भाजपा ने तो श्मशान घाट को भी नहीं छोड़ा -अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा ने तो श्मशान घाट को भी नहीं छोड़ा -अखिलेश यादव

लखनऊ .समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा लूट, हत्या की घटनाएं व्यापारियों के साथ हुई है. कोई कार्रवाई नहीं हुई. लाकडाउन में कारखाने प्रतिष्ठान बंद रहे फिर भी उन्हें बिजली का बिल देना पड़ रहा है. भाजपा दोहरे चरित्र की पार्टी है जो सबको बेईमान समझती है. नोटबंदी ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. वह अब व्यापार में एकाधिकार करने की साजिश में लगी है. एक वर्ष में ही राज्य के साथ भाजपा के भाग्य का निर्णय हो जाएगा. व्यापारी चुनाव में भाजपा को असली वैक्सीन लगाएंगे.

 अखिलेश यादव आज पार्टी मुख्यालय में लखनऊ में आयोजित समाजवादी व्यापार सभा उप्र की राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.  संजय गर्ग ने अध्यक्षता और संचालन महासचिव  अभिमन्यु गुप्ता ने किया. राष्ट्रीय सचिव  राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा पम्मी जैन एमएलसी भी इस अवसर पर मौजूद थे.

अखिलेश यादव ने प्रदेश में व्यापारियों को नववर्ष की शुभकामना दी और उनका अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि किसानों, व्यापारियों का भरोसा भाजपा पर नहीं है. 20 लाख करोड़ के घोषित पैकेज में व्यापारियों को क्या मिला? किसान और व्यापारी दोनों एक दूसरे पर निर्भर है. इनके संयुक्त प्रयास से ही आर्थिक तरक्की होना सम्भव होगी. डिजीटल व्यवस्था में छोटा व्यापारी खत्म हो जाएगा. भाजपा किसी का दुःख दर्द नहीं समझती है. वह भ्रष्टाचार की जननी हो गई हैं. भाजपा चंद बड़े कारपोरेट की पक्षधर है.

 अखिलेश यादव ने घोषणा की कि समाजवादी सरकार बनने पर व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन किया जाएगा. व्यापारी सुरक्षा बीमा राशि बीस लाख रूपये करेंगे. व्यापारियों का डाटा बनाएंगे तथा उन्हें डायल 100 से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए थे. व्यापारियों किसानों की सहूलियत के लिए मंडिया स्थापित की थी जिन्हें भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया. समाजवादी सरकार में ही चुंगी समाप्त की गई थी और इंस्पेक्टर राज समाप्त हुआ था. समाजवादी पार्टी किसानों, व्यापारियों के हितों का संरक्षण करती रही है.

    संगठन की बैठक में व्यापारियों ने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों को धोखा दिया है. तमाम वादों के बावजूद भाजपा ने व्यापारी समाज के हित में कुछ नहीं किया. व्यापारियों की चुप्पी से भाजपा सरकार बेलगाम हो गई है. उसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. भाजपा की अमानवीय सरकार है. अब व्यापारी मौन नहीं बैठेंगे, भाजपा का घमण्ड तोड़ेंगे. व्यापारी नेताओं का यह भी कहना था कि व्यापारी समाज को राजनीतिक ताकत की जरूरत है. उन्हें यह ताकत समाजवादी पार्टी ही दे सकती है. समाजवादी व्यवस्था में ही व्यापारी समाज के साथ न्याय हो सकता है.

    व्यापारी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि श्री अखिलेश यादव जी ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास किया और व्यापारी समाज को संरक्षण दिया था. भाजपा से उम्मीद टूटी है, अखिलेश जी पर ही भरोसा है. आईटी हब, अस्पताल और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया था. उनके समय ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और मेट्रो रेल चली. अखिलेश जी के मुख्यमंत्री बनने पर व्यापारियों को सम्मान-सुरक्षा मिलेगी. व्यापारी समाज का उद्धार अखिलेश जी के मुख्यमंत्री बनने पर होगा. तभी सम्मान मिलेगा, छोटे माध्यम व्यापारी का हित होगा.

    व्यापारियों ने विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली. पार्टी के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखेंगे और पार्टी अध्यक्ष के निर्देशों का अक्षरशः पालन होगा. उन्होंने कहा कि शहर के हर बाजार में समाजवादी पार्टी की उपस्थिति को सुनिश्चित करेंगे. वे एक वर्ष दिनरात समाजवादी सरकार बनाने में लगा देंगे. व्यापारी एकजुट रहेंगे.

    व्यापारी सभा की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में  अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के मुरादनगर में शमशान घाट पर छत गिरने से हुई मौतों पर कहा कि भाजपा ने शमसान का पुराना रिश्ता है. उसने उसके पैसे को भी लूट लिया. श्मसान घाट में भी भ्रष्टाचार कर दिया. वहां हुई मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. सरकार ने पूरी छत बालू की बनवाई. 25 मौतों पर 2 लाख रूपये की मदद क्या होती है, सरकार को प्रत्येक मृतक आश्रित परिवार को 50-50 लाख रूपये की मदद देनी चाहिए.

    श्री यादव ने कहा कि भाजपा इवेंट मैनेजमेंट करती है. दिखावटी काम करती है. उसने अभी तक जो भी फैसले किए हैं उससे जनता को नुकसान हुए हैं. नौजवानों को रोजगार मिला होता तो तमाम युवा आत्महत्या नहीं करते.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रत्येक गरीब को समाजवादी सरकार ने 500 रूपये मासिक दिया था उसे ही भाजपा 6 हजार वार्षिक बताकर भटका रही है. लाकडाउन पीरियड में पलायन के दौरान मृतको के परिवारों को समाजवादी पार्टी ने एक-एक लाख रूपये की मदद की थी जबकि भाजपा सरकार ने किसी की सुध नहीं ली.

    आज समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में सर्वश्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव प्रेसीडेंट स्माल इण्डस्ट्रीज ऐण्ड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीमा), पवन मनोचा मण्डल प्रभारी, अरविन्द श्रीवास्तव उपाध्यक्षगण, पवन गुप्ता, अजय सूद, प्रदीप जायसवाल एवं अंशुल गुप्ता कोषाध्यक्ष, रामकिशोर अग्रवाल, शकील खां तथा राम ज्ञान गुप्त सहित राज्य भर के सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए. श्री अखिलेश यादव को व्यापार सभा का प्रतीक चिह्न (लोगो) तथा अन्य उपहार भेंट किए गए.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :