कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूटर खींचकर विरोध किया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूटर खींचकर विरोध किया

पटना.इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.इसको विपक्ष के द्वारा मुद्दा बनाया जा रहा है. घर से साइकिल चलाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे.शनिवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रस्सी के सहारे सड़कों पर स्कूटर खींच कर अपना विरोध दर्ज करवाया.राजधानी के कारगिल चौक पर जाकर पीएम मोदी का पुतला फूंका. 

हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. आम से खास तक सभी बढ़े हुए दामों के चलते परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.  

पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले आज ने कारगिल चौक गांधी मैदान पटना में रसोई गैस,पेट्रोल तथा डीजल के आसमान छूती कीमतों के खिलाफ आज पटना  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। 

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रवि रंजन ने कहा कि रसोई गैस के बजट से आम आदमी परेशान हैं.डीजल के दामों  में वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों की आवक प्रभावित हो रही है.जिसके कारण रोजमर्रा के सब्जियों एवं अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम रोजाना बढ़ रहा है.पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि ने आम आदमी का बजट बिगाड़ा है.जिस बढ़ती मंहगाई से आम लोग परेशान हैं.मंहगाई से एक तरफ देश की जनता परेशान है तो दूसरी ओर किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.बढ़े हुए डीजल के दाम से एवं बिजली के दर की बढ़ोतरी से किसानों को फसलों की पटवन में काफी परेशानी हो रही है.एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं तो दूसरी ओर  बढ़े हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों से किसानों के रोजमर्रा की खर्च से बेहाल हैं. 

उन्होंने कहा कि जून 2014 में कच्चे तेल की कीमत 93 डालर प्रति बैरल थी,तब पेट्रोल 71रूपये और डीजल 52 रूपये प्रति लीटर मिल रहा था.आज कच्चे तेल की कीमत 63 डालर प्रति बैरल है,फिर भी पेट्रोल 100 के आस-पास है.हवाई जहाज के यात्रा में तीस प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है एवं ट्रेन का पेसेंजर किराया दुगुना हो गया है.प्लेटफार्म टिकट में पांच गुणा वृद्धि की गयी है.केंद्र एवं बिहार सरकार देश की जनता कोरोना के साथ-साथ रोजाना बढ़ती मंहगाई से जूझ रही जनता पर ध्यान देते हुए गैस,पेट्रोल एवं डीजल के दामों को वापस लेने पर विचार करना चाहिए. 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह,इबरार रजा, जिला महासचिव प्रकाश गुप्ता,सुदय शर्मा,नीरज कुमार,कमलेश पाण्डेय,सचिव जावेद इकबाल,साहिल कुमार,प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव,राजीव मेहता,दीपक शर्मा, शमीम अख्तर,हेमंत चतुर्वेदी,राजेश यादव,चंदन चंद्रवंशी,हेमंत कुमार,मंटू कुमार, जयकिशन के अलावे बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे. 

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक और वर्ष 2020 से पूरे प्रदेश की जनता कोरोना महामारी की मार झेल रही है.वहीं दूसरी ओर 2021 की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है.कांग्रेस ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई से आम जनता बुरी तरह त्रस्त हो गई हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :