लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय नहीं रहे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय नहीं रहे

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय का निधन हो गया.पटना के आईजीआइएमएस में आज ही भर्ती हुए थे.वहां इलाज के दौरान उनको हार्ट अटैक आने से निधन हो गया.वे अपने पीछे पत्नी गिरजा देवी तथा पुत्र नागेन्द्र राय, बीरेन्द्र, अनिल यादव पुत्री उर्मिला व रीना को छोड़कर गए हैं. 

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज मेरे बड़े पापा श्री महावीर यादव जी का निधन हो गया, ख़बर सुनकर आत्मा रो गई.भगवान से प्रार्थना है उनके आत्मा को शांति प्रदान करें.उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी (लालू प्रसाद यादव) के छह भाई और एक बहन थीं.सबसे पहले मंगरु यादव, उसके बाद गुलाब यादव, मुकुंद यादव, महावीर यादव, गंगोत्री देवी, लालू प्रसाद यादव और शुकदेव यादव है.मेरे बड़े पापा महावीर राय चौथे नंबर के भाई थे. लालू यादव उनसे छोटे हैं. 

बताया गया कि लालू यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी पटना के वेटनरी कॉलेज सर्वेंट क्वार्टर में रहती थीं.  गरीबी के दिनों में उन्होंने लालू यादव को अपने साथ रखा, उनको पढ़ाया लिखाया था. वह परिवार के साथ वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्‍वार्टर में रहा करते थे.इसी क्वार्टर से 1990 में मुख्‍यमंत्री बनने के बाद लालू प्रसाद ने छह महीने तक सरकार चलायी थी.बता दें कि तीन साल पहले चारा घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को सजा का ऐलान होने के अगले दिन ही उनकी बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत हो गई. अभी बड़ी बहन की मौत से लालू प्रसाद यादव पूर्णत: उभरे नहीं थे.इस बीच लालू यादव के बड़े भाई के निधन से परिवार के लिए दोहरा झटका लग गया है. 

महावीर राय के निधन का समाचार पाते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान जाकर दिवंगत बड़े पापा के अंतिम दर्शन किए और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व विधायक भोला यादव, विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे सहित राजद नेताओं ने महावीर राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर राय के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वह मेरे प्यारे बड़े पापा थे, उनका प्यार हमें और हमारे पूरे परिवार को हमेशा मिलता रहा. तेजस्वी ने कहा कि उनके निधन से हमारा पूरा परिवार शोकाकुल और मर्माहत है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे.  आईजीआइएमएस से महावीर राय के निधन की सूचना रूपसपुर के गोलारोड स्थित उनके आवास पर पहुंची तो शोक छा गया.घर पर शोक जताने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचने लगे. उनका शव घर पहुंचा तो पत्नी गिरजा देवी विलाप करती रहीं. बेटे नागेन्द्र राय, बीरेन्द्र, अनिल यादव, बेटियां उर्मिला और रीना को लोग ढांढस बंधाते रहे. उसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, आलोक मेहता समेत कई लोग रूपसपुर के गोलारोड स्थित उनके आवास पर मौजूद रहे.लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी आवास पहुंच गए. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. 

झारखंड सरकार में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के बड़े भाई श्री महावीर राय जी के निधन से मैं काफी मर्माहत हूँ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को महावीर राय का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :