बिस्मिल्लाह खान का व्यक्ति ही उनका कृतित्व बन गया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिस्मिल्लाह खान का व्यक्ति ही उनका कृतित्व बन गया

आलोक कुमार 
पटना.शहनाई नवाज भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय “बिस्मिल्लाह खां लीडरशिप कांफ्रेंस सह लीडरशिप अवॉर्ड एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान-2021” का आयोजन पटना के कालीदास रंगालय में संपन्न हुआ. इस मौके पर देश के अलावे नेपाल और विभिन्न जगहों से आए लोगों को भी सम्मानित किया गया. 
कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शामिल सत्तारुढ़ दल के उपनेता प्रो. नवल किशोर यादव, पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन, डॉ. रत्ना पुरकायस्था, डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा युवा उद्यमी और युवा उद्यमी संजीव श्रीवास्तव को आयोजक मंडल द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह में शामिल अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस अवसर पर गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना अक्षिता सवर्ण एवं आरव कुमार ने प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शामिल लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि शैलेंद्र राजू ने माउथ आर्गन पर राष्ट्रगान की धून बजाकर आकर्षण का केंद्र बन गए, तो निशा पराशर ने कजरी प्रस्तुत किया. 


विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शख्सियतों चांद बाबू इराकी (नेपाल), शालिनी श्रीवास्तव (मॉस्को), समीर सिंह सिंह (विधान पार्षद), कृष्ण प्रसाद सिंह (पूर्व विधायक), वसीम मंजर (दिल्ली), डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह (निदेशक, रुबन अस्पताल), आलोक अग्रवाल, डॉ. एनपी नारायण (एनएमसीएच), डॉ. प्रवीण, डॉ. एके राय, अमित शाखेर, अभिजित बासु, काव्या मनोहर, तृप्ति गुप्ता, हिमानी मिश्रा, स्तुति भूषण, सुमन अग्रवाल, उदय यादव अभिजित बासु (डुमरांव), राजू ठाकुर (बक्सर) सहित कई पत्रकारों व समाजसेवियों को “बिस्मिल्लाह खां लीडरशिप कांफ्रेंस सह लीडरशिप अवॉर्ड एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान-2021” से नवाजा गया. 

समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. नवल किशोर यादव ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि शहनाई सभी वादनों की गंगा है. उस्ताद ने अपने जीवन में जो किया, आज उसकी मिठास पूरी दुनिया में उन्हें स्थापित कर दिया. डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि बिस्मिल्लाह खां साहब का व्यक्ति ही उनका कृतित्व बन गया.उन्होंने अपने जीवनकाल में जो किया, आज उनकी स्मृति अमरत्व की श्रेणी में शुमार कर दिया. 

बिस्मिल्लाह खान लीडरशीप अवार्ड 

शहनाई नवाज भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि पर बिहार की प्रथम महिला संचालित डिजिटल और आईटी कंपनी ब्रांड रेडिएटर की सीओ हिमानी मिश्रा को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं नेतृत्व के लिए बिस्मिल्लाह खान लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया.शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट के तत्वावधान में बिस्मिल्लाह खां लीडरशिप कॉन्फ्रेन्स सह लीडरशिप अवॉर्ड-2021 का आयोजन कालीदास रंगालय में किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. 

हिमानी मिश्रा ने आयोजक मुरली मनोहर श्रीवास्तव, बसंत सिन्हा, रंजीत कुमार और ट्रस्ट परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बिस्मिल्लाह खान लीडरशीप अवार्ड फंक्शन में लीडरशिप अवार्ड पाना अपने आप में गर्व की बात है.बिस्मिल्लाह खान साहब बिहार के डुमरांव, बक्सर के थे, उन्हें भारत रत्न जैसे उच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

बता दें हिमानी मिश्रा ने महिलाओं की सफलता का एक नया अध्याय जोड़ा है. उनकी मेहनत, लगन और सफलता छुपी नहीं रही. वर्ष 2019 में देश की 50 फैबुलस इनोवेटिव लीडर्स में उनकी पहचान हुई तथा उन्हें वर्ल्ड इनोवेशन सम्मान से सम्मानित किया गया.हिमानी मिश्र पहली महिला उद्यमी हैं जिन्होंने आईटी एवं ब्रांड सॉल्यूशन के मामलों में पिछड़े बिहार जैसे राज्य से अपना व्यापार शुरू करने का साहस किया और आज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल खड़ी की और 40 लोगों को नौकरी मुहैया करवाई है. 

शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से नवाजा 

दुनिया में ऐसे बहुत से फनकार हुए हैं, जो किसी एक देश की सरहदों तक सीमित नहीं रहे.उन्हीं में से एक भारत रत्न प्रख्यात शहनाई वादक विस्मिल्लाह खान भी थे.डुमरांव निवासी पत्रकार मुरली श्रीवास्तव ने बिस्मिल्लाह खान की याद में लेक्चर तथा सम्मान समारोह आयोजित किया.इस सम्मान समारोह में रेशमा प्रसाद को समाजसेवा में विशिष्ट कार्य के लिए शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से नवाजा गया. 

डुमरांव की धरती के सिरमौर बिस्मिल्लाह खान की याद में समारोह करने वाले डुमरांव निवासी पत्रकार मुरली श्रीवास्तव जी का हार्दिक धन्यवाद जो आपने बिस्मिल्लाह खान की याद में लेक्चर तथा सम्मान समारोह आयोजित किया. 

दुनिया में ऐसे बहुत से फनकार हुए हैं, जो किसी एक देश की सरहदों तक सीमित नहीं रहे.ऐसे भी लोग हुए जिन्होंने किसी एक साज के साथ खुद को ऐसा जोड़ लिया कि दोनो एक दूसरे का पर्याय बन गए.बांसुरी के साथ हरि प्रसाद चौरसिया, तबले के साथ उस्ताद अल्लाह रक्खा खां और उनके पुत्र उस्ताद जाकिर हुसैन, सितार के साथ पंडित रवि शंकर और शहनाई के साथ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का नाम बड़े अदब और इज्जत से लिया जाता है. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की बात करें कि वह अपने फन के इस कदर माहिर थे कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :