किसानों के मांगों के समर्थन में हर लड़ाई लड़ेंगे -मदन मोहन झा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

किसानों के मांगों के समर्थन में हर लड़ाई लड़ेंगे -मदन मोहन झा

आलोक कुमार  
पटना.किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर भारत बंद के पूर्व दिवस पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा राज्य के किसानों के मुद्दें पर राज्य के सभी जिलों में धरना दिया गया.बिहार के भागलपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय सह अन्य सभी जिलों में एक साथ धरना प्रदर्शन किया गया.ये धरना कृषि कानून का विरोध करने के लिए किया गया.सरकार को हर हाल मे इस कानून को रद्द करना ही होगा. 

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए धरना दिया गया. पटना महानगर और पटना ग्रामीण कांग्रेस कमिटी द्वारा गर्दनीबाग में धरना का आयोजन किया गया.किसानों के मुद्दें पर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है और इसी कड़ी में प्रदेश भर में धरने के आयोजन किया गया. 

धरने में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी.उन्होंने कहा कि जब तक ये तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसानों के साथ मुस्तैदी से उनके हक की लड़ाई लड़ता रहेगा. 

बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कृषि कानून की सबसे बड़ी मार बिहार जैसे राज्यों को पड़ेगी.क्योंकि यहां पहले से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी नहीं होती, जिससे पूंजीपतियों द्वारा बिहार के किसानों की फसलों पर गिद्ध दृष्टि बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद सुनिश्चित हो और कृषि प्रधान राष्ट्र के बहुसंख्यक किसान निडर होकर खेती करें तभी देश का कल्याण हो सकता है. 

इस दौरान पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के वाजिब मांगों के प्रति असंवेदनशील हो गयी है.दिल्ली की सीमाओं पर किसान कई महीनों से डेरा डाले हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मोदी सरकार तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रही है. बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के हित की दुहाई देकर अपने पूंजीपति मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ऐसे कानून को थोपा है और इसे अविलम्ब वापस लिया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना महानगर के अध्यक्ष शशि रंजन यादव और संचालन डॉ आशुतोष शर्मा ने की. 

मीडिया विभाग के चेयरमैन, राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी ने तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दिया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी 5 अप्रैल को सभी प्रखंडों पर धरना देगी. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के वाजिब हक को ये सरकार वापस नहीं देती तब तक कांग्रेस पार्टी उनके हक की लड़ाई को बुलंद करती रहेगी. 

इस दौरान धरने में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार,  विधायक सिद्धार्थ सौरभ, छत्रपति यादव,  पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, असित नाथ तिवारी, कुमार आशीष, ब्रजेश प्रसाद मुनन, गुंजन पटेल, राजेश कुमार सिन्हा, उमा कान्त सिंह, अरविंद लाल रजक, सुधा मिश्र, सुनील कुमार सिंह, शशि कान्त तिवारी, मंजीत आनंद साहू, रीता सिंह, रूपम यादव, प्रदुमन यादव, दुर्गा प्रसाद, परवेज अहमद, सत्येन्द्र कुमार सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, राजेंद्र चौधरी, इन्द्रमणि देवी, फिरोज हसन, रूमा सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :