भावी मुखियाजी का वादा, गांव में बनाएंगे हवाईअड्डा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भावी मुखियाजी का वादा, गांव में बनाएंगे हवाईअड्डा

फ़ज़ल इमाम मल्लिक 
चुनाव का मौसम आते ही वादों की बरसात शुरू हो जाती है. वोटरों को लुभाने के लिए जुमलों की सौगात और रंग-बिरंगे वादे किए जाते हैं. दो करोड़ नौकरियां, पंद्रह लाख रुपए हर किसी के खाते में, मुफ्त बिजली, रंगीन टीवी से लेकर मुफ्त चावल दे कर वोटरों को लुभाया जाता है. चुनाव के बाद वादों को याद दिलाने पर इसे जुमला करार देने में पल भर की भी देर नहीं लगती. यानी वादें हैं वादों का क्या. सियासी वादे तो सियासी रंग में ही रंगे होते हैं. बिहार में पंचायत चुनाव होने हैं और यहां भी वादों की बानगी देखने को मिल रही है. कमाल के उम्मीदवार हैं मुखिया के. मुखिया जी तो गांव-गांव हवाई अड्डा ही बना देने का वादा अपने घोषणा पत्र में कर डाला है. 

पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लोगों को लुभाने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में मुखिया के उम्मीदवार का घोषणापत्र खूब चर्चा में है. इसे पढ़ कर लोग खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक उम्मीदवार का पोस्टर वायरल है. लोग इस पोस्टर को देख कर उम्मीदवार की घोषणाओं पर मुस्कुराते हैं और उम्मीदवार की सोच और जुमलेबाजी की दाद देते हैं. ग्राम पंचायत राज मकसूदा से मुखिया के उम्मीदवार हैं मोहम्मद तुफैल अहमद. वे खुद को पढ़ा लिखा और योग्य उम्मीदवार बताते हैं. घोषणापत्र में सात वादे किए गए हैं. तुफैल के इस घोषणापत्र या परचा जो कहें इसकी शुरुआत एक नारे से होती है. तुफैल का नारा है-आप रखिए हम पर विश्वास, एक-एक का होगा विकास. 

तुफैल ने सात घोषणाएं की हैं. उनका कहना है कि मुखिया बनते ही गांव के सभी लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. फिर वे वादे करते हैं कि उनके मुखिया बनने के बाद गांव में हवाई अड्डे की सुविधा लोगों को मिलेगी. तुफैल ने युवाओं के लिए भी वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि हर सिंगल युवा को एक-एक अपाचे बाइक और पांच हजार रुपए प्रतिदिन भत्ता सीधे खाते में वे देंगे. गांव और युवाओं के अलावा तुफैल लड़कियों और बुजुर्गों को भी लुभाने के लिए जुमले उछालते हैं. अपने घोषणापत्र या परचे में वे लड़कियों और बुजुर्गों की बात करते हैं और वादा करते हैं कि लड़कियों को फ्री ब्यूटी पार्लर और एक सिलाई मशीन की व्यवस्था वे करेंगे. तुफैल मुखिया बनने के बाद नल जल योजना में पानी की जगह दूध की सप्लाई वे करवाएंगे. बुजुर्गों को रोजाना एक-एक पैकेट तंबाकू और बीड़ी मुहैया कराएंगे. सातवां वादा भी अजब-गजब है. वे कहते हैं कि गांव में सड़कों के साथ-साथ खेतों में टाइल्स लगवा कर गांव को शहर बना डालेंगे. शहरीकरण करेंगे. जाहिर है कि तुफैल अहमद की घोषणाएं जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन लोग मजे ले रहे हैं. निवेदक के तौर पर समस्त सम्मानित पंचायत वासी हैं. यूं अब इस घोषणापत्र की शिकायत भी पुलिस में की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह किसी की शरारत तो नहीं. मामला जो भी हो लेकिन सोशल मीडिया पर तुफैल का यह परचा तो वायरल है और लोग लुत्फ भी खूब उठा रहे हैं. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :