बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया

आलोक कुमार

बाढ़.बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर भी गोली चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. ताजा मामला पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां अपराधियों ने जीआरपी के सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर जख्मी कर दिया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्व के लोग ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले से हाथापाई कर रहे थे.पुलिस वालों के चिल्लाने पर जब जीआरपी के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार उनके ओर दौड़े तो अपराधियों ने अपने नजदीक आता देख विपिन कुमार पर गोली चला दी.गोली लगते ही वह गिर पड़े और अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जीआरपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से उन्हें तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है.

इधर घटना के बाद से ही बाढ़ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

इस घटना से आहत होकर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी भी विरोधियों की तरह बोलने लगी हैं.इसके बाद घटना को लेकर एक बार फिर से विरोधी नेताओं के साथ-साथ सत्ता पक्ष ने बिहार में बढ़े क्राइम पर चिंता जताई है.बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मतलब डिप्टी सीएम भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर से खुश नहीं है.उन्होंने कहा कि की पूरे मामले की जांच की जाएगी .साथ ही आगे बिहार में इस तरह की घटना ना घटे इस पर ध्यान दिया जाएगा.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :