लक्ष्मण ने कहा वैक्सीन से कोई दिक्कत नहीं आई

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लक्ष्मण ने कहा वैक्सीन से कोई दिक्कत नहीं आई

आलोक कुमार

गया.कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ आयुक्त मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक बरबड़े द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में किया गया.आयुक्त मगध प्रमंडल, गया द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बनाये गये कोविड-19 सत्र स्थल का शुभारंभ/ उद्घाटन फीता काटकर किया गया.इसके उपरांत उन्होंने टीकाकरण के लिए बनाये गये वेटिंग हॉल का उद्घाटन के दीप प्रज्वलन कर किया. 

 कोविड-19 टीकाकरण के कार्य के प्रथम दिन जिले के सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर कुल 775 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया.टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा कर्मियों तथा आमजनों में काफी उत्साह देखा गया.जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया लगभग सभी ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक समस्या नहीं हुई. उनलोगों ने कहा कि कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा के लिए टीकाकरण आवश्यक है और सभी लोग अपने आप को काफी भाग्यशाली एवं  गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जिन्हें प्रथम फेज के प्रथम दिन में टिका दिया जा रहा है.आमजन में भी टीकाकरण का बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है कि उन्हें यह टीका कब तक लगेगा?

          आयुक्त ने टीका लेने वाले तथा टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन किया.टीकाकरण का शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात एएनएमसीएच में आज प्रथम टीका लेने वाले अस्पताल के सफाई कर्मी श्री लक्ष्मण कुमार को आयुक्त ने शुभकामना देते हुए कहा कि पुनः 28 दिनों के बाद अगला टीका आपको लगाया जाएगा, जिसके लिए आपको मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी. श्री लक्ष्मण कुमार सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :