं 24 मुखिया पद , 24 सरपंच 31 पंचायत समिति 313 वार्ड सदस्य व 313 पंच पद के लिए वोट डाले गये. सरपंच व पंच के लिए बैलेट पेपर से वोट डाले गये. जबकि 4 पदों के लिए इवीएम मशीन लगाई गई. 

चनपटिया कुल 169979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इसमें 90475 पुरुष मतदाता हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 79492 है. वहीं 9 थर्ड जेंडर की भी भागीदारी मतदान प्रक्रिया में होनी है. 

मतदान के समाप्त होते ही उम्मीदवारों ने जीत का दावा करने लगे.जिला परिषद क्षेत्र सं.31(प्रखंड चनपटिया) से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार आरजू परवीन के पति नसीम अहमद उर्फ पिन्टू बाबु ने कहा कि आरजू परवीन को लोगों ने दिलकर समर्थन किये.वहीं ग्राम पंचायत राज पूर्वी तुरहापट्टी क्षेत्र सं.22 (प्रखंड चनपटिया) से पंचायत समिति सदस्य पद का उम्मीदवार वीरेंद्र मांझी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.वहीं ग्राम पंचायत राज चुहड़ी क्षेत्र सं.20 से पंचायत समिति पद की सुयोग्य महिला उम्मीदवार रानी प्रकाश निराश दिखी.इनके साथ खेला हो गया.चुहड़ी क्षेत्र सं.20 से पंचायत समिति महिला उम्मीदवार रानी प्रकाश का आरोप है कि जमकर सुबह में नोटों की बारिश होने से मतदाता बहकर प्रतिद्वदी के पक्ष में मतदान कर दिये.मुझको भइया-दीदी भूल गये.फोन पर' जनादेश' से बातचीत के दरम्यान उम्मीदवार रानी प्रकाश ने कहा. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :