अपने साथ हरे रंग का गमछा जरुर रखें -लालू प्रसाद यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अपने साथ हरे रंग का गमछा जरुर रखें -लालू प्रसाद यादव

आलोक कुमार  
पटना.राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद के पास बहुत बड़ा सोशल कैपिटल है. अब हमें राजद में बौद्धिक संपदा  को बढ़ावा देना है.हमारा उद्देश्य पार्टी को राष्ट्रीय पहचान देना है. सामाजिक पूंजी का तात्पर्य है एक मानव समूह की सामाजिकता, उन पहलुओं के साथ जो सहयोग और इसके उपयोग की अनुमति देते हैं. समाजशास्त्री इस बात पर जोर देते हैं कि सामाजिक पूंजी सामाजिक नेटवर्क, आपसी विश्वास और प्रभावी मानदंडों से बनी है, तीन अवधारणाएं जिन्हें परिभाषित करना आसान नहीं है और जो विश्लेषक की धारणा के अनुसार भिन्न हो सकती हैं. 

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद के जिला-प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए आज बहुत बड़ी बात कही. उन्होंने पार्टी स्थापना के 25 वें वर्ष में पार्टी को एक नई पहचान देने का आह्वान किया.कहा कि समय बदला है और हमें भी बदलना है. हमारे पास सोशल कैपिटल बहुत बड़ा है। अर्थात हमारा सामाजिक आधार बहुत बड़ा है। अब हमें बौद्धिक( वैचारिक) संपदा बढ़ानी है. 

इस पर नितीन गवई का कहना है कि सोशल कैपिटल आपके पास है इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन इंटेलेक्चुअल कैपिटल बढ़ाने की जरूरत है यह बात सही है. सबसे बड़ी बात यह कि आपको अपनी पार्टी परिवार इनकी प्रतिमा सुधारने कि थोड़ी कोशिश करनी होगी. यह काम थोड़ा मुश्किल है लेकिन हो सकता है.राजनीति के इस बदलते दौर में हमें भी अपने आप को बदलना है.कैसे बदलेंगे? इसी के क्रम में ऐसे प्रशिक्षण शिविर लगातार चलते रहेंगे. 


प्रविंद कुमार ने कहा कि बिल्कुल राजद को राष्ट्रीय पटल पर आने का सही समय आ गया है. संकीर्ण सोच और बेईमानी से हम इसे हासिल नहीं कर सकते.इसके लिए हमें बड़ा दिल और ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी.हमें मंडल और समाजवाद आंदोलनों को जड़ता से निकालना होगा और इसके सच्चे पैरोकारों को साथ आकर काम करना होगा. 

इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते बुधवार को पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए.इस दौरान लालू यादव का पुराना अंदाज नजर आया. 

बता दें कि 21 और 22 सिंतबर को पार्टी ने पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था.इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.लालू यादव ने कहा कि राजद का हर कार्यकर्ता अपने घर पर भी पार्टी का झंडा लालटेन लगाए और साथ ही हर व्यक्ति के कंधे पर हरा गमछा हो और सिर पर हरे रंग की टोपी जरूर पहने. 

अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत जल्द ही पटना आ रहा हूं.पटना आने के बाद बिहार के सभी जिलों में भी जाऊंगा और कार्यकर्ताओं से मिलूंगा.राजद में हर किसी को चुनाव लड़ने का मौका मिलता है और आगे भी मिलता रहेगा. हालांकि जब वह हार जाता है या टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी छोड़ देता है.जिसे टिकट नहीं मिलता है वह भी पार्टी उम्मीदवार को हराने में लग जाता है. इससे पार्टी को काफी नुकसान होता है.ये सब ठीक बात नहीं है. सभी लोगों को पार्टी को मजबूत करना होगा.इसके अलावा लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आरजेडी का छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा नेता कहीं जाए तो अपने साथ हरे रंग का गमछा जरुर रखें. यही वो लाइसेंस है, जिसके पता चलेगा कि वह राजद का नेता या कार्यकर्ता है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :