निकालें तिरंगा यात्रा- दें किसानों का साथ’

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

निकालें तिरंगा यात्रा- दें किसानों का साथ’

पटना.कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस एक्टिव मोड पर आई है.प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश भर में पार्टी के स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक लेवल पर आज एक साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी, साथ ही जिला और ब्लॉक कार्यालयों पर पार्टी का झंडा फहराने के साथ ही कांग्रेस नेताओं के योगदान और उनके बलिदान को भी याद किया जाएगा.

‘आज के दिन यानी की 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है. राजधानी पटना में भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहें. 

स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में जमा हुए और पार्टी संगठन को मजबूत और एकजुट रखने की शपथ ली. इसके साथ ही थोड़ी देर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमण्डल दल के नेता अजित शर्मा के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर तिरंगा मार्च भी निकाला गया. तिरंगा मार्च में नेताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की. 

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'देश हित की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है. आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं. जय हिंद!' वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत ख़राब रहने की वजह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं और वहां उन्होंने झंडा फहराया. कांग्रेस पार्टी ने PCC से अनुरोध किया है कि वह राज्य और जिला मुख्यालयों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाएं और पदाधिकारी, सांसद, विधायक इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोमवार को अपना 136 वां स्थापना दिवस मनाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों ने पार्टी की राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करें और युवाओं के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया अभियान ‘सेल्फी विद तिरंगा’  चलाएं. पार्टी ने इस दौरान कोरोनवायरस महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी जारी किए हैं.




पार्टी ने बयान में आगे कहा है कि इस दौरान तिरंगा यात्रा और इस तरह के ही नए अभियान आयोजित किए जा सकते हैं. पार्टी ने निर्देश दिया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना होगा. कांग्रेस पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने की बात भी कही है.

मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही दिल्ली की सीमाओं पर कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में है. पार्टी केंद्र सरकार से लगातार मांग कर रही है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और किसानों की मांगों को पूरा किया जाए. ऐसे में पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है कि वो प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करें.

हालांकि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह इस दौरान विदेश यात्रा पर होंगे. पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को इस बात की पुष्टि की है. सुरजेवाला ने बताया, “राहुल गांधी वर्तमान में एक छोटी व्यक्तिगत यात्रा पर हैं.”


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :