युवा पत्रकार की हत्या कर दी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

युवा पत्रकार की हत्या कर दी

मोतिहारी.बिहार के पूर्वी चंपारण में एक न्‍यूज चैनल के युवा पत्रकार मनीष कुमार सिंह (30 साल) की निर्मम हत्‍या कर दी गई.वह सुदर्शन न्यूज़ में कार्यरत थे.उनका शव को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि हत्‍या के पहले उसे यातनाएं भी दी गईं.अपराधियों ने उसे अगवा कर आंख निकाली, फिर गला रेत कर मार डाला. इसके बाद शव को फेंक कर भाग गए.इस सिलसिले में मृतक के पिता ने उसके दो दोस्‍तों सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मृतक के पिता के अनुसार घटना का एक कारण खबरों को लेकर दुश्‍मनी भी है. 


अरेराज के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहा टोला के रहने वाले हैं मृत पत्रकार मनीष कुमार सिंह के पिता संजय सिंह.मृत पुत्र की ही तरह पिता भी पत्रकार हैं.पुत्र सुदर्शन न्यूज़ में कार्यरत थे.पिता संजय सिंह 'अरेराज दर्शन' नाम से एक पत्रिका निकालते हैं.वहीं संजय सिंह आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं.पत्रकार संजय सिंह ने कहा कि मनीष कुमार सिंह 7 अगस्त को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव में किसी पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे.उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटे. 

पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष सिंह तीन दिन पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव में किसी पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद से उनका फोन बंद था. उनके गायब होने के बाद उनकी बाइक मठ लोहियार गांव से संदिग्ध स्थिति में बरामद की गई थी. पिता संजय कुमार सिंह ने अनहोनी की आशंका जताते हुए हरसिद्धि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कथित दो पत्रकारों सहित 13 लोगों को नामजद किया गया था.इस ओर पुलिस सुस्त और बदमाश चुस्त साबित हुए.  

पत्रकार संजय सिंह के अनुसार मनीष कुमार सिंह बेखौफ पत्रकारिता करते थे.कई चुनौतीपूर्ण खबरों को उजागर किये थे. जिसके कारण वह कई लोगों के निशाने पर थे. मनीष से दुश्‍मनी करने वाले घर पर चढ़कर धमकियां भी देते रहते थे.उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद पट्टीदारों से चल रहा है. इसके चलते भी उनके बेटे की हत्या हो सकती है.सभी मिलकर मेरे बेटे की हत्‍या कर दी.उन्‍होंने बेटे की हत्‍या के मामले में उसके दोस्‍तों अमरेंद्र कुमार और अरशद आलम सहित 13 लोगों को नामजद किया है. 

बताया गया कि 7 अगस्त को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव में किसी पार्टी में शामिल होने पत्रकार मनीष कुमार सिंह गये थे,तो उसी दिन मनीष को किडनैप कर लिया गया.जिसके बाद अमानवीय ढंग से हत्या कर दी गयी.उसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया.मंगलवार 10 अगस्त को बिहार के मठ लोहियार उर्दू स्कूल से सटे एक तालाब से उसका शव तैरता मिला था. उनकी एक आंख भी गायब थी.उनके चेहरे पर काला धब्बा था.  

पुलिस ने जांच के दौरान दोनों पत्रकारों को बीते मंगलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान मठ लोहियार गांव के सरेह में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने मृतक पत्रकार मनीष सिंह के पिता संजय सिंह को सूचना दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त जूते से किया. 
मामले की जांच कर रहे अरेराज के डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाया जाएगा. 

पत्रकार समन्वय समिति के तत्वावधान में पत्रकार भवन में पहाड़पुर निवासी पत्रकार मनीष कुमार सिंह की हत्या के विरोध में आपात बैठक सह शोक सभा आयोजित हुई. समिति ने हत्या के असली अभियुक्तों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग को लेकर चरण बद्ध आंदोलन करने का लिया है. जिला मुख्यालय के सभी पत्रकार गुरुवार को मीना बाजार चौक पर 11 अगस्त  दिन से धरना देंगे व काली पट्टी बांध कर अपने कार्य को अंजाम देंगे. अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय पर पत्रकार गुरुवार को धरना सभा करेंगे.17 अगस्त को जिले के पत्रकार जिला मुख्यालय में पहुंच कर पत्रकार भवन से समाहरणालय तक प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौक पर धरना सभा करेंगे. अध्यक्षता समिति के संयोजक संजय ठाकुर ने की. इधर एसपी का कहना है कि इस हत्याकांड की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है.गिरफ्तार अमरेन्द्र कुमार, असजद आलम व महेन्द्र सिंह को जेल भेजा गया है. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :