अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुनर हाट का शुभारंभ

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुनर हाट का शुभारंभ

आलोक कुमार 
श्योपुर.राजीव गांधी सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह एवं हुनर हाट का शुभारंभ हुआ. श्योपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजित किया गया.जिसमें आज प्रथम दिवस राजीव गांधी सभागार में हुनर हाट का शुभारंभ एवं महिला सम्मान समारोह तथा महिलाओं से जुड़े नियम अधिनियम पर चर्चा की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, कन्यापूजन एवं वृद्ध महिलाओं को शॉल एवं श्रीफल देकर किया गया. 

इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आरएम भगवती, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, विद्यासागर गौतम जिला समन्वयक ममता/यूनिसेफ, जनप्रतिनिधि श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रमा वैष्णव, श्रीमती अंजना मारवाडी, श्रीमती दुर्गेश नन्दनी, श्रीमती कविता आचार्य, श्रीमती संगीता अग्रवाल, सहायक संचालक ओबीसी कु. निकिता तामरे, सीएमओ नपा सुश्री मिनी अग्रवाल, पुलिस विभाग से श्रीमती साधना शर्मा, वृद्ध महिलाएं, सुपारवाईजर, महात्मा गांधी सेवा आश्रम से परियोजना समन्वयक श्री अमित कुमार, लोपा मुद्रा ,रामकुमार चौहान, हरिमोहन बैरवा, शाक्षी शर्मा, रामअवतार बरोदिया ,चाइल्ड लाइन से गौरव आचार्य, कुलदीप शर्मा  आगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी. 

जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं को अपने अधिकारो के लिए आगे आना होगा.इसके लिए उनको शिक्षित होना अनिवार्य है.साथ ही आज महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य करने में सहायक बन रही है और महिलाओं पोषण एवं स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए. 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आरएम भवगती ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं को विधिक जागरूकता एवं कानून के बारे में जानकारी दी. साथ ही महिलाओ को उनके अधिकारों एवं नियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. इसी प्रकार उन्होने बताया कि महिलाओं को कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सहायता कार्यालय से नि:शुल्क सहायता प्रदान करने की भी जानकारी प्रदान की. 

 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय ने कार्यक्रम में बताया कि अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है .इसी क्रम में आज प्रथम दिवस स्वम सहायता समूहों की महिलाओं एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद के स्टाॅल हुनर हाट के रूप में लगाये गये.साथ ही कार्यक्रम में आए प्रतिभागी एवं अन्य लोगों के द्वारा स्टाॅल से खरीदारी की गई.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :