राष्ट्रीय महासचिव बने श्याम रजक

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राष्ट्रीय महासचिव बने श्याम रजक

आलोक कुमार 

पटना. जब श्याम रजक राजद और जदयू में थे,तब उनको मंत्री बनाकर सम्मानित किया जाता था.राजद से जदयू में जाने से श्याम रजक का महत्व बढ़ गया था.जब वहां महत्वहीन होने लगे तब जदयू से मोहभंग कर राजद में घर वापसी कर गये.राजद सत्ता में नहीं है तो उनको पार्टी में पद देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.

बताया गया कि महज 11 दिनों में ही श्याम रजक का राजद में प्रमोशन हो गया. पार्टी ने पहले उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था और जब इस बात को लेकर जदयू ने तंज कसा तब लालू यादव ने सोमवार को श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया. खुद श्याम रजक ने भी इसकी पुष्टि की है.

पूर्व मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में आने के बाद से ही लगातार पार्टी संगठन में एक्टिव दिख रहे है. आज से करीब 11 दिन पहले श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसे लेकर जदयू नेताओं ने तंज कसा था कि राजद में जाते ही श्याम रजक का डिमोशन हो गया, क्योंकि जदयू में श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक ने जदयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन कर लिया था. फुलवारी शरीफ से एक बार फिर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन यह सीट महागठबंधन में माले के खाते में चली गई. जिसके कारण श्याम रजक का टिकट कट गया.

जनवरी महीने के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय जनता दल ने श्याम रजक समेत तीन लोगों को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था. जिसे लेकर जदयू नेताओं ने निशाना साधा था. सोमवार को लालू यादव ने श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है. जिसे पार्टी की भूल सुधार मानी जा रही है.

विधानसभा चुनाव में राजद जिन 69 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी, उसकी समीक्षा को लेकर जो कमेटी बनाई गई है. उस कमेटी की जिम्मेदारी भी श्याम रजक को दी गई है. जदयू में रहते हुए श्याम रजक कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं. श्याम रजक ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है. उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.


राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के निर्देशानुसार पूर्व मंत्री श्याम रजक को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.इनके मनोनयन का पत्र जारी कर दिया गया है.


इनके मनोनयन पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक श्री तेज प्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद डा मीसा भारती ने खुशी का इजहार किया और कहा कि श्याम रजक को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने से पार्टी मजबूत होगी.

राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद श्याम रजक जी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निराला यादव, फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, भाई अरूण कुमार, निर्भय अम्बेदकर, संजय यादव, प्रमोद राम राजद के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद एवं संटू यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :