बिना किसी अपराध के बीस साल जेल में काट दिए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिना किसी अपराध के बीस साल जेल में काट दिए

विनोद कुमार 
इनका नाम विष्णु तिवारी हैं,ललितपुर जनपद के थाना महरौली के गांव सिलावन के रहने वाले है ये पिछले 20 वर्ष से जेल में थे वो भी बिना किसी अपराध किए,जरा सोचिए कि कोई कैसे इतना बर्दाश्त कर सकता है,एक बेकसूर को 20 साल तक जेल में रखा गया,विष्णु जब जेल गए थे तब इनका हसता खेलता परिवार था जो अब बिखर चुका है,सब बिक गया इनका पर ये खुद को बेकसूर नही साबित कर पाए !  
पुलिस ने ऐसा खेल किया एक इनके साथ कि ये  निर्दोष होने के बाद भी 20 वर्ष तक जेल में रहने के लिए मजबूर हो गए. इसका खुलासा 20 वर्षों बाद न्यायपालिका कर सकी है.  विष्णु जब 26 वर्ष के थे तब इनके खिलाफ वर्ष 2000 में दुष्कर्म एवं एससी/एसटी एक्ट का फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ था. और तो और पुलिस की झूठी रिपोर्ट पर अदालत ने विष्णु को  आजीवन कारावास की सजा सुना दिया.   
विष्णु पांच भाइयों में चौथे नंबर के है, विष्णु को सजा होने के बाद वर्ष 2013 में उसके पिता रामसेवक की मौत हो गई. एक साल बाद ही उनकी मां भी चल बसीं. कुछ साल बाद बड़े भाई राम किशोर और दिनेश का भी निधन हो गया . पर विष्णु अपनो के बीच नही थे जब उनकी जरूरत उनके परिवार के जनों को सबसे ज्यादा थी . 
आर्थिक रूप से कमजोर विष्णु के पास अपनी पैरवी के लिए न रुपये थे और न ही कोई वकील. ऐसे में जेल प्रशासन ने उसकी ओर से अपील की व्यवस्था की. विधिक सेवा समिति की ओर से अधिवक्ता ने उसके मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की. इस पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने विष्णु की रिहाई का आदेश दिया. विष्णु को परवाने का इंतजार था. 03 मार्च 21 को तीसरे पहर परवाना पहुंचा. इस मामले में कोर्ट ने पाया कि बिष्णू तिवारी निर्दोष है उसे गलत तरीके से फंसा दिया है. 
आज भी कुछ ज्यादा  परिवर्तन नही हुआ है कई ऐसे मामले देखने मिल ही जाते है जिसमे पुलिस की भुमका 100% गलत ही रहती हैं .  
आज का ही ले लू तो एक 19 से 20 साल का लड़का जो अपने  परिवार का खर्च चलाने के लिए सिगरेट पान मसाला पानी का बोतल वगेरह बेचता है. 
मेरे पास आया और रो-रो कर अपनी आपबीती सुनने लगा जिसको सुनकर बहुत तकलीफ हुई और गुस्सा भी आया पर क्या कर सकते हैं, समय बदल चुका है पर जल्द ही समय बदलेगा , रात हुई है तो सवेरा जरूर होगा जैसे विष्णु तिवारी की जिंदगी में सवेरा हुआ है . विनोद कुमार की फेसबुक पोस्ट से 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :