बाढ़ की जगह पर घर बसा दिए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बाढ़ की जगह पर घर बसा दिए

आलोक कुमार  

पटना.बिहार सरकार ने पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित दीघा बिन्द टोली के कमजोर वर्ग के साथ न्याय नहीं किया है.विस्थापितों को हरेक साल बाढ़ आने वाली जगह पर पुनर्वासित कर दी.जहां पर बसाने के पांच साल के बाद भी वासगीत पर्चा देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी.तब दीघा विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव चौरसिया साथ थे. 

विधायक डॉ संजीव चौरसिया की उपस्थिति में दीघा बिंद टोली से कुर्जी दियारा क्षेत्र में बसाने की प्रक्रिया शुरू की गयी.कुर्जी मोड़ से होकर गंग स्थली में जाकर पूरब दिशा में गंगा के गर्भ में कमजोर वर्ग के लोगों को बसाया गया.जहां पर हरेक साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है.वहां पर बालू भरकर बसाया गया.जो नाकाफी होने पर अधिकारियों से विधायक चौरसिया ने अधिकारियों से कहा कि कम से कम पांच फुट ऊंचा करें.पर अधिकारी सुने नहीं. 

अधिकारियों पर भूत सवार था किसी तरह से दीघा से लोगों को हटाना 

बिहार सरकार और पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सरकार ने सैकड़ों साल से दीघा बिंद टोली से उखाड़कर कुर्जी दियारा में लाकर गंगा नदी के गोद में डाल दिया. 2016 में अधिकारियों ने आननफानन में बिजली की व्यवस्था कर दी.दीघा से कुर्जी तक समान लाने की व्यवस्था ट्रेक्टर से कर दी.पांच-छह चापाकल लगा दिये.तीन जगहों पर शौचालय और स्नानगृह बना डाले.छह माह के अंदर वासगीत पर्चा देने का भरोसा दिया. 

कुर्जी मोड़ न्यू बिन्द टोली नाम रखा 

कामचलाऊं व्यवस्था करके कुर्जी दियारा से अधिकारी चले गये.यहां के लोगों ने कुर्जी दियारा क्षेत्र का नामकरण कुर्जी मोड़ न्यू बिन्द टोली रखा.जो पटना 800010 में पड़ता है.बता दें कि यह ऐरिया पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 सी में पड़ता है.जहां से लोग आए हैं वह दीघा बिंद टोली है जो नकटा दियारा पंचायत में पड़ता है.इस पंचायत के दो वार्ड कुर्जी मोड़ न्यू बिन्द टोली में पड़ता है. 

अधिकारियों के बाद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू राय काम आया 

कुर्जी मोड़ न्यू बिन्द टोली से अधिकारियों के चले जाने के बाद पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी के प्रतिनिधि पप्पू राय काम आए.हरेक साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाने से बिंद टोली में बालू भरवा दिये है.चापाकल खराब होने से परेशानी झेलने वालों राहत पहुंचाने के लिए दो जगहों पर बोरिंग करवा दिये.शौचालय रहने के बावजूद लोग खुले आकाश के नीचे शौचक्रिया करते हैं.वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू राय ने कोरोना काल में किसी को कोरोना होने नहीं दिया.एक हजार लोगों के बीच में खाघ सामग्री वितरित किया. 


कुर्जी मोड़ न्यू बिंद टोली के लोग मंत्री से मिले  

कुर्जी मोड़ न्यू बिंद टोली के लोग मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी से मिले.अपनी समस्याओं को मंत्री जी के सामने रखे. इस बिंद टोली गांव के अंदर क्या होना चाहिए.इसके ऊपर गहन रूप से विचार तथा बातचीत की गयी.मंत्री जी से मिलकर हमलोग काफी खुश हुए.माननीय श्री मुकेश साहनी जी ने हम सब को गांव के बारे में आश्वासन दिए हैं कि आप लोग का काम जल्द से जल्द किया जाएगा.इस बाबत मंत्री  
मुकेश साहनी जी ने कहा कि आज मंत्रालय में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ तथा सबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए निर्देश दिया. https://t.co/3ufc3qveLI 



अब सन ऑफ मल्लाह से मंत्री बने मुकेश साहनी साथ-साथ है 

आज 14 /02 /2021 को कुर्जी मोड़ न्यू बिंद टोली में मीटिंग की गयी. मीटिंग का विषय था कि हम लोग पहले दीघा बिन्द टोली पटना 11में रहते थे और वहां रेल प्रोजेक्ट के कारण हम लोगों को बिहार सरकार और रेलवे सरकार ने मिलकर वहां से उखाड़ फेंका और कुर्जी में आकर गंगा नदी के गोद में डाल दिया और हम लोग 2016 में कुर्जी मोड़ आ गए. हर साल हम लोग बाढ़ से डूबते हैं और बांध पर रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं. नाव से यात्रा करना पड़ता है हर इमरजेंसी में बहुत दिक्कत होती है.नाव के सहारे हम लोग जिंदगी जीते हैं और त्रिपाल के सहारे हम लोग बांध पर  जीवन व्यतीत करते हैं. हमलोग को अभी तक जमीन का कागज नहीं मिल पाया है.अभी तक 5 साल हो गया.हम लोगों को एक पर्चा भी नहीं दिया गया. 

मीटिंग में मंत्री से मिलने की जानकारी दी गयी 

हमलोग एक हफ्ता पहले मत्स्य एव पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी जी से बातचीत किए और बातचीत के विषय में हम लोग ने अपने जमीन के मुद्दे को रखा. आदरणीय मुकेश साहनी जी ने हमलोगों को बताये कि आप लोगों के पास जितना कागज और खतियान दस्तावेज, नक्शा है सब लेकर आइए. मंत्री ने कहा कि आपलोगों के लिए कुछ करते हैं.और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आपलोगों के लिए हम लड़ेंगे और मांग करेंगे. आपके हक -अधिकार के लिए हम जरूर प्रयास करेंगे.पूरे गांव पर पूरा विश्वास है कि आप व हम लोग दलदल से निकालकर ऊंची स्थान के लिए जगह -जमीन का व्यवस्था कर पायेंगे .

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :