बिहार में नल धन योजना !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में नल धन योजना !

आलोक कुमार 
पटना.बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का “हर घर नल जल” योजना दरअसल निजी धनोपार्जन योजना बन गया है. इस योजना ने भ्रष्टाचार की सारी पराकाष्ठा पार कर दी है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी ने अपनी बहु, दामाद और साले को कटिहार में ठेका दिया. 

यह “नल जल योजना” नहीं बल्कि “नल धन योजना” बन चुकी है. भले ही नल जल योजना में धरातल पर आजतक ग़रीबों को नल से जल नहीं मिला लेकिन सत्ताधारी दलों के मंत्री, विधायक, नेताओं के लिए ये ‘नल धन योजना’ ज़रूर बन गया.काग़ज पर नल खोलो और अपनी तिजोरी भरो.पानी टंकी का ढहना, पाइप, नल इत्यादि का उखड़ना हरेक पंचायत/वार्ड की कहानी है. 

राजद नेता तेजस्वी यादव प्रेसवार्ता में कहा कि हमारी पार्टी की ओर से इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फ़रवरी 2021 में पत्र भी लिखा गया था लेकिन हमेशा की भाँति मुख्यमंत्री जी ने कोई कारवाई नहीं की.हमारी पार्टी की कटिहार जिला इकाई ने अगस्त 2020 में ही इस घोटाले का पर्दाफ़ाश और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर की संलिप्तता की जाँच की माँग की थी. 

उन्होंने कहा कि जीवनश्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और दीपकिरण इंफ्रास्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड दोनों कम्पनी के Director उपमुख्यमंत्री के साले और दामाद शामिल है.इन दोनों कंपनियों को 48 करोड़ और 3 करोड 60 लाख का काम दिया गया है. कंपनियों के रजिस्टर्ड पते पर है कंपनी का कोई साइनबोर्ड नहीं है. सब हवा हवाई है. 

आगे कहा कि ठेका देने से पहले इन कंपनियों को किसी भी तरह के सरकारी काम करने को लेकर कोई अनुभव नहीं है पीडब्लूडी नियमावली के अनुसार ऐसी किसी अनुभवहीन कंपनी को काम नहीं दिया जा सकता है. 

उपमुख्यमंत्री के साले की कंपनी दीपकिरण इंफ्रास्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड के वर्ष 2019 और 2020 की ऑडिट रिपोर्ट में ही कहीं भी किसी भी तरह के सरकारी कामकाज करने का जिक्र नहीं है. जब कंपनी को सरकारी काम करने का अनुभव ही नहीं है तो फिर किस आधार पर फ़र्ज़ी कंपनी को सरकारी ठेका दिया गया? यह महत्वपूर्ण सवाल है. बिहार में इनके कार्यकाल में हुए 70 से अधिक घोटाले इस बात को साबित करते है.मुख्यमंत्री दिखावे के लिए “भ्रष्टाचार पर शुचिता” की बात करते है लेकिन असलियत में वो “भ्रष्टाचार पर सुविधा” के पैरोकार है। 70 घोटाले इस बात की साक्ष्य सहित पुष्टि करते है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ’हर घर नल का जल’ योजना तो सिर्फ़ दिखावा है.मुख्यमंत्री की इस महात्वाकांक्षी योजना का असल उद्देश्य और वास्तविक नाम तो “हर जेडीयू-बीजेपी नेता के घर भ्रष्टाचार का धन” है. 

इस संदर्भ में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस योजना में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि न तो कोई घोटाला हुआ है और न ही काम में कोई गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है. उपमुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर आरोपों की लंबी फेहरिस्त है. पहले उन्हें उन आरोपों का जवाब देना चाहिए. अभी हाल में भी उन पर टिकट देने के बदले में पैसे लेने के आरोप लगे हैं, एफआईआर भी दर्ज हुई है. लिहाजा मुझसे सवाल पूछने से पहले अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर वे सफाई दें, आखिर वे चुप क्यों हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :