हर जनपद में युवा घेरा कार्यक्रम

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हर जनपद में युवा घेरा कार्यक्रम

लखनऊ .समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती को प्रदेश के हर जनपद में युवा घेरा कार्यक्रम के रूप में मनाने का आव्हान किया है. स्वामी विवेकानंद ऐसे संत थे जिन्होंने अध्यात्म को सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ा था. उनके राष्ट्रवाद में गरीबों, वंचितों के प्रति त्याग, सेवा और समर्पण को प्राथमिकता थी. उन्होंने विश्व को भारतीय ज्ञान, संस्कृति एवं गौरव का बोध कराया.

अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर घेरा बनाकर युवाओं से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा होगी. इन चर्चाओं पर छात्रों-नौजवानों की सक्रिय भागीदारी होगी. हर जनपद में समाजवादी पार्टी छात्रों-नौजवानों से सम्बंधित मुद्दों पर सार्वजनिक परिचर्चा और संगोष्ठियों का आयोजन करेगी. समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी युवा घेरा कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करेंगे.

 आज नौजवानों के सामने मंहगी होती शिक्षा और रोजगार बड़ी समस्या हैं. जहां नौजवान सरकारी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनका उत्पीड़न शुरू हो जाता है. उन पर तमाम आरोप लगते हैं, फर्जी मुकदमों में फंसाया जाता है. युवाओं-छात्रों का भविष्य बिगाड़ने के लिए उन पर एनएसए भी लगा दिया जाता है. नौजवानों की जिंदगी के सामने आज अंधेरा छाया हुआ है. भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते रोटी-रोजगार के अवसर कम हुए है.

       भाजपा सत्ता में नौजवानों को हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ आई थी. उसके हर वादे की तरह यह वादा भी हवा हवाई साबित हुआ है. प्रदेश में पूंजीनिवेश आया नहीं, नए उद्योग लगे नहीं, इच्छुक निवेशकर्ताओं को भी सरकार से उपेक्षा मिली और लाकडाउन में तो तमाम फैक्ट्रियां भी बंद हो गई. व्यापार चौपट हो गया. बड़े पैमाने पर श्रमिकों का पलायन हुआ. नौकरियों में छंटनी हुई. बेरोजगारी पर कहीं रोक नहीं लगी सरकारी विभागों में रिक्तियां होने के बावजूद भर्तियां रूकी हुई है. परेशान हाल नौजवानों ने निराशा में आत्महत्याएं की हैं समाजवादी सरकार में कौशल प्रशिक्षण के साथ जो रोजगार के अवसर सृजित किए गए थे भाजपा राज में उन्हें भी बंद कर दिया गया. नौकरियों के अवसर घटते जा रहे हैं. निजीकरण ने तमाम विभागों में युवा कर्मचारियों के सामने अनिश्चितता के हालात पैदा कर दिए हैं. युवाओं को योग्यता के अनुसार काम नहीं मिल पा रहा है.

       भाजपा राज में सबसे ज्यादा असुरक्षित है बहन-बेटियां जिनके साथ दुष्कर्म के काण्ड बढ़ते जा रहे हैं. छोटी-छोटी मासूम बच्चियां तक हैवानियत का शिकार बनाई जा रही हैं. महिलाओं का रास्ता चलना मुश्किल हो गया है. कानून व्यवस्था चौपट है. समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए जो यूपी डायल 100 नं0 और 1050 वूमेन पावर लाइन सेवाएं शुरू की थी उन्हें बर्बाद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री जी का रोम्यों स्क्वाड कहीं नज़र नहीं आता है.

      शिक्षा के क्षेत्र में तो आरएसएस के जरिए राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते घोर अव्यवस्था के हालात पैदा हो गए है. नए नेतृत्व की नर्सरी छात्र संघो के चुनावों पर रोक लगी है. शिक्षा संस्थानों में एक खास विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है. शिक्षा संस्थाओं में अंधाधुंध फीस बढ़ाई जा रही है. शिक्षा व्यवस्था इतनी मंहगी कर दी गई है कि सामान्य वेतन भोगी अच्छे संस्थान में अपने बच्चे को पढ़ा ही नहीं सकता है. शिक्षा व्यवस्था से रोजगार नहीं जुड़ने से छात्र-छात्राएं निराशा में जीने को विवश हैं.

      कोरोना संकट में शिक्षा संस्थानों में बंदी की वजह से आनलाइन शिक्षा प्रारम्भ करने का खूब समां बांधा गया है लेकिन सच यह है कि इससे पढ़ाई कम, दिक्कतें ज्यादा बढ़ी है. स्मार्टफोन अथवा कम्प्यूटर के बिना यह पढ़ाई सम्भव नहीं, गांवों में नेट की समस्या के अलावा शिक्षण कार्य में भी असुविधा होती है. गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के लिए तो इस पढ़ाई में दिक्कत ही दिक्कत है. शिक्षा संस्थाओं में वाईफाई सुविधाएं भी नहीं दी गई.

       समाजवादी पार्टी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को सार्थक बनाने के लिए युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. देश का युवा नेतृत्व ही कल के भारत का भाग्य निर्धारित करेगा. युवा ही क्रांति और परिवर्तन का वाहक रहा है. समाजवादी पार्टी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने को प्राथमिकता देती रही है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :