'आजादी पत्र' जारी किया तेज प्रताप ने

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

'आजादी पत्र' जारी किया तेज प्रताप ने

पटना.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत लगातार बिगड़ रही है.ऐसे में उन्हें रांची एम्स से दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया. इस बीच उनकी रिहाई को लेकर मांग उठने लगी है.ऐसे में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 'आजादी पत्र' जारी किया.साथ ही, अपने पिता को रिहा करने की मांग राष्ट्रपति से की.उन्होंने बिहार के लोगों से भी इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया.बता दें कि राजद सुप्रीमों के बड़े बेटे हैं तेज प्रताप यादव.बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी हैं तेज प्रताप यादव थे.इस समय विधायक हैं.वे समय-समय पर सोशल मीडिया में नया लुक देते रहे हैं. पिछले      दिनों कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने आधी रात को कृष्ण बन गए थे.इस दौरान उन्होंने बांसुरी भी बजाई.सावन में भगवान शिव का रूप धारण कर पटना के एक मंदिर में पूजा अर्चना की थी.ऐसे ही सरस्वती पूजा के मौके पर भी तेज प्रताप अलग रंग में नजर आए थे.  मकर संक्रांति के दिन तेज प्रताप यादव ने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया था तो उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जलेबियां तलते हुए तस्वीर खूब वायरल हुई थी.महाभारत के प्रसंग से संबंधित तस्वीर लगाई थी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण, अर्जुन को गीता का उपदेश देते नजर आ रहे हैं.

बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान भी लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव कई अंदाज में दिख चुके हैं. वो हसनपुर में ट्रैक्टर चलाते दिखे थे. चुनाव प्रचार के दौरान तेजप्रताप साइकिल चलाते हुए वोटर्स के बीच पहुंचे थे. चुनाव परिणाम के बाद भी तेजप्रताप का ध्यान करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. अब लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के राधे लुक की Instagram पर खूब चर्चा हो रही है.

इतना करने के बाद तेज प्रताप यादव श्रवण पुत्र की भूमिका में आ गये हैं.अपने सजायाफ्ता पिता लालू प्रसाद के पक्ष में 'आजादी पत्र' जारी किया.समानता की लड़ाई को जीतकर “लड़ाका लालू” कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर आज़ादी पत्र मुहीम की शुरुआत किया.उसने सभी को मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है.

इस बीच आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम शुरू की है. इसके तहत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को रिहा किए जाने की मांग की है.जानकारी के मुताबिक, राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया.इसमें उन्होंने लिखा, 'जिसने हमें ताकत दिया आज वक्त है उनके लिए ताकत बनने का. आइए, एक मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें. गरीबों के मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव के लिए एक पत्र आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं.' 

तेज प्रताप कहते हैं पॉलिटिकल स्टंट के लिए केंद्र सरकार ने हमारे पिता को बंधक बना रखा है और आज लालू यादव के साथ भेदभाव कर रही है. आज उनका एक बेटा उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा हो गया है और इस अभियान के तहत कुल 2 लाख आजद पत्र राष्ट्रपति को लालू यादव की रिहाई के लिए सौंपे जाएंगे. आजद पत्र लिखने का यह अभियान तबतक चलेगा, जब तक लालू यादव जेल से बाहर न आ जाए'.

राजद विधायक एवं छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव ने राजद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स अस्पताल में काफी अस्वस्थ होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जीवनपर्यन्त गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों तथा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए संघर्षरत हैं.गरीबों की आवाज को बंद करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है.

उन्होंने बिहार और देश की जनता से अपील किया है कि अपने नेता लालू यादव को कारावास से आजाद करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को पत्र लिखकर डाक द्वारा लाखों-लाख की संख्या में भेजा जाये.संवाददाता सम्मेलन में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब भी उपस्थित थे.


तेज प्रताप के अभियान के तहत प्रदेश भर से ‘आज़ादी पत्र’ के जरिये राष्ट्रपति से लालू यादव को रिहा करने की मांग की जाएगी. पटना RJD दफ़्तर में इस अभियान को शुरू करते हुए खुद तेज प्रताप ने भी राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर आज तक बंधक बनाकर रखा गया. इस केस में जितने लोग थे सबको बेल मिल गई, लेकिन मेरे पिता को बंधक बनाकर रखा गया जिन्होंने गरीब की आवाज बनने का काम किया.

तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पिता कई दिनों से बीमार हैं, फिर भी जेल में रखा गया है. एक बेटा होने के नाते मैंने संकल्प लिया है कि लालू यादव की बात जन जन तक पहुंचाना है. चाहे मेरी जान चली जाए लेकिन जब तक हमें सफलता नहीं मिल जाती, ये अभियान जारी रहेगा.

तेज प्रताप ने लालू यादव की तुलना महात्मा गांधी, भगत सिंह से करते हुए कहा कि वह भारत के रत्न हैं. ये चिट्ठी अखिलेश यादव को भी भेजी है, प्रियंका गांधी समेत देश के तमाम दूसरे नेताओं तक भी वो ये चिट्ठी भिजवाएंगे. तेज प्रताप यादव 27 जनवरी को दिल्ली जाएंगा और राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें सारी चिट्ठियां सौंपेंगे.



बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. उनको रांची के रिम्स से शनिवार को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण बताया जा रहा है जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. 



इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों. हम तो पहले भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे, लेकिन उनको देखने वाले ने मेरे बारे में क्या क्या कह दिया था. तब से हमने भी कहा कि अब हम अखबार से ही जानकारी ले लेंगे. अब तो अखबार से ही जानकारी मिल जाती है.'



 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :