लालू की मिमिक्री करने वाले पर हमला

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू की मिमिक्री करने वाले पर हमला

पटना.राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले श्‍याम रंगीला का वीडियो वायरल हुआ, कि पंप के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने थाने में परिवाद देकर श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली.इधर,बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के मिमिक्री करने वाले कृष्णा यादव पर जानलेवा हमला कर दिया गया . 

बताते चले कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.इस वीडियो में श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री के अंदाज में भाषण देते हुए कहा है कि मेरे प्यारे देशवासियों आज राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया.यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पर पहुंच गयी है. भाइयों बहनों आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं हुई थी जिसने पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिलवा सके. 

वैशाली के महनार स्थित लावापुर के निवासी हैं कृष्णा यादव.वर्तमान में पटना में रहते हैं.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री कर स्टार प्रचारक बन गये हैं.पटना से “सोनपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे.जब वे सोमवार को सोनपुर के राहर दियारा में एक कार्यक्रम के बाद पटना लौट रहे थे.उसी दौरान एक अन्य वाहन पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर सोनपुर में रोक लिया.जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक उन पर हमला बोल कर जमकर पिटाई कर दी. 


मारपीट के दौरान उनके चीखने-चिल्लाने पर जब आसपास के लोग जुटने लगे, तब सभी अपराधी मौके से भाग निकले. स्‍थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.मारपीट में ‘छोटे लालू’ के नाम से मशहूर कृष्णा को हाथ में गंभीर चोट आई है, जिस वजह से उसके हाथ पर प्लास्टर चढ़ाना पड़ा है. 

मौके पर उपस्थित आरजेडी नेताओं ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के राहर दियारा से पूर्व छात्र अध्यक्ष सोनू के यहां से ऑफिस का उद्घाटन कर लौट रहे थे 
.छोटा लालू के नाम से प्रसिद्ध कृष्णा यादव पिता प्रदीप कुमार महनार के लावापुर के रहने वाले अपने एक साथी समसूल होदा के साथ बाइक से लौट रहे थे.रात्रि 9:10 बजे के करीब रास्ते में भाजपा का झंडा लगाए स्कार्पियो सवार लोगों ने उन दोनों के साथ मारपीट की. मारपीट के क्रम में समसूल हुदा को पेट में गंभीर चोट लगी है.वही छोटा लालू का हाथ फ्रैक्चर है एवं जबरा भी फ्रैक्चर है.छोटा लालू को आज कोलकाता जाना था संध्या ट्रेन से तीन लोगों के साथ बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए घायल छोटा लालू का फर्द बयान टाउन थाना में दर्ज हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, ‘छोटे लालू’ के ऊपर हमला करने वाले हमलावर 4 से 5 की संख्या में थे. हमलावरों ने डंडे और लात घूंसे से उनकी जमकर पिटाई की. जिसके चलते वह बेहोश हो गए.बाद में उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.कृष्णा यादव ने बताया कि उनको पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी.जिसकी सूचना उन्होंने दीघा थाने में दे रखी है. 

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि “हमलावरों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि यह लालू प्रसाद की आवाज में बोलता है, बीजेपी और सरकार के खिलाफ बोलता है. इसलिए इसको मारो.हमलावरों ने मारने की बात करते हुए पिटाई करना शुरू कर दिया.पिटाई मे मेरा हाथ टूट गया. 


आरजेडी के स्टार प्रचारक बने कृष्णा यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक कारणों से इस घटना को अंजाम दिया है.वे पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले थे कि इससे पहले उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. 

विदित हो कि कृष्‍णा यादव का नाम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राजद के स्‍टार प्रचारकों में शामिल है.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के मिमिक्री करने में माहिर कृष्णा यादव को मालूम नहीं था कि उसे एक दिन मिमिक्री करने पर उपहार के तौर पर जानलेवा हमला कर दिया जाएगा. 

इस बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से मुलाकात करके पूरे घटनाक्रम को साझा किया.इलाज के दौरान उनसे भेंट करने के लिए राजद नेताओं का तांता लगा रहा. राजद नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से हमलावरों की पहचान कर उनके विरुद्ध जल्‍द कार्रवाई की मांग की है.महुआ से राजद के विधायक डॉ. मुकेश रौशन एवं महनार से राजद की विधायक वीणा सिंह ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :