खगड़िया की मधु भारती टॉपर बनी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

खगड़िया की मधु भारती टॉपर बनी

खगड़िया.बिहार बोर्ड इंटरमीडिएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.जिसमें खगड़िया के आरलाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती आर्ट्स में बिहार टॉपर बनी है. रिजल्ट आने के बाद से ही मधु भारती का पूरा परिवार काफी खुश है.पूरा परिवार अपनी बेटी के टॉपर बनने की खुशी मना रहे है. खगड़िया जिले के मानसी प्रखण्ड के चक हुसैनी गांव के रहवासी हैं विश्वम्भर भारती.वे पेशे से शिक्षक हैं.आज इस शिक्षक के घर में खुशियां अपार है.मधु भारती अपने घर की दूसरी टॉपर है इससे पहले साल 2016 में मधु की बहन कृति ने भी 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉप किया था.साल 2021 में कृति की बहन मधु ने 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉप किया है.  

खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने बिहार बोर्ड इंटर के आर्ट्स संकाय में टॉप किया है.  बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में आर्ट्स संकाय से 463 नंबर लेकर खगड़िया की मधु भारती के साथ संयुक्त रूप से टॉपर हैं.सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र कैलाश कुमार ने पूरे राज्य में किया टॉप. दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं. 

खगड़िया की मधु भारती के साथ संयुक्त रूप से टॉपर कैलाश कुमार की कहानी भी प्रेरणादायक है. उसके पिता पेट्रोल पंप कर्मी हैं. कैलाश कुमार सिमुलतला विद्यालय में पढ़ता है. मरिया पंचायत के बेलही गांव वार्ड नम्बर पांच के रहने वाले कैलाश के पिता उपेंद्र मंडल उर्फ गुड्डू जिले के लक्षमिनियां पेट्रोल पंप पर एक मामूली कर्मी के तौर पर कार्यरत हैं. 

टॉपर मधु भारती ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती है.बेटी की तरह ही मधु के पिता रिजल्ट आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी बेटी आईएएस बनना चाहती है.खास बात यह है कि साल 2016 में मधु की बहन कृति भी बिहार बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉपर बनी थी. मेरिट घोटाला सामने आने के बाद जब रूबी रॉय का रिजल्ट रद्द किया गया तब कीर्ति को उसका सम्मान मिला. कीर्ति भारती, शारदा गिरधारी महाविद्यालय महेशखूंट खगड़िया की छात्रा थीं. इससे पहले वह इंटर टॉपरों की लिस्ट में 408 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी.अब सर्वोच्च स्थान पर है. 

बिहार 12वीं परीक्षा में  बेटियों  ने एक बार फिर से बाजी मारी है.चाहें वह कला, विज्ञान और वाणिज्य हो तीनों ही संकाय में बेटियों का दबदबा रहा है. इस बार में जिन जिलों से लड़कियां टॉपर बनी है उनमें खगड़िया, नालंदा और औरंगाबाद शामिल है.खगड़िया की मधु भारती ने बिहार बोर्ड में इंटर आर्टस में टॉप किया है.उसके साथ जमुई जिले के सिमुलतला के छात्र कैलाश कुमार संयुक्त टॉपर बने हैं.विज्ञान टॉपर सोनाली सीएम नीतीश कुमार के गृह  जिले नालंदा की रहने वाली हैं जिन्हें 94.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए है, जबकि बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली सुगंधा कुमारी ने कॉमर्स में भी 94.2 अंक प्राप्त किए है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :