संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के दस्ता का स्वागत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के दस्ता का स्वागत

आलोक कुमार

नौबतपुर (पटना).किसान विरोधी तीनों कृषि कानून रद करने के सवाल पर उड़ीसा के भुवनेश्वर से चल कर दिल्ली जाने वाले उड़ीसा के संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के दस्ता का सोमवार को नौबतपुर (पटना) पहुंचा.संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के दस्ता का सोमवार को नौबतपुर (पटना) पहुंचा.किसान समर्थन में निकली किसान यात्रा में शामिल यात्रियों का और नेतृत्वकर्ता अक्षय कुमार जी का नौबतपुर में पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया.इस अवसर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) के फुलवारी विधानसभा सीट से विजयी विधायक के गोपाल रविदास और विधानसभा सीट की विजयी विधायक राष्‍ट्रीय जनता दल से रेखा देवी रहे.दोनों महागठबंधन के विधायक हैं.दोनों विधायकों ने किसान यात्रियों को बताया कि 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बना रहे हैं.बिहार के लोग शमिल होंगे.लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

इस अवसर पर एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि एकता परिषद बिहार की ओर से पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड में उड़ीसा से चले किसान यात्रा का स्वागत किया गया.पटना प्रदीप प्रियदर्शी, मंजू डुंगडुंग,अरवल गणेश दास, संगीता देवी, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, बिहटा आदि जगहों से हजारों की संख्या में किसान आंदोलन के समर्थक मौजूद रहे.बाबूलाल चौहान,राजकुमार,नरेश मांझी

 सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और एकता परिषद के कैडर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.किसान यात्रा के नेतृत्वकर्ता अक्षय कुमार जी इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए भारत सरकार द्वारा थोपे गए किसी कानून बिल को रद्द करने की मांग की और इस यात्रा को भरपूर समर्थन देने का अनुरोध किया.इसके बाद आरा (भोजपुर) संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के दस्ता का सोमवार को ही भोजपुर पहुंचा.लगभग 500 किसानों का जत्था बंगाल, झारखंड, बिहार के पटना नौबतपुर होते हुए दोपहर एक बजे आरा पहुंचा. 


भोजपुर में भाकपा-माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, आइसा-इनौस, ऐपवा सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं ने जगह-जगह स्वागत किया.आरा के तपेश्व सिंह इंदु महिला कॉलेज में स्वागत किया गया.जहां अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राजू यादव, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, जिला सचिव रंजन कुमार, इनौस जिला सचिव शिवप्रकाश रंजन, ऐपवा नेत्री शोभा मंडल, दिलराज प्रीतम, प्रशुराम सिंह, चंदन कुमार, अमित बंटी, हरिनाथ राम, रामानुज, अजय गांधी, राजेंद्र यादव, दीना जी, गोपाल प्रसाद, अभय कुशवाहा, सुरेश पासवान, जसम के सुनील कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. 


जवाहर टोला में भाकपा-माले वार्ड कमिटी द्वारा भी स्वागत किया गया.जहां पर भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य संतोष सहर, वार्ड पार्षद सत्यदेव राम, अमित कुमार बंटी, पवन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.आरा से जत्था के साथ ही भाकपा माले के नेताओं की टीम जगदीशपुर तक गई, जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राजू यादव, भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य संतोष सहर, आदि कर रहे थे. जत्थे का भव्य स्वागत तपेश्वर इंदु महाविद्यालय में भोजपुर के किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किया गया.कार्यक्रम के प्रारंभ में इप्टा के कलाकारों ने'तुम किसानों को सड़कों पे ले आये हो..'प्रस्तुत किया. संचालन करते हुए लोक नायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान के महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की धरती पर उड़ीसा के किसानों का स्वागत है.उन्होंने कहा कि वर्तमान किसान संघर्ष का मुख्य मुद्दा है कि खेती-किसानी के लिए बाजार चाहिए या बाजार के लिए खेती चाहिए.भारत का किसान अपनी शर्तों पर बाजार चलाना चाहता है.

पूर्व विधान पार्षद डा. अजय सिंह ने कहा कि भोजपुर की धरती संघर्ष की धरती रही है और हम उड़ीसा और भारत के किसानों के साथ खड़े रहेंगे.जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के अशोक मानव ने कहा कि बिहार के किसान उड़ीसा के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली में 26 जनवरी को लड़ने को तैयार हैं.

 किसान जत्था के नेतृत्वकर्ता अक्षय कुमार ने कहा कि यह सरकार देश को बरगलाना चाहती है कि यह आन्दोलन सिर्फ पंजाब, और हरियाणा के किसानों का है.इसी झूठ का पर्दाफाश करने के लिए हम उड़ीसा से चलकर बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के किसानों का जत्था साथ लेकर दिल्ली पहुंचेंगे.किसान विरोधी कृषि कानूनों को खत्म होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. जत्था नायक हिमांशु तिवारी और पत्रकार दिनेश जी ने भोजपुर के किसानों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए किसान संघर्ष के अगले दौर में भोजपुर वासियों को शामिल होने का आह्वान किया. जयप्रकाश स्मारक संस्थान के महासचिव सुशील कुमार ने वीर कुंवर सिंह का पताका जत्था नायक अक्षय कुमार को समर्पित करते हुए उड़ीसा के किसानों को जगदीशपुर के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शमीम आरवी, अठपा के मुखिया बिजय सिंह, रघुबर चन्द्रवंशी, राजेन्द्र मनियारा, प्रह्लाद सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, अमित बंटी, दिलराज प्रीतम, राजू यादव, योगेन्द्र सिंह, अंजनी शर्मा सुनील चौधरी आदि शामिल थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :