हजारों नौजवान 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हजारों नौजवान 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे

आलोक कुमार 

पटना.राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय सभागार में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. बैठक में युवा राजद ने सर्वसम्मति से जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी थी.इसमें आंदोलन की प्रथम चरण में 8 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर धरना और द्वितीय चरण में 15 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया. 

तृतीय चरण में 23 मार्च को 25 हजार युवा विधानसभा का घेराव करेंगे.मुख्य अतिथि के रूप में राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब और संचालन युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने की.युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के खिलाफ युवा राजद द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से 25 हजार नौजवान भाग लेंगे. बैठक में युवा राजद के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे.बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य  शिक्षा, संविदाकर्मी, और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर युवा राजद का विधानसभा का घेराव होगा. 


बिहार विधानसभा का घेराव की तैयारी जोरशोर से 

जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के विरूद्ध युवा राजद द्वारा 23 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर आज राजद कार्यालय सभागार में युवा राजद के सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब एवं संचालन युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी उपस्थित थे. 

बैठक को संबोधित करते हुए जगदानन्द सिंह ने कहा कि युवा राजद, राजद की ताकत है, यह राजद महसूस करता है.23 मार्च का दिन ऐतिहासिक दिन है. डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती है, 23 मार्च संघर्ष का दिन है.उस दिन युवा राजद का विधानसभा का घेराव विधानसभा में बैठे फर्जी मुख्यमंत्री को मंहतोड़ जवाब देगा.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल के अन्दर हैं लेकिन लालू के विचारों वाले लोग बाहर हैं.यह ताकत 23 मार्च को दिखेगा.अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.पटना गांधी मैदान से 10 बजे दिन में निकलना है. 

पूर्व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का संघर्ष हीं नया बिहार बनाएगा और हमारी सरकार बनाने में बिहार के युवाओं का अहम भागीदारी होगी. 
वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब ने कहा कि 23 मार्च को युवा राजद का विधान सभा का घेराव इतिहास रचेगा.पूरे बिहार से 25 हजार से ज्यादा नौजवान विधानसभा घेराव में शामिल होंगे. विधान सभा घेराव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी जिला में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. बैठक में सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जिला से लेकर वार्ड स्तर तक सघन जनसम्पर्क अभियान चलाकर सरकार के जनविरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराएं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :