पूरा पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पूरा पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगा

आलोक कुमार  
पटना.राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि अधिकतर जिले में 10 चरणों में चुनाव होंगे, वैसे पूरा चुनाव 11 चरणों में होगा. पंचायत चुनाव EVM से होगा. आचार संहिता का पालन पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं के अलावा सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों को भी करना होगा. हर चरण की वोटिंग के एक दिन बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि वोटिंग के 48 घंटों बाद ही यह पता चल जाएगा कि किस गांव से कौन मुखिया बना है. 

बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी और इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पंचायत चुनाव-2021 की घोषणा की और चुनाव कार्यक्रमों को जारी किया. 

उन्होंने बताया कि 8072 पंचायतों के 2,55,022 पदों के लिए चुनाव होगा. 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 3,35,80,487 पुरुष, 3,03,11,779 महिला मतदाता और 2471 अन्य मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे.पंचायत चुनाव के तहत कुल छह पदों मुखिया के 8072, वार्ड सदस्य के 1,13,307, पंचायत समिति सदस्य के 11,104, जिला परिषद सदस्य के 1160, पंच के 1,13,307 व सरपंच के 8072 पदों के लिए चुनाव होगा.  

उन्होंने आगे बताया कि पश्चिमी चंपारण का बेतिया प्रखंड संपूर्ण रुप से नगरपालिका में शामिल होने से पंचायत चुनाव वाले कुल प्रखंडों की संख्या 533 है.शिवहर के तरियानी, लखीसराय के सूर्यगढा, शेखपुरा के शेखपुरा, खगड़िया के परवत्ता, गोगरी, खगड़िया एवं अलौली का चुनाव जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर दो चरण में निर्धारित है.इस कारण, कुल 540  प्रखंडों में चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर 1,87,105 ईवीएम और 2,08,514 बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल होगा.राज्य में 1,13,891 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य के बाढ प्रभावित 28 जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पहले चरण में चुनाव कार्यक्रम नहीं रखा गया है.जबकि शेष सभी चरणों में सभी जिलों के प्रखंड शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पंचायतों में नयी योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी जाएगी जबकि पुराने स्वीकृत कार्य जारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत परामर्शदात्री समिति के सदस्य पुराने कार्य करेंगे. उन्होंने पंचायतों में जारी शिक्षक नियोजन को लेकर कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी गयी है.उन्होंने कहा कि आयोग नियम व कानून के आधार पर कार्य करेगा. 

पहले चरण के चुनाव को लेकर 01 सितंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और 02 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा.इनमें कैमूर का कुदरा, रोहतास के दावथ, संझौली, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा एवं बांका के धोरैया प्रखंडों में चुनाव होगा. 

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरण में मतदान की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और बाढ़ क्षेत्रों के मतदान केंद्र भवनों की स्थिति के आकलन पहले ही कर लेने के निर्देश दिए हैं. आयोग सूत्रों ने बताया कि राज्य के 28 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी के खत्म होने के बाद ही पंचायत चुनाव कराया जाएगा.   

आयोग सूत्रों के अनुसार नवंबर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव होंगे. आयोग ने 25 नवंबर को दसवें एवं अंतिम चरणों के चुनाव की अनुशंसा की है.सूत्रों के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति देखते हुए शेष क्षेत्रों में पहले ही चुनाव कराने पर जोर दिया गया है. 

पंचायत चुनाव से जुड़े तथ्यों पर एक नजर 
जिला --- 38 
प्रखंड --- 534 
ग्राम पंचायत -- 8072 
ग्रामीण जनसंख्या (वर्ष 2011) --- 9,28,09,194 
कुल मतदान केंद्र --- 1,13,891 
कुल ग्रामीण मतदाता -- 6,38,94,737 
पुरुष मतदाता ---- 3,35,80,487 
महिला मतदाता --- 3,03,11,779 
अन्य मतदाता --- 2,471 

चुनाव होने वाले पद व उनकी संख्या 
ग्राम पंचायत मुखिया ---8072 
ग्राम पंचायत सदस्य -- 1,13,307 
पंचायत समिति सदस्य --- 11,104 
जिला परिषद सदस्य -- 1160 
ग्राम कचहरी सरपंच --- 8072 
ग्राम कचहरी सरपंच --- 1,13,307 

कुल  --------------- 2,55,022 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :