कामेडियन श्याम रंगीला से भी डर लगता है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कामेडियन श्याम रंगीला से भी डर लगता है

श्रीगंगानगर.चर्चाओं में रहते हैं श्याम रंगीला.लाजवाब कॉमेडियन और मिमिक्री गज़ब की करते हैं. ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. की ही मिमिक्री करके श्याम रंगीला की ख़ासी पहचान भी बनी है. लेकिन अब रंगीला पर मुकदमे की तैयारी हो रही है. दरअसल रंगीला ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक सटायर वीडियो बनाया. इसमें वो मोदी के ही अंदाज में बोल रहे हैं और कीमतों पर तंज कस रहे हैं.  

अपने मिमिक्री में श्याम रंगीला कहते हैं...मेरे प्यारे देशवासियों,राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है.यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रूपए की छू गयी.भाइयों-बहनों,आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई थी,जो पेट्रोल को उसकी कीमत दिलवा पाए.पेट्रोल को उसका हक   हक हमने दिलवाया है...इन्हीं शब्दों के साथ मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वीडियो शूट करके साइकिल उठाकर चल दिये.श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.लेकिन यह वीडियो अब रंगीला के लिए परेशानी पैदा करने लगा है. 

उन्होंने वीडियो राजस्थान में श्रीगंगानगर के एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया था. इधर वीडियो वायरल हुआ, उधर पंप के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने थाने में परिवाद देकर श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली. “कंपनी को ऐसी क्या तकलीफ हो गई, जो संचालक को तेल नहीं भेज रही है? मैंने ऐसा क्या बोला है, जिससे कंपनी की भावना को ठेस पहुंची है? ऐसी कौन सी मजबूरी है, जो उनको माफी नहीं कार्यवाही चाहिए? चलिए कर लीजिए कार्यवाही.” 


अख़बार के मुताबिक- श्याम रंगीला ने वीडियो श्रीगंगानगर नगर शहर में हनुमानगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट तेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर शूट किया था. प्राइवेट तेल कंपनी के दवाब में आकर पंप संचालक ने श्याम रंगीला के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. कंपनी ने पंप संचालक से ये भी कहा है कि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पंप की पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रोक दी जाएगी. 

पंप संचालक सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पत्रकार बन कर मुझे फोन किया था. उसने कहा कि फ़ोटो लेने हैं. फिर 17 फरवरी की शाम 5:30 से 6 बजे के बीच कुछ लोग बाइक पर आए. इस समय पंप पर भीड़ अधिक होती है इसलिए किसी को ध्यान नहीं रहा कि पंप पर वीडियो बनाया गया है. इस संबंध में हमने कंपनी से माफ़ी मांग ली है. पंप पर काम करने वाले दोनो कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. 


वहीं कॉमेडियन श्याम रंगीला ने मामले पर कहा है कि वीडियो बनाने का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि वीडियो से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो माफ़ी मांगने के लिए तैयार हूं. उन्होंने दायर परिवाद पर कहा कि मैंने श्रीगंगानगर में बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर वीडियो बनाया था, ताकि सरकार कुछ राहत दे. परिवाद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कुछ सोचेंगे. 

इससे पहले श्याम रंगीला ने 16 फरवरी को वो वीडियो ट्वीट किए थे, जिसे लेकर उन पर मुकदमे की तैयारी चल रही है. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था- “मित्रों आपदा में अवसर तलाशें. गिलास आधा भरा देखें. पेट्रोल की क़ीमतें भी अच्छी हैं, अगर मेरी नज़र से देखें.  इस पर कुमार अशोक कहते हैं कि अब अपनी रंगीलापन थोड़ी कम करो, कुछ देश और सरकार के बारे में भी रासलीला करो.हमारी सरकार ने तो बहूत से लोकप्रिय काम किये है.जो 70 साल क्या कभी हुआ ही नहीं. वैसे तो तुम समझदार हो, पप्पू तो हो नही... 

अश्विनी पालीवाल जी का कहना है कि मोदी सरकार ने काफी बेहतर काम किये हैं , लेकिन उन कामों का गाजे बाजे के साथ पूरी सरकार, पार्टी और मीडिया का एक वर्ग भरपूर प्रचार कर रहे हैं.लेकिन सरकार का हर कार्य सही हो या सबके लिए सही हो यह संभव नहीं.इसीलिए रंगीला कलाकार का महत्व बढ़ जाता है जो सरकार की कमियों को बता सकें. 

आवाज़ दबाने के चक्कर में उनका मामला उलझ गया और देश भर के समर्थन को देख अंत में मामला अपने आप सुलझ गया,देश में ट्रेंड कराने के लिए आपका धन्यवाद.आपने दिखा दिया की इस तरह श्याम रंगीला या किसी की भी आवाज़ का दबाया गया तो देश ऐसा होने नहीं देगा और बेकफूट पर आना पड़ेगा. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :