बिहार विधानसभा में भारी हंगामा ,हाथापाई की नौबत आई

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार विधानसभा में भारी हंगामा ,हाथापाई की नौबत आई

जनादेश संवाददाता 
पटना.बिहार विधानसभा में शनिवार को कोरोना जांच के आंकड़ों में गड़बड़ी और मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब की खेप मिलने के आरोपों को लेकर दो बार जमकर हंगामा मचा.भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य भिड़ गये. विपक्षी सदस्य वेल पहुंचे इसके बाद सत्ता पक्ष ने भी विरोध कर दिया. इसके बाद भारी हंगामा हुआ है. वेल में पहुंचने पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों में हाथापाई भी हुई है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि दोनों पक्ष आपस में उलझे हुए हैं. वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 3 बजे दिन तक स्थगित कर दी है. 

शून्यकाल के दौरान मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग  

विपक्षी विधायक वेल में आ गए. इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव मंत्री रामसूरत राय पर आरोप लगा रहे थे इसी दौरान उपमुख्‍यमंत्री ने अध्‍यक्ष से पहले से तय महत्‍वपूर्ण विषय पर ही चर्चा कराने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि यह विषय पहले से सूचीबद्ध नहीं है.सदन इस तरह से नहीं चल सकता. इस पर तेजस्‍वी यादव ने आपत्ति की और विपक्षी विधायक अपनी जगह से उठकर विरोध जताने लगे. इसके बाद अध्‍यक्ष ने दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्‍थगित कर दी. सदन से बाहर आकर विपक्षी सदस्‍य अध्यक्ष कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए. 


राजद सदस्य रेखा देवी की तरफ से शराब पर कार्य स्थगन प्रस्ताव 

राजद सदस्य रेखा देवी की तरफ से शराब पर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया.मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा देवी ने कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश कर चर्चा कराने का आग्रह किया. राजद विधायक के कार्यस्थगन को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पढ़ना चाहते थे. रेखा देवी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष पढ़ेंगे.विस अध्यक्ष ने इसकी अनुमति भी दे दी. लेकिन सत्ता पक्ष ने इस पर विरोध दर्ज किया.विरोध के बाद अंततः रेखा देवी ने कार्य स्थगन पढ़ा.इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. राजद के जिस विधायक ने सदन में शराबबंदी  को फेल बता कर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिय़ा उन पर ही शराब कानून को तोड़ने का केस दर्ज है. 

बिहार में शराबबंदी फेल है  

मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा देवी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से मांग किया कि बिहार में शराबबंदी फेल है और मंत्री ही शराब के कारोबार में लगे हैं.वैसे मंत्रियों पर कार्रवाई हो और सदन में इस पर चर्चा हो और सरकार इस पर जवाब दे. लेकिन जो विधायक शराबबंबदी को फेल बता रही थी वे ही शराब के धंधे में संलिप्त हैं.राजद विधायक रेखा देवी पर शराब अधिनियम में केस दर्ज है.खुद मसौढ़ी विधायक ने अपने शपथ पत्र में उल्लेख किया है. 

विधायक रेखा देवी पर शराब मामले में केस दर्ज 

मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा देवी पर शराब मामले में केस दर्ज है. खुद उन्होंने इसका उल्लेख किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र में इसका खुलासा किया है .रेखा देवी पर 2017 में धनरूआ थाने में शराब एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था. शपथ पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि धनरूआ थाना में कांड संख्या 356-2-17 दर्ज है। उसमें 30 ए और 45 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज है। विधायक पर मद्य निषेध अधिनियम का उल्लंघन का आरोप है. 

राजद विधायकों ने राजभवन मार्च किया 

मंत्री रामसूरत राय को लेकर बिहार में राजनीति ऊफान पर है. राजद इस मुद्दे को भुनाने में जुटी हुई है. राजद विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद विधायकों ने राजभवन मार्च किया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष की बातों को विधानसभा अध्यक्ष नहीं सुनते हैं. 


विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप  

तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जदयू और भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. वह तो यहां तक बोल गए कि सदन जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर हो गया है. वहां सही बातों को नहीं रखने दिया जा रहा है. साक्ष्य होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. देखें वीडियो तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सदन की पटल पर मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य रखने जा रहे थे, जिसे नहीं रखने दिया गया. मंत्री विधानसभा अध्यक्ष को डांटते हैं, उन्हें क्या करना है इसकी जानकारी देते हैं. 

विधानसभा में जमकर हंगामा 

इससे पहले भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दल रामसूरत की इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. विधानसभा में हंगामा करने के बाद राजद के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सामने बैठकर हंगामा करने लगे. काफी देर तक उनका प्रदर्शन चला. राजद विधायकों का कहना है कि उनकी बातों को सदन में नहीं सुना जाता है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर राजद विधायकों ने पक्षपात करने का भी आरोप लगाया. राजद विधायकों ने कहा कि मजबूरन वे लोग विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सामने बैठे हैं.  

विधानसभा में जमकर हंगामा 

शनिवार सुबह में तेजस्वी ने संवाददाता सम्मेलन करके कहा था कि विधानसभा में जमकर हंगामा है. लेकिन राजस्व मंत्री की जमीन से बरामद शराब के मामले पर सही से जांच होनी चाहिए. कोई कुछ भी दावा कर सकता है. अभी तक मंत्री रामसूरत राय का पक्ष सुना जा रहा था. लेकिन सच का पता दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही चल सकता है. वे निर्दोष हैं तो एग्रीमेंट पेपर पेश करें.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उस जमीन पर संचालित स्कूल के संस्थापक मंत्री रामसूरत राय हैं और व्यवस्थापक उनके भाई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्कूल मंत्री के पिता के नाम पर चल रहा था, इसलिए वे दावा नहीं कर सकते कि स्कूल से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि लीज पर किसी की जमीन लेकर कोई जमीन के मालिक के नाम पर स्कूल नहीं खोलता. इसलिए राजस्व मंत्री इससे बच नहीं सकते. 

आप संविधान के सबसे बड़े संरक्षक हैं 

बिहार के 40 वें महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि आप संविधान के सबसे बड़े संरक्षक हैं.अत: हम सभी बिहार विधानसभा सदस्य मांग करते हैं कि ऐसे गैर संवैधानिक सरकार जो भारतीय संविधान से इतर कार्य करती है को अविलम्ब बर्खास्त किया जाय. 
बिहार विधानसभा की वर्तमान बजट सत्र के दौरान अक्सर देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष माननीय मंत्रियों द्वारा बार-बार आसन्न को निर्देशित करने का प्रयास किया जा रहा है.सरकार के मंत्री ही आसन्न के आदेशों को अनसुना कर अपमान करते हैं साथ ही ऐसा भी देखा जाता है कि सरकार की तरफ से जो उत्तर प्राप्त हो रहे हैं वो मूल प्रश्न से इतर होने के साथ-साथ अप्रसांगिक गलत एवं उलझाव भरा होता है.कई बार जान-बूझकर उत्तर को काफी लम्बा और बोझिल बना दिया जाता है.विपक्ष के लोक महत्व के किसी भी बातों को नहीं सूना जाता है न ही सदन के सामने रखे जाने का अवसर दिया जाता है.विधानसभा में सरकार द्वारा संविधान की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है.महामहिम से कहा गया है कि आप संविधान के सबसे बड़े संरक्षक हैं.अत: हम सभी बिहार  
विधानसभा सदस्य मांग करते हैं कि ऐसे गैर संवैधानिक सरकार जो भारतीय संविधान से इतर कार्य करती है को अविलम्ब बर्खास्त किया जाय. तेजस्वी प्रसाद यादव सत्यदेव राम,गोपाल रविदास, अनिल कुमार सहनी,तेज प्रताप यादव,संतोष कुमार मित्र आदि हस्ताक्षर किये हैं. 

गेंद तेजस्वी के पाले में  

बिहार के मंत्री राम सूरत राय के भाई के स्कूल से अवैध शराब बरामद होने को लेकर शनिवार को राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ.विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंत्री राय का इस्तीफा मांगा.इस पर मंत्री राय ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी के पिता लालू यादव जेल में बंद हैं तो क्या वह इस्तीफा देंगे? दो दिनों का अवसर दिया गया है.शनिवार और रविवार को तेजस्वी क्षमा मांग ले नहीं तो मानहानि करने का मुकदमा ठोंक देंगे.गेंद तेजस्वी के पाले में है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :