यह स्वदेशी वैक्सीन है,पर कारगर कितनी ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

यह स्वदेशी वैक्सीन है,पर कारगर कितनी ?

आलोक कुमार

पटना.पिछला साल कोरोना संकट के नाम रहा. इस साल की शुरुआत गुड न्यूज और कोरोना संक्रमण से उबरने के साथ हुई है. भारत में नए साल के दूसरे दिन एक और अच्छी खबर सामने आई है.कोविशील्ड के बाद अब सीडीएससीओ पैनल ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है.यह स्वदेशी वैक्सीन है, इसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है.इससे पहले कमेटी ने ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी.

भारत में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. बिहार में राजधानी पटना के साथ जमुई और बेतिया में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. देश के हर राज्य में दो-दो शहरों में ड्राई रन आयोजित किया गया. बिहार के तीन जिले को चुना गया.राजधानी के फुलवारी शरीफ अस्पताल में ड्राई रन हुआ. मॉक ड्रिल के दौरान लगभग 100 स्वास्थ्यकर्मियों पर वैक्सीनेशन किया गया. पहले उनका रजिस्ट्रेशन हुआ.फिर टीका लेने वालों को 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया.इसके लिए ऑब्जर्वेशन कक्ष भी बनाए गए हैं.इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी राज्यों में वैक्सीनेशन के मॉक ड्रिल को प्रमुखता से लिया गया है.


दानापुर अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को वैक्सीन का ट्रायल रन शुरू हो गया.इसकी शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया. यह ट्रायल रन पटना के तीन जगहों पर किया जा गया. इसमें फुलवारीशरीफ, दानापुर और शास्त्रीनगर शामिल हैं. शास्त्रीनगर में अनिता कुमारी नामक ए.एन.एम.से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी मांगी तो उक्त ए.एन.एम.ने सटीक जानकारी दे दी. 



प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल है.हमारे पास जब वैक्सीन आ जाएगी तब किस-किस तरह की मुश्किल आ सकती हैं, इसके जरिए हम पता लगा सकेंगे.


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार के हर जिले के लिए हमने तैयारी की है. हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ इस चुनौती को ले रही है.बिहार में वैक्सीन आने के पहले हमारे स्वास्थ्य कर्मी को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले स्वास्थ्य कर्मियों को और उसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. पहले फेज में उन्हें वैक्सीनेशन में शामिल होने के बाद ही दूसरे फेज में आम लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा.

 पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी द्वारा ड्राई रन का जायजा लिया गया.उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के मद्देनजर जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ड्राई रन.कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की कार्रवाई आगामी दिनों में किया जाना है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो, इस हेतु सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है.इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले के तीन स्वास्थ्य केन्द्रों (1) अर्बन पीएचसी, उतरवारी पोखरा, बेतिया (2) पीएचसी, चनपटिया एवं (3) पीएचसी, मझौलिया में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन के मद्देनजर ड्राई रन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन कैसे होगा, वैक्सीनेशन के लिए आने वालों का वेरिफिकेशन कैसे होगा, जिन्हें टीका लगेगा, उनके बारे में जानकारी कैसे इकट्ठा होगी, कोविड एप का इस्तेमाल कैसे होगा, वैक्सीन की स्टोरेज, लाॅजिस्टिक, इलेक्ट्रिसिटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि का पूर्वाभ्यास किया गया। इस कार्य में संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों, डाॅक्टरों, नर्सेंज एवं अन्य कर्मियों ने सफलतापूर्वक माॅक ड्रिल किया.


वैक्सीनेशन प्रक्रिया के पूर्वाभ्यास के क्रम में निबंधित व्यक्तियों (जिनको वैक्सीन दी जानी है) की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद उनके हाथों को अच्छे तरीके से सैनेटाइज किया गया तथा कोविड एप पर अपडेशन के उपरांत उन्हें डमी वैक्सीन देने की प्रक्रिया की गयी.इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों का अच्छी तरीके से सैनेटाइजेशन, वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों के लिए वेटिंग हाॅल, कोविड एप पर अपडेशन हेतु अलग काउंटर, वैक्सीनेशन के लिए अलग कक्ष, ऑबजरवेशन रूम, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं, पूर्णरूप से प्रशिक्षित डाॅक्टर्स, कर्मी सहित आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी.


जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उतरवारी पोखरा, बेतिया में आयोजित ड्राई रन का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों, डाॅक्टर्स, कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.उन्होंने कहा कि एक्चुअल वैक्सीनेशन के दौरान सभी को सचेत रहना होगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा.निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रक्रिया वैक्सीन लेने वालों के डाॅक्यमेंट जांच की कार्रवाई, सैनेटाइजेशन, कोविड पोर्टल पर अपडेशन, वैक्सीनेशन, ऑबजरवेशन रूम, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता आदि की विधिवत जांच की गयी.

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के पश्चात संतोष व्यक्त किया गया तथा एक्चुअल वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने तथा मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन कार्य सफलतापर्वूक सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.इस अवसर पर सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, डाॅक्टर्स आदि उपस्थित रहे.

जमुई के बहुद्देशीय स्कूल, जमुई, प्लस टू स्कूल, जमुई और ऑक्सफोर्ड स्कूल, जमुई में पूर्वाभ्यास किया गया. इसके लिए इन अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी सुविधाओं से युक्त टीकाकरण केंद्र (इम्यूनाइजेशन बूथ) बनाए गए.


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कोरोना को हराकर घर लौट आए हैं. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत नौ मरीजों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वही एम्स में एडमिट कोरोना संक्रमित दो मरीजों की जान चली गयी. जिनमें दानापुर भट्ठा रोड वार्ड नंबर एक निवासी 70 वर्षीय हीरामणि देवी और पाठकटोली जहानाबाद निवासी 65 वर्षिय नरेंद्र कुमार शामिल हैं. वहीं 13 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं, जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.


घर लौटते ही पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आपलोगों का दुआ का असर है कि मैं स्वस्थ होकर घर लौट आया हूं. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को कहा कि मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं.कहा कि एक उम्र होती है लोगों की और मैं उस पड़ाव पर हूं.पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी आवास पर मांझी का स्वागत किया.

बता दें बीते 4 दिन पहले यह अफवाह उड़ी थी कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हालत काफी बिगड़ गई है. उन्हें आॅक्सीजन पर रखा गया है.फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के कारण सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है.इस खबर का मांझी ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खंडन किया और कहा कि कौन मेरी सेहत के बारे में गलत सूचना फैला रहा है.मैं तो पूरी तरह ठीक हूं.सुबह-शाम योग-व्यायाम कर रहा हूं.मेरी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.इसके चौथे दिन शनिवार को वे एम्स से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :