अब कैसे कहेंग भाजपा व जदयू यह विपक्ष की चाल

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अब कैसे कहेंग भाजपा व जदयू यह विपक्ष की चाल

आलोक कुमार 
पटना.आजकल पूर्व सांसद और जनाधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव जेल में बंद हैं.उन पर अपहरण का मामला दर्ज है.जिसका कथित अपहरण हुआ था,तो उनलोगों का कहना है कि हमलोगों का अपहरण हुआ ही नहीं था.फिलवक्त मामला कोर्ट में है.विद्वान न्यायाधीश कानून के तहत न्याय करेंगे. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव चार माह से जेल में बंद हैं.उन्होंने ट्वीट कर अपनी बेबसी जाहिर की है.पप्पू यादव इस ट्वीट में अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते दिख रहे हैं. बिहार में बुखार से हो रहे बच्चों की मौत पर पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि वायरल फीवर से दर्जनों बच्चे मर रहे हैं, मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं. 

मालूम हो कि जब पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार नहीं हुए थे,तब  
कोरोना काल के दौरान सांसद मद की एम्बुलेंस मरीजों के इलाज की बजाय सामुदायिक केंद्र की शोभा बढ़ा रही थी.इस तरह का बयान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajiv Pratap Rudee) पर दिया था.इस मामले को उठाये जाने के बाद देश भर तक इसकी गूंज उठी थी और काफी बवाल मचा था.उस वक्त एम्बुलेंस से बालू ढोने का वीडियो तक वायरल हुआ था. 

एक बार फिर से एंबुलेंस के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल सांसद रूडी के फंड से चलाए जा रहे एंबुलेंस से इस बार शराब की बरामदी हुई है वो भी देसी शराब. छपरा की भगवान बाजार पुलिस ने 280 लीटर देसी शराब के साथ एंबुलेंस को जब्त किया है. जब्त एंबुलेंस (Rajiv Pratap Rudee Ambulance) के ड्राइवर ने बताया कि एक मुखिया द्वारा यह एंबुलेंस संचालित किया जा रहा है, हालांकि शराब की तस्करी में मुखिया की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है. 

भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस को थाना क्षेत्र के श्यामचक इलाके में पकड़ा और उसकी तलाशी ली. इस दौरा एंबुलेंस के चादर के नीचे छह बोरा देशी शराब बरामद हुआ. चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और एम्बुलेंस को थाना लेकर पुलिस चली आई. ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है सभी संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है और इसी क्रम में एंबुलेंस से देशी शराब बरामद हुई है. 

पकड़े गए एम्बुलेंस को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द किया गया था ताकि ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगो को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े लेकिन इस एंबुलेंस का दुरुपयोग के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में इस बार शराब तस्करी का मामला सामने आया है. 

हाल के दिनों में ये कोई पहला मामला नहीं है जब सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा गरीब जनता के लिए दिए गए एंबुलेंस को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कोरोना काल में पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा इस एंबुलेंस को लेकर सवाल खड़े किए गए थे और सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें एंबुलेंस से बालू ढोने का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसे लेकर विपक्ष ने इस योजना पर सवाल खड़े किए थे. तब सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसे काफी लाभकारी योजना बताया था और कहा था कि इस योजना का लाभ पंचायतों के जरिए उन लोगों तक पहुंच रहा है जिन्हें जरूरत है. 

मामला सामने आने के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद ही मीडिया के सामने आये. सांसद ने बताया कि यह एंबुलेंस 40 स्थानों पर चलाई जा रही है जिसमें कोटवा पार्टी रामपुर भी शामिल है. उन्होंने इस एंबुलेंस को चलाने के लिए बनाई गई संचालन समिति के तमाम सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा है कि ऐसे सभी मामलों में पुलिस को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमने ये गाड़ी गरीब जनता की सेवा करने के लिए दी है न कि शराब की तस्करी करने के लिए. 


जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि ऊपर में नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है.नीचे शराब का बोरा है.एम्बुलेंस का ऐसा अभिनव प्रयोग बिहार में बीजेपी के नेताओं के संरक्षण में हो रहा है.मुख्यमंत्री आप शराबबंदी का गुणगान कीजिए. आपका सहयोगी दल बीजेपी शराब की तस्करी करवाएगी. इससे बढ़िया गठजोड़ क्या होगा?  


उन्होंने कहा कि मैं एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हूं, उधर सांसद एम्बुलेंस से शराब की तस्करी जारी.BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की सांसद निधि के एम्बुलेंस से 280 ली देशी शराब बरामद हुई.मतलब एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या,नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है.इस बार सांसद निधि का एंबुलेंस बीमार नहीं, 280 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया.भाजपा जदयू अवश्य कहेगा कि विपक्ष की चाल है. 



 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :