भाकपा-माले ने आरंभ किया कोविड हेल्पलाइन सेंटर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाकपा-माले ने आरंभ किया कोविड हेल्पलाइन सेंटर

पटना.कोविड के दूसरे दौर के भयावह संक्रमण में भाकपा-माले के विधायक और सभी कार्यकर्ता पहले ही दिन से लगातार तत्पर हैं. पटना में एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स व अन्य हाॅस्पीटलों के दौरे के बाद आज बेड, आॅक्सीजन, वेंटीलेटर व अन्य जरूरी दवाओं के लिए मची अफरा-तफरी के बीच भाकपा-माले ने भी पटना में कोविड हेल्पलाइन सेंटर का आरंभ कर दिया है. पटना के छज्जूबाग स्थित माले विधायक दल कार्यालय में यह हेल्पलाइन सेंटर आरंभ किया गया है. आइसा व इनौस के कार्यकर्ताओं ने कोविड मरीजों की हर संभव सहायता के लिए मोर्चा संभाल लिया है. 

हेल्पलाइन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए आइसा के नेता दिव्यम ने कहा कि हमारा हेल्पलाइन सेंटर 24 घंटों काम करेगा. हमने तीन नंबर जारी किए हैं. जिस किसी भी को हमारी सहायता की आवश्यकता होगी, वे इन नंबरों पर हमसे कभी भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं. इन नंबरों पर वहाट्सऐप के जरिए भी संपर्क किया जा कसता है. 

1. *9709743873* - हाॅस्पीटल में बेड की उपलब्धता व एंबुलेस सेवा के लिए* 

2. *7209474646* - आॅक्सीजन की उपलब्धता के लिए 

3. *7870007960* - दवाइयों व भोजन के लिए 

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी हमसे संपर्क स्थापित किए जा सकते हैं. ट्वीटर पर हमने इस खास काम के लिए एक नया ट्वीटर एकाउंट भी बनाया है - @CPIMLcovid_help और इसी नाम से फेसबुक ग्रुप का भी निर्माण किया गया है. कोई भी साथी अपनी जरूरतों के हिसाब से हमें उपर्युक्त हैंडल के साथ टैग कर सकते हैं. हम उपर्युक्त ट्वीटर हैंडल के साथ बिहार के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, आपदा विभाग के मंत्री, विभिन्न विभागों के सचिवों और पटना के डीएम को भी लगातार अपडेट देते रहेंगे. हमारा उनसे आग्रह है कि हमारे ट्वीटर हैंडल को वे गंभीरता से लें और यथासंभव हमारे काम में सहयोग करें. 

छज्जूबाग स्थित कोविड हेल्प सेंटर को आरंभ करने के मौके पर आइसा नेता दिव्यम के साथ-साथ भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य व ऐक्टू के राज्य सचिव रणविजय कुमार, माले राज्य कमिटी की सदस्य व कोरस की संयोजक समता राय, आइसा नेता शाश्वत व रामजी प्रसाद भी उपस्थित थे.  

सारे लोग अभी से ही काम में लग गए हैं. जरूरतमंदों की लिस्ट बनाई जा रही है और उन्हें सहायता प्रदान करने का काम आरंभ कर दिया गया है. केंद्रीय हेल्पलाइन टीम में दिव्यम, समता राय, मासूम जावेद, आइसा नेता विकास , कार्तिक पासवान व मात्सी शरण रहेंगे. 

इस केंद्रीय टीम के अलावा कल से पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स पटना में भी आइसा-आरवाईए की टीमें सक्रिय रहेगी. जो वहां कोविड मरीजों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. यह टीम केंद्रीय टीम के साथ लगातार संपर्क में रहेगी. पीएमसीएच की टीम में इरफान व यूसुफ; एनएमसीएच में रामजी प्रसाद, केशव, जावेद तथा एम्स की टीम की कमान शाश्वत, अंजलि व साधुशरण के हाथ में होंगे. 

इनौस के नेता विनय कुमार के नेतृत्व में एक मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है, जो तीनों सेंटरों में कार्यरत टीमों के साथ लगातार संपर्क में रहेगी और इन टीमों के लिए बैकअप का काम करेगी. इस टीम में उनके अलावा रवि व नीतीश रहेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :