हिरासत में बढ़ती मौतें चिंताजनक - माले

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हिरासत में बढ़ती मौतें चिंताजनक - माले

लखनऊ. भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि योगी सरकार में हिरासत में मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जो बेहद चिंताजनक है. अम्बेडकरनगर जिले के जैतपुर थाने की हिरासत में एक अल्पसंख्यक युवक की मौत की ताजा घटना और प्रदेश में एनकाउंटर के बढ़ते मामले मानवाधिकारों व लोकतंत्र की गिरती हालत के प्रमाण हैं. 

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने मंगलवार को कहा कि ठांय-ठांय व भ्रष्टाचार के प्रति कथित 'जीरो टॉलरेंस' वाली सरकार में यूपी दरअसल मानवाधिकारों की कब्रगाह और थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं. आजमगढ़ के पवाई थानाक्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन (36 वर्ष) को अम्बेडकरनगर जिले की पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. परिजनों के अनुसार उनकी गिरफ्तारी बुधवार (24 मार्च) को हुई और 25-26 मार्च के बीच की रात हिरासत में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने ऐसे मामलों की पूर्व की कहानियों की तरह इसे भी बीमारी (दिल का दौरा पड़ने) से हुई मौत बताया, जबकि परिवारीजनों के अनुसार पुलिस की पिटाई से जियाउद्दीन की जान गई.  

राज्य सचिव ने कहा कि खबर के अनुसार, मृतक के परिवारवालों का यह भी कहना है कि मुकदमे से उसका नाम निकालने के लिए पुलिस ने बतौर रिश्वत मोटी रकम की मांग रखी थी, जिसे देने में असमर्थ होने के चलते उसे पूछताछ के नाम पर 'थर्ड डिग्री' दिया गया और उसकी मौत हो गई. बाद में, पीड़ित परिवार व गांववालों के प्रतिवाद पर अकबरपुर थाने (अम्बेडकरनगर) में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई और मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश हुआ. 

माले नेता ने कहा कि योगी सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है. अल्पसंख्यक और दलित सरकार के निशाने पर हैं. संविधान और कानून को ताक पर रख दिया गया है. फर्जी एनकाउंटरों को सरकार भले ही उपलब्धि समझकर खुद की पीठ थपथपाने से न हिचकती हो, लेकिन ऐसी और जनतांत्रिक अधिकारों के हनन की कार्रवाइयों ने ही न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश को लोकतंत्र के सूचकांक में गोते लगवाया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के आंकड़े गवाह हैं कि जबसे योगी सरकार आयी है, यूपी हिरासती मौतों में हर साल देशभर में अव्वल रहा है. यूपी एनकाउंटर प्रदेश बन गया है. 

कामरेड सुधाकर ने अम्बेडकरनगर घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. उन्होंने एनएचआरसी से इसका स्वतः संज्ञान लेने और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने की अपील भी की. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :