आज भी दलितों का कुर्सी पर बैठना बर्दाश्त नहीं

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आज भी दलितों का कुर्सी पर बैठना बर्दाश्त नहीं

आलोक कुमार 
आरा.रविवार तो हर हफ्ते आता है.हर बार छुट्टी होती है.लोग आराम करते हैं.दिन की तरह ही रात के करीब नौ बजे के आसपास दलित जाति से ताल्लुक रखने वाला एक लड़का अपने घर की दुआरी पर कुर्सी लगाकर बैठा आराम फरमा रहा था.तभी वहां से गाड़ी से एक रसूखदार नेता का रिश्तेदार गुजरता है.रसूखदार नेता का रिश्तेदार ने देखा कि वह दलित युवक कुर्सी पर बैठा है.उसे कुर्सी पर बैठे देख तमतमा जाता है.दलित युवक को डांटने लगता है.पूछने लगता है कि तुम्हारी औकात कैसे हुई कुर्सी पर बैठने की. दलित युवक प्रतिकार में कहता है कि वह आगे भी ऐसे ही बैठा रहेगा.इस बात को लेकर कहा-सुनी होती है. बात आगे बढ़ जाती है.रसूखदार युवक देख लेने की धमकी के साथ जाकर तुरंत अपने कुछ साथियों के साथ वापस आ जाता है. युवक के घर में घुसकर बर्बरतापूर्वक पिटाई कर देता है. महिलाओं के साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर दिया. 

यह घटना आरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 एक गाँव है.जिसका नाम है-दुल्हिन गंज. यह गाँव स्थानीय थाना से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.फोन पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मुझे किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. मगर घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई है. आगे पड़ताल जारी है. 

फिलहाल इस घटना में 50 वर्षीय राजकुमारी देवी, प्रिया कुमारी (18),बेबी कुमारी(35) कमलेश नट (55), धनोज कुमार (25) बुरी तरह से घायल है. जिनका इलाज आरा स्थित सदर अस्पताल में हो रहा है. इस घटना में घायल राजकुमारी देवी ने बताया कि स्थानीय पंचायत मुखिया नीरज कुशवाहा और सुमेश्वसर समेत करीब 15 लोग थे. जिन्हें वे पहचानती है.घायल महिला ने बताया कि अभी तक प्रशासन के तरफ से कोई नहीं आया है. 

नीरज कुशवाहा की पहचान जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के भतीजे के रूप है. ज्ञात रहे कि 11 जुलाई को ही भोजपुर के बथानी टोला नरसंहार की 25वीं बरसी थी.साल 1996 में 22 दलितों की क्रूरतापूर्वक हत्या हुई है.इस घटना का आरोप रणवीर सेना पर लगाया गया था. 

इस खबर को लिखे जाने तक भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश दूबे का इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.उन्हें जब फोन किया गया.वे फोन नहीं उठाए. 

उधर इस घटना को लेकर भाकपा माले ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. दोपहर भाकपा माले की टीम दुल्हिनगंज पहुँची.जिसमें आरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजू यादव और अगिआंव के विधायक मनोज मंज़िल थे. भाकपा माले की टीम पर हमला करने की कोशिश हुई.आरा के शिवगंज चौक पर भाकपा माले और इंसाफ मंच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.स्थानीय निवासी शाहनवाज ने बताया कि इलाके का माहौल तनावपूर्ण है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :