डिंपल यादव का जन्म दिन मनाया गया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

डिंपल यादव का जन्म दिन मनाया गया

लखनऊ .महिला सशक्तीकरण की प्रतीक और कन्नौज से पूर्व सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में सादगी के साथ उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. बड़ी संख्या में आई महिलाओं, पार्टी नेताओं तथा संत समाज के लोगों ने श्रीमती डिम्पल यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा जीवन में सफलता एवं यशस्वी होने की शुभकामनाएं दी. कन्नौज से आए पृथ्वीनाथ सपेरा ने बीन की धुन से अभिनंदन किया तो कई लोगों ने बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की विशिष्ट उपस्थिति रही.

    लखनऊ और प्रदेश के अन्य जनपदों में भी डिम्पल जी के जन्मदिन पर कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया. खासतौर पर इस बात का स्मरण किया गया कि डिम्पल जी की प्रेरणा से ही वूमेन पावर लाइन 1090 स्थापित हुई थी. महिलाओं के बीच डिम्पल जी की लोकप्रियता की मिसाल कायम हुई है. केक काट कर तथा गरीबों को कम्बल-वस्त्र तथा फल-भोजन बांट कर श्रीमती डिम्पल यादव के दीर्घ जीवन की कामना की गई.

    सुश्री पूजा यादव, महानगर अध्यक्ष महिला सभा वाराणसी, ने श्रीमती डिम्पल यादव जी को बाबा काशी विश्वनाथ जी का प्रसाद, चंदन व मां अन्नपूर्णा की चुन्नी, उनका धान एवं पशमीना का अंगवस्त्र  भेंट किया. श्री अखिलेश यादव को उन्होंने रूद्राक्ष की माला भेंट की. महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अपर्णा जैन एवं डाॅ0 नीतेन्द्र सिंह यादव कानपुर ने गरीबों के लिए दो दर्जन साइकिलें भेंट की. कानपुर के महंत हरिओम शुक्ला जी उर्फ हरिदास महाराज जी ने भी आशीर्वाद देते हुए डिम्पल जी को जीवन में असीम सफलता की शुभ कामना की.

    इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें 351 सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करना है. इसके लिए बूथ स्तर पर पूरी मुस्तैदी से जुटना होगा. श्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है. इसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक होगी. भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना है. भाजपा जनता को गुमराह करने की साजिश बतौर राजनीतिक हथियार इस्तेमाल करती है. वैक्सीन का प्रचार भी ऐसे किया जा रहा है जैसे भाजपा की वैक्सीन बनी है. कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची दुरूस्त कराने और छूटे हुए नाम जुड़वाने पर विशेष ध्यान दिए जाने का आग्रह किया गया.

    वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों के लिए भाजपा राज सर्वाधिक निराशापूर्ण रहा है. इनके साथ दुष्कर्म की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं थम नहीं रही हैं. चारों ओर हताशा तथा कुण्ठा का वातावरण है. भाजपा संरक्षित अपराधियों का धंधा बेखौफ चल रहा है. ‘ठोक दो, राम नाम सत्य कर दो!‘ का नारा लगाने वाले मुख्यमंत्री जी विफल हो चुके हैं. अब उनके राम राज से जनता त्रस्त है. किसान आंदोलन पर है और नौजवान बेरोजगारी की यंत्रणा झेल रहे है.

    इस अवसर पर सर्व राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री,  अन्नू टण्डन पूर्व सांसद, संग्राम सिंह एवं वीरेन्द्र सिंह विधायक, अरविन्द कुमार सिंह एवं राजेश यादव एमएलसी, केके श्रीवास्तव पूर्व प्रवक्ता, जूही सिंह प्रवक्ता ने भी डिम्पल यादव का अभिनंदन किया.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :