कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस नहीं रहे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस नहीं रहे

आलोक कुमार 
पटना.पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का निधन हो गया है. कर्नाटक  के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. अस्पताल की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है.  ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और कुछ हफ्तों से उन्हें मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी साल योग करते हुए उन्हें चोट भी लग गई थी, इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी.  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडिस  का सोमावार को मंगलुरु में निधन हो गया. वह 80 साल के थे. फर्नांडिस को योग करते समय गिरने के बाद जुलाई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके सिर में  चोट लगी थी  जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क में खून का एक थक्का बन गया था. इसे हटाने के लिए एक सर्जरी की गई थी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार ने अस्पताल जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सदस्य ऑस्कर फर्नांडीस से मुलाकात की था और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. 

फर्नांडिस ने राजीव गांधी के संसदीय सचिव के रूप में भी कार्य किया. वह 1980 में कर्नाटक के उडुपी निर्वाचन क्षेत्र से 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. कर्नाटक के उडुपी से पांच बार के लोकसभा सांसद फर्नांडिस को 1999 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए नामित किया था. 

फर्नांडीस ने राजीव गांधी के संसदीय सचिव के रूप में भी कार्य किया. वह 1980 में कर्नाटक के उडुपी निर्वाचन क्षेत्र से 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. कर्नाटक के उडुपी से पांच बार के लोकसभा सांसद फर्नांडिस को 1999 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए नामित किया था. 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आस्कर फर्नाडिस के निधन पर  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि आस्कर साहब एक सरल स्वभाव के मृदुभाषी नेता थे. उनका व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली एवं दूसरों को हमेशा मदद करने वाला था.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी के रूप में उन्होंने बिहार में कांग्रेस पार्टी के मजबूती के लिए उल्लेखनीय कार्य किये थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय  क्षति हुई है. 
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी श्री भक्तचरण दास ने आस्कर फर्नाडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि आस्कर फर्नाडिस केन्द्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव के पद पर रहकर कांग्रेस पार्टी के मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और लोगों की समस्याओं का निदान किया करते थे. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शान्ति और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 
 
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, सांसद डा अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी,समीर कुमार सिंह,श्याम सुंदर सिंह धीरज,अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाण्डेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव, जया मिश्रा, गुंजन  पटेल, कमलदेव नारायण शुक्ला,असीत नाथ तिवारी, स्नेहाशीष वर्द्धन,निरंजन कुमार  ने भी आस्कर फर्नाडिस ने निधन पर शोक व्यक्त किया. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :