मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनायेगी युवा कांग्रेस

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनायेगी युवा कांग्रेस

आलोक कुमार 

पटना.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर को है.इस दिन बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रुप में मनाने का निर्णय लिया है.इस बात की जानकारी बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने दी है.भारतीय युवा कांग्रेस का मानना है कि पिछले 7 वर्षों से सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बेरोजगारी बढ़ी है और वहीं व्यवसाय बंद हो रहे हैं. 

इसके खिलाफ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर को "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रुप में मनाने का निर्णय लिया है.देशभर में सभी राज्य की राजधानियों एवं जिला मुख्यालयों तथा प्रखंड मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार की गलत नीतियों कि ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करेंगे. 

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण देश में काफी संख्या लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के अनुसार देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबाकि, पिछले साल महामारी की शुरू होने  से अब तक 97 प्रतिशत परिवारों की आय कम हुई है. सीएमआईई के सीईओ के मुताबिक असंगठित क्षेत्र में तो सुधार हो रहा है लेकिन संगठित क्षेत्र या फॉर्मल सेक्टर को पटरी पर वापस आने में अभी और समय लगेगा. ऐसे में नौकरी गंवाने वाले लोगों को नई नौकरी ढूंढने में दिक्कत हो रही है. 

सीएमआईई ने अप्रैल में 1.75 लाख परिवार का देशव्यापी सर्वे का काम पूरा किया. उनके मुताबिक, सर्वे में गत एक साल के दौरान आय सृजन को लेकर चिंताजनक स्थिति सामने आई है. सर्वे में शामिल परिवार में से केवल 3 प्रतिशत ने आय बढ़ने की बात कही, जबकि 55 फीसदी ने आमदनी कम होने की बात कही. वहीं, 42 फीसदी ने अपनी आय को पिछले साल के बराबर बताया. 

उनके अनुसार, यदि महंगाई दर को समायोजित किया जाए, हमारा अनुमान है कि देश में 97 प्रतिशत परिवार की आय महामारी के दौरान कम हुई है. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी. रिपोर्ट  के अनुसार इस साल केवल अगस्त महीने में 15 लाख लोगों की नौकरियां गई है. 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर 10.3 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन अब भी नरेंद्र मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार सरकारी संस्थानों को गिरवी रख रही है औने पौने दामों में बेच रही है, जिससे कि आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं. 

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस पटना सहित सभी ज़िलों में पैदल मार्च निकाल कर और अपनी-अपनी डिग्रियों प्रदर्शित कर इस त्रासदी के ऊपर अपना विरोध दर्ज करेंगे. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :